हैलो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट हम यह समझेंगे की एक Successful blogger kese bane और एक अच्छा ब्लॉगर बनकर कैसे हम पैसे कमा सकते है । जैसे की दोस्तों आप सभी को पता है हमें किसी भी टॉपिक , न्यूज़ , या किसी के बारे जानकारी हासिल करना हो तो है हम क्या करते या तो यूट्यूब या फिर गूगल सर्च करते है और फिर हमें गूगल एक ब्लॉग पोस्ट की मदद से हमें पुरी जानकारी दे देता है । इस तरह से आप भी अपना खुद का एक ब्लॉग वेबसाइट बना कर अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हो और एक अच्छा और नॉलेजेबल कंटेंट लिख कर आप भी ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हो और एक सफल ब्लॉगर बन सकते हो ।
एक ब्लॉगर बनाना कोई ज्यादा कठिन कार्य नहीं है बस एक जीमेल से वर्डप्रेस में लॉगिन करके कंटेट लिखकर अपनी ब्लॉग पोस्ट पब्लिक कर दो इस तरह आप एक ब्लॉगर बन सकते हो लेकिन जब एक Successful blogger या सफल ब्लॉगर की बात आती है तो उसके लिए आपको अच्छा कंटेट और लिखने की समता के साथ – साथ ब्लॉग पोस्ट के बारे में पूरी नॉलेज होनी चहिये। अब सोच रहे होंगे की यह कैसे होगा इसके लिए चिंता करने जरूत नहीं है आप हमारी इस पोस्ट को पूरी डिटेल से पढ़िए आपको पूरा समझ में आ जायेगा की Successful blogger kese bane.
एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए कुछ स्टेप है आइये दोस्तों जानते ही विस्तार से :-
एक ब्लॉग बनाइये :-
दोस्तों सबसे पहले आपको एक अपना ब्लॉग बनाना पड़ेगा इसमें दो अलग – अलग तरीके है एक पेड और दूसरा फ्री वाला यह आप सुनिश्चत करे आपको कैसे स्टार्ट करना है फ्री वाला या पेड वाला इन दोनों के बीच क्या अंतर होता अब यह समझने की कोशिश करते है फिर आप समझ जायेंगे की आपके लिए कोनसा बेस्ट ऑप्शन है तो फिर दोस्तो पूरी विस्तार से जानकारी हाशिल करते है ।
फ्री का ब्लॉग पहला तरीका आप बिना इन्वेस्ट के ब्लॉगस्पॉट या वर्डप्रेस दोनों में जो आपको अच्छा लगे उसमे अपनी प्रोफाइल यानी ब्लॉग बना कर अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हो जिसमे आपको डेली एक या दो जैसे आपको समय मिलता उसी के हिसाब से ब्लॉग पेज लिख कर पोस्ट कर सकते हो लेकिन दोस्तों फ्री के ब्लॉग में इनकम भी कुछ खास नहीं होती है और मेहनत भी ज्यादा लगती है तो में आपको बताता हु की अगर आपको एक Successful blogger बनाना है तो आप दूसरा वाला तरीका काम में लो अभी आप सोच हो अभी तक दूसरे तरीके के बारे में नहीं बताया तो चलिए दोस्तों दूसरे तरीके के बारे में जान लेते है ।
पेड वाला ब्लॉग दूसरा तरीका यह की आप थोड़ी सी इन्वेस्ट करके आप डोमेन और होस्टिंग खरीद कर फिर वर्डप्रेस इंस्टॉल करके वर्डप्रेस पर अपनी एक शानदार वेबसाइट बना कर ब्लॉग वेबसाइट बना सकते और वर्डप्रेस की खास बात वर्डप्रेस हमें बहुत ही और गुड लुकिंग वेबसाइट बनाने में भी हेल्प करेगा ