दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम गूगल वेब स्टोरी की सम्पूर्ण जानकारी हासिल करने वाले है गूगल वेब स्टोरी से सम्बंधित सारे सवालो जवाब हल करेंगे की वेब स्टोरी क्या है , यह किस प्रकार कार्य करती है , कैसे बनाई जाती है , किस तरह का कंटेंट चाहिए , कैसे हम गूगल वेब स्टोरी का सेटअप कर सकते है फिर हम भी इस आज के ऑनलाइन के जमाने में पैसे कमा सकते है क्योकि ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे सरल और आसान तरीके है क्योकि यह हमारी कमाई का एक महत्वपूर्ण भाग बना हुआ है इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे ही लोग अलग – अलग तरीकों से पैसे कमा रहे हैं और इस नये और शानदार फिल्ड में गूगल वेब स्टोरीज़ का भी एक अच्छा योगदान है हमारे इस आज के आर्टिकल में हम गूगल वेब स्टोरीज़ के बारे में विस्तार से जानेंगे और इसके माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमाने के सारे तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी लेंगे ।
गूगल वेब स्टोरीज़ क्या है?
गूगल वेब स्टोरीज़ गूगल का एक ऐसा फ़ीचर है बहुत ही कम समय और कम कंटेंट में एक इंटरेक्टिव तथा अमेजिंग स्टोरी तैयार कर सकते है और यह फॉर्मेट यूजर को शॉर्ट रूप में तस्वीरों, वीडियों और टेक्स्ट के माध्यम से अच्छी जानकारी दी जा सकती है इसका उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को रोचक और महत्वपूर्ण समय बिताने का मौका भी मिलता है गूगल वेब स्टोरीज़ के माध्यम से हम अपने ब्रांड और अपने विचारों को यूजर तक आसानी से तथा के अलग – अलग तरीकों से पहुँचा सकते हैं ।
गूगल वेब स्टोरी को आसान भाषा में समझा जाय तो इसका मतलब है की स्टेटस लगाना जिस प्रकार हम अपने मोबाइल के इंस्टाग्राम , व्हाट्सऐप और फेसबुक पर स्टोरी पोस्ट करते है उसी प्रकार अपने वेबसाइट पर भी वेब स्टोरी पोस्ट कर सकते है ।
गूगल वेब स्टोरी के फीचर्स :-
गूगल वेब स्टोरीज़ का एक शानदार और अद्वितीय फीचर्स दिया है क्योकि गूगल भी समय – समय पर कुछ नया अपडेट लाते रहता है जो यूजर को आकर्षित कर सके इस बार का भी कुछ ऐसा ही है जो यूजर और क्रिएटर के लिए अच्छा साबित हुआ कुछ फ़ीचर निचे बताये गये है जिनका यूज करके हम अपनी वेब स्टोरीज क्रिएट कर सकते है जो इस प्रकार है –
इमेज़ और शॉर्ट वीडियो के साथ वेब स्टोरीज बनाना :- हम इस गूगल के नए प्लान यानि वेब स्टोरीज़ को बनाने या क्रिएट करने के इमेज़ और शॉर्ट विडिओ का उपयोग करके एक शानदार वेब स्टोरी बना सकते है ।
टेक्स्ट और एनिमेशन द्वारा वेब स्टोरीज बनाना :- हम अपनी गूगल वेब स्टोरी बनाने में एनिमेशन की सहायता ले सकते है और एनिमेशन पर टेक्स्ट लगा कर वेब स्टोरी को और भी अच्छा लुक दे सकते है क्योंकि टेक्स्ट की सहायता से हम वेब स्टोरी में न्यूज़ या अन्य कोई इनफार्मेशन आसानी बता सकते है ।
गूगल वेब स्टोरीज़ के फ़ीचर को इस प्रकार से तैयार किया गया जैसे हम सोशल मिडिया यूज करते है जैसे व्हाट्सएप में स्टट्स लगाते है , जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर स्टोरी सेट करते है जैसे स्टोरी में एक – एक करके स्लाइड आगे बढ़ती है इसी प्रकार वेब स्टोरी के स्लाइड वर्क करते है क्योकि गूगल ने भी सोशल मिडिया के बढ़ते नेटवर्क देखते हुए गूगल वेब स्टोरीज़ की शुरआत की गई ।
गूगल वेब स्टोरीज़ कैसे बनाये :-
दोस्तों गूगल वेब स्टोरी बनाने के लिए सबसे पहले हमें गूगल वेब स्टोरीज़ का पूरा सेटअप करना पड़ेगा –
- गूगल वेब स्टोरीज़ की शुरआत करने से पहले हमें यह डिसाइड करना है की हम किस टाइटल या किस विषय पर गूगल वेब स्टोरी बनाना चाहते है तो हमें कोई एक विषय सेलेक्ट करना है ।
- टाईटल सेलेक्ट करने के बाद हमें होस्टिंग और डोमेन की आवश्यकता होगी तो एक अच्छी कंपनी की होस्टिंग खरीदकर तथा होस्टिंग के साथ – साथ हमें डोमेन भी फ्री मिल जायेगा ।
- होस्टिंग और डोमेन लेने के बाद हमें वेब डेवेलोपमेंट की आवश्यकता होगी मतलब वर्डप्रेस पर पर हमें एक वेबसाइट बनानी है ।
- वर्डप्रेस की सहायता से हम एक अच्छी थीम चुनकर शानदार डिजाइन में एक वेबसाइट बना लेंगे क्योकि वर्डप्रेस में हमें अच्छी थीम मिल जाएगी जिसे हमारी वेबसाइट एक आकर्षित लुक प्रदान कर सकते है ।
- फिर अपनी वेबसाइट गूगल कंसोल में लॉगिन करके अपनी वेबसाइट को पब्लिस करना है और अन्य सोशल अकाउंट के साथ जोड़ कर प्रचार भी करना है जिसे हमें अच्छे व्यू मिल सके ।
वर्डप्रेस में गूगल वेब स्टोरीज़ कैसे बनाये :-
ऑनलाइन के रूप में पैसे कमाने के लिए यह एक अच्छी शुरुआत है की हम गूगल वेब स्टोरीज़ के अपनी वेबसाइट को सेटअप करना क्योकि गूगल वेब स्टोरीज़ के लिए वर्डप्रेस डाइरेक्ट पल्गइन प्रोवाइड करता हैं जिससे हम आसानी से वेब स्टोरी क्रिएट कर सकते है वेब स्टोरीज़ बनाने के जरुरी स्टेप जो इस प्रकार है :-
- सबसे पहले वर्डप्रेस के डेशबोर्ड में गूगल वेब स्टोरीज़ नाम की पल्गइन सर्च करे इसके बाद इसे इनस्टॉल करे और एक्टिव भी कर दे ।
- फिर आपको गूगल वेब स्टोरीज़ पल्गइन के डेशबोर्ड के लेफ्ट साइड में स्टोरी क्रिएट करने का ऑप्शन मिलेगा वही से हमें स्टोरीज़ बना सकते है ।
- इसके बाद आप न्यू क्रिएट वेब स्टोरी पर क्लिक करके नयी स्टोरी बना लेना है और उसे पब्लिस कर देना है ।
वेब स्टोरीज़ तैयार करना :-
एक बार जब हमारा अकाउंट हो जाये तो वेब स्टोरीज़ तैयार कर सकते हैं वैसे वर्डप्रेस के वेब स्टोरी प्लगइन गूगल वेब स्टोरीज़ तैयार करने के सारे ऑप्शन वही मिल जाते है हमारे कार्य को सुविधाजनक तरीके से प्रदर्शित करने की अनुमति देता है यहाँ पर हम अपनी फ़ोटो, वीडियो, और टेक्स्ट एडिट करने , अपडेट करने गुड लुकिंग बनाने के सारे स्टेप आसानी से मिल जाते है फिर भी अगर हमें कुछ अलग से ऐड करना हो तो इंटरनेट पर बहुत सारे अन्य एप्लिकेशन है जैसे Picsart , Canvas , PixelLab ऐसे एप्लिकेशन की सहायता से हाँ वेब स्टोरी के लिए टेक्स्ट के साथ इमेज , वीडियो , एनिमेशन बना या जोड़ सकते हैं ।
गूगल वेब स्टोरीज़ बनाने के कुछ टिप्स :-
कीवर्ड रिसर्च करे :- दोस्तों गूगल वेब स्टोरी को बनाने के अलावा उसे टॉप रैंक पर लाने के लिए और अच्छा ट्राफिक प्राप्त करने के लिए हमें कीवर्ड का भी विशेष ध्यान रखना पड़ेगा इसीलिए अपनी वेब स्टोरी क्रिएट करने से पहले जिस भी टॉपिक पर आपको गूगल वेब स्टोरीज़ बनानी है उस कीवर्ड या टॉपिक का अच्छे से रिसर्च करने के बाद ही उस टॉपिक पर स्टोरी बनाइयेगा और आपको बता दे की कीवर्ड रिसर्च के लिए कुछ टूल्स उपलब्ध है जिनका उपयोग करके हम आसानी से कीवर्ड रिसर्च कर सकते है वो टूल्स यह है – Google Keyword Planner , SEMrush , ahrefs
ट्रेंडिंग टॉपिक पर वेब स्टोरीज़ बनाये :- ट्रेंडिंग टॉपिक से मेरा मतलब है की हाल ही में जो टॉपिक या कीवर्ड जो काफी चर्चा में चल रहा हो या फिर ऐसे टॉपिक जिन्हे गूगल में सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया हो इस प्रकार के टॉपिक पर गूगल वेब स्टोरी बनाने से ट्राफिक अच्छा मिलेगा ट्रेंडिंग टॉपिक को सर्च करने के लिए आप Google Trends , chatgpt , Microsoft Bing
इमेज , वीडियो और एनिमेशन की क्वालिटी :- इमेज , वीडियो और एनीमेशन जो भी अपनी वेब स्टोरी में यूज़ करते है उनकी क्वालिटी अच्छी या हाई होनी चाहिए ऐसा ना हो की क्वालिटी काम होने की वजह से स्टोरी ख़राब लगे या इमेजेज फट जाये जिसे हमारी वेब स्टोरी के यूजर का इम्प्रेशन ख़राब हो सकता है और इसके अलावा जो कंटेंट वेब स्टोरी में यूज किया जा रहा है वो कॉपीराइट फ्री भी होना चाहिए ।
वेब स्टोरी की स्लाइड और एसईओ :- वेब स्टोरीज़ बनाते समय विशेष कर स्लाइड का ध्यान रखे की कम से कम 6 से 7 स्लाइड होनी चाहिए और ज्यादा में 11 से 12 स्लाइड का यूज करना है इनसे कम या ज्यादा होने पर हमारी वेब स्टोरी को गूगल प्रमोट भी नहीं करेगा और यूजर भी बिना देखे स्किप कर देंगे तथा अपनी वेब स्टोरी में एसईओ का भी ध्यान रखे गूगल वेब स्टोरीज को पूर्ण रूप से एसईओ के अनुसार ही क्रिएट करे टाइटल , ऑल्ट टेक्स्ट , इमेज के टाइप इन सब का अच्छे से यूज करना है ।
ब्लॉग पोस्ट रेगुलर करे :- वेब स्टोरीज़ के साथ – साथ जो आपने ब्लॉग की वेब साइट बनाई है उस पर रेगुलर ब्लॉग पोस्ट करते रहिये ब्लॉग पोस्ट को छोड़कर केवल वेब स्टोरी ही मत डालना क्योकि ऐसा करने से हमारी वेब स्टोरी की रैंक के साथ – साथ व्यू भी गिरने की ज्यादा सम्भावना रहती है ।
गूगल वेब स्टोरीज़ के लिए नियम :-
गूगल के द्वारा गूगल वेब स्टोरी बनाने के लिए कुछ नियम और गाइडलाइन भी जारी की गई है जिसका पालन करना भी बहुत जरुरी है क्योकि हमें गूगल वेब स्टोरीज़ बनाते समय इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है नहीं तो हमारी गूगल वेब स्टोरी कुछ ऐरर या इन्सु आ सकते है जिससे वेब स्टोरी पर रैंक और व्यू में बुरा प्रभाव पड़ सकता है नियम इस प्रकार है –
1 | सबसे पहले यूनिक वेब स्टोरीज़ बनाइये जिसमे कम से कम 5 – 7 स्लाइड होना जरुरी है क्योंकि यह अनिवार्य है । |
2 | गूगल वेब स्टोरीज़ में जो भी इमेज , वीडियो या एनिमेशन यूज कर रहे हो इन सब की क्वालिटी हाई रखे और लेंथ भी बराबर रखे । |
3 | हमेशा इस बात का ध्यान रखे की अपनी गूगल वेब स्टोरी में कही से भी कंटेंट कॉफी करके नहीं बनाना है हर बार कंटेंट अपना खुद बनाकर लगाना है नहीं तो कॉफीराइट की स्ट्राइक आ सकती है । |
4 | गूगल वेब स्टोरी में कैरेक्टर की लेंथ की बात करे तो एक पेज में लगभग 150 से 280 कैरेक्टर का ही इस्तेमाल करे इसे ज्यादा नहीं करना है । |
5 | गूगल वेब स्टोरी को पूरा बनाना है और वेब स्टोरी में टाइटल व डिस्क्रिप्शन अवश्य लिखना है । |
6 | पोस्टर इमेज के साथ -साथ लोगो भी जरूर लगाए । |
गूगल वेब स्टोरीज़ से पैसे कमाने के तरीके :-
दोस्तों ऑनलाइन के जरिये पैसे कमाने में गूगल वेब स्टोरीज़ भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि गूगल वेब स्टोरी से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जिनकी सहायता से आप आसानी से पैसे कमा सकते हो तो जानते उन तरीको के बारे में –
गूगल ऐडसेंस की सहायता से पैसे कमाना :-
गूगल वेब स्टोरीज़ की सहायता से पैसे कमाने के लिए गूगल ऐडसेंस एक अच्छा माध्यम हो सकता है। आप अपनी कहानियों , इमेज और वीडियो में विज्ञापन लगा कर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए हमें गूगल एडसेंस का अकाउंट बनाना है और उसे ब्लॉग के जरिये एप्रूवल करना होगा इसके बाद अपनी वेब स्टोरी के स्लाइड में ऐड को सेट करना है जैसे जैसे हमारी वब स्टोरी और ऐड पर व्यू आएंगे उसके बाद हमें रेवन्यू आता रहेगा ।
व्यक्तिगत ब्रांडिंग और प्रमोशन के द्वारा :-
गूगल वेब स्टोरीज़ एक बहुत अच्छा तरीका हो सकता है व्यक्तिगत ब्रांडिंग और प्रमोशन करने के लिए क्योंकि गूगल वेब स्टोरीज़ में हमें फुल स्क्रीन कॉन्टेंट की सुविधा मिलती है चाहे वो विडियो , इमेज या एनिमेशन किसी भी फॉर्मेट में बनाना हो वो भी आसानी से बनाया जा सकता है और इसके साथ – साथ हम आकर्षक डिजाइन , अलग इफेक्ट्स और इंटरैक्टिव तरीके से अपनी प्रमोशन के स्लाइड व ग्राफिक को पब्लिस कर सकते हैं और यह हमारे टारगेटेड यूजर तक पहुंचने का एक आकर्षित करने का एक महत्वपूर्ण तरीका हो सकता है ।
एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा :-
दोस्तों गूगल वेब स्टोरीज़ के माध्यम से एफ़िलिएट मार्केटिंग भी करके अच्छा पैसा कमा सकते हो और यह भी है की यह पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका भी हो सकता है मार्केट में बहुत सारी कम्पनियाँ है जो अपने प्रोडेक्ट की मार्केटिंग और प्रोडेक्ट सेल करवाने के लिए ऑफर करती है जिनके साथ मिलकर हम किसी भी प्रोडेक्ट की मार्केटिंग अपने वेब स्टोरी के जरिये कर सकते है ।
एफ़िलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले हमें उस प्रोडेक्ट से सम्बंधित एक वेब स्टोरी बनानी होगी जैसे हम किसी मोबाईल की मार्केटिंग कर रहे है तो हमें मोबाईल पर एक वेब स्टोरी क्रिएट करनी है उस वेब स्टोरी में मोबाईल के बारे में सारी खूबियां बताएंगे तथा साथ -साथ एफ़िलिएट की लिंक भी शेयर कर देंगे इस प्रकार हम किसी प्रोडक्ट की एफ़िलिएट मार्केटिंग कर सकते है यकीन मानिये दोस्तों अगर हम सही और अच्छे तरीके से एफ़िलिएट मार्केटिंग कर लेते है तो अन्य सभी तरीको से ज्यादा पैसे कमा सकते है ।
अपनी वेब स्टोरीज़ को बेचकर :-
अगर दोस्तों आप एक अच्छे वेब स्टोरी मेकर हो या फिर वेब स्टोरी को डिजाइन करना या बनाने का अच्छा नॉलेज है तो आप वेब स्टोरी सेल भी कर सकते हो क्योंकि बहुत सारे ऐसे लोग है ब्लॉग वेबसाइट पर काम करते है लेकिन उन्हें वेब स्टोरी बनाना नहीं आता है ऐसे लोगो से भी संपर्क कर सकते हो या फिर अपने ब्लॉग पर इस सर्विस के बारे में लोगो को बता भी सकते हो वेब स्टोरी बेचकर भी अच्छी कमाई की जा सकती है ।
इन तरीको के अलावा भी ऐसे बहुत सारे तरीके है जिनकी सहायता से हम आसानी से ऐसे कमा सकते है जैसे अपनी वेब स्टोरी के माध्यम से ऑनलाइन कोर्स बेचकर पैसे कमाना , रेफर व अर्न प्रोडक्ट की सहायता से , स्पॉन्सरशिप के द्वारा , सोशल मिडिया मार्केटिंग की हेल्प से , अन्य ब्लॉग पर ट्राफिक लेकर आदि इन तरीको पर आप काम करके काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हो ।
सोशल मीडिया मार्केटिंग के द्वारा :-
गूगल वेब स्टोरीज़ को उपयोग करके आप सोशल मीडिया मार्केटिंग के माध्यम से भी आसानी से पैसे कमा सकते हैं आप अपने वेब स्टोरीज़ को सोशल मीडिया के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके लिए आपको आकर्षक और अच्छी कहानियां तैयार करनी होगी जो आपके व्यूअर का ध्यान आकर्षित करेगी ।
दोस्तों इन तरीको के अलावा भी बहुत सारे अन्य तरीके है गूगल वेब स्टोरीज़ से पैसे कमाने के जिसके जरिये हम अच्छा पैसा कमा सकते है जैसे – अपनी वेब स्टोरी पर अपना या किसी और का कोर्स सेल करके , रेफर व अर्न वेबसाइट या एप्लीकेशन के जरिये , स्पॉन्सरशिप की सहायता से , ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचकर आदि यह ऐसे तरीके है जिनकी सहायता से हम अपने ऑनलाइन पैसे कमाने के सपने को साकार कर सकते है ।
गूगल वेब स्टोरीज़ बनाने के फायदे :-
वैसे देखा जाय तो दोस्तों गूगल वेब स्टोरीज़ बनाने के बहुत सारे फायदे क्योकि यहाँ गूगल वेब स्टोरी में ब्लॉग की हजारों में वर्ड लिखने की आवश्यकता नहीं होती है आसानी से कम समय में स्टोरी तैयार कर सकते है अपनी इन्फोमशन कम शब्दों में पूरी जानकारी के साथ पेश कर सकते है गूगल का यह नया तरीका यूजर को भी आकर्षित करता है ।
- मोबाईल फ्रेंडली :- गूगल वेब स्टोरी की सबसे ख़ास बात यह है की सभी मोबाईल डिवाइस में बिलकुल सही तरीके से दिखाई देती है क्योकि आज इस इंटरनेट की दुनिया में लगभग सभी मोबाईल यूजर है तो गूगल का यह फीचर मोबाईल में अच्छे से वर्क करता है मोबाईल के लिए गूगल वेब स्टोरी बनाना फायदेमंद साबित हो रही है ।
- लोगों का आकर्षित होना :- वेब स्टोरीज़ के बारे में बात करते हुए एक बात यह भी स्पष्ट है कि यह लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का सबसे अच्छा तरीका है इसे आकर्षक और मनोरंजक बनाने के लिए ही डेवेलोप किया गया अपनी छोटी सी कहानी प्रस्तुत करके यूजर को अपनी गूगल वेब स्टोरी की और आकर्षित करने का बेस्ट तरीका है ।
- सीधे सर्च बार में दिखाई देना :- गूगल वेब स्टोरीज़ वेब साइट पर क्रिएट होने की वजह से यह सीधे ही वेब ब्राउजर के सर्च बार में दिखाई देती है यानि गूगल वेब स्टोरीज़ डिस्कवर में दिखाई देती है आज हर यूजर वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करता है या यह कह सकते है की दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च में गूगल सर्च बार का यूज किया जाता है इसका लाभ हमें सीधा – सीधा अपनी गूगल वेब स्टोरी पर मिलता है इससे अच्छे व्यू के साथ -साथ रैंक भी अच्छी मिलती है ।
- कम सामग्री या शार्ट रूप :- गूगल वेब स्टोरी का एक यह भी सबसे बड़ा फायदा है की यहाँ पर हमें बड़े – बड़े लेख लिखने की आवश्यकता नहीं होती है वेब स्टोरी सामग्री को संक्षिप्त या शॉर्ट रूप में प्रस्तुत करता है वैसे भी लोगो के पास समय की कमी होती है जिसके कारण बड़े पाठ या लेख नहीं पढ़ पाते है यूजर और क्रिएटर दोनों के नजरिये से गूगल वेब स्टोरीज़ फायदेमंद साबित हो रही है ।
- फ्री और उपयोग में सरल :- गूगल वेब स्टोरीज़ पूरी तरह से फ्री है और इसका उपयोग करना आसान है एक बार होस्टिंग और डोमेन लेने के बाद आपको किसी अलग से खर्च की आवश्यकता नहीं होती है और बिलकुल सरल तरीके से वेब स्टोरीज़ बना सकते हैं और हमें गूगल वेब स्टोरी एक सुविधाजनक और सरल इंटरफेस प्रदान करती है ।
- ध्यान केन्द्रित करना :- गूगल वेब स्टोरीज़ अपना कंटेंट एक ही पेज पर प्रदान करता है जिसके कारण लोगो का विशेष रूप से आकर्षित होता है वैसे भी गूगल वेब स्टोरी स्लाइड के रूप में शो होती है जिससे देखना यूजर काफी पसंद करते है ।
FAQ :-
क्या गूगल वेब स्टोरीज़ का उपयोग हर कोई कर सकते हैं ?
जी हां दोस्तों गूगल वेब स्टोरीज़ का उपयोग कोई भी कर सकता हैं अपने विचारों और कहानियों को शेयर करने के लिए गूगल वेब स्टोरीज़ का इस्तेमाल कर सकते हो ।
क्या गूगल वेब स्टोरीज़ पर पैसे कमाने के लिए अन्य किसी ऐप्लिकेशन की जरुरत है ?
बिलकुल नहीं दोस्तों गूगल वेब स्टोरीज़ पर पैसे कमाने के लिए और कोई ऐप्लिकेशन की आवश्यकता नहीं होती है आपके लिए गूगल वेब स्टोरी ही काफी है ।
क्या गूगल वेब स्टोरीज़ पर विज्ञापन द्वारा पैसे कमाया जा सकता है ?
जी हां दोस्तों बिलकुल सही बात है की आप गूगल वेब स्टोरीज़ पर विज्ञापन द्वारा पैसे कमा सकते है इसके लिए सबसे पहले हमें गूगल वब स्टोरी पर एडसेंस का अप्रूवल लेना होगा जिसके बाद हम अपनी वेब स्टोरी में विज्ञापनों को शामिल कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं ।
इस आर्टिकल में हमने क्या देखा :-
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने गूगल वेब स्टोरीज़ के बारे में लगभग सारी जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया है जैसे की गूगल वेब स्टोरी क्या है , यह कैसे काम करती है , वेब स्टोरी शुरू करने के लिए कोनसे – कोनसे स्टेप लेने होंगे ,इससे पैसे कैसे कमाए जाते है गूगल वेब स्टोरी हमारे लिए कितनी फायदेमंद साबित हो सकती है इन सब की जानकारी हमने प्राप्त की है मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा इससे सम्बंधित अगर कोई सवाल हो तो कमेंट में जरूर बताये ।
हमारी इस वेबसाइट पर विजिट करने के लिए और पूरा आर्टिकल रीड करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !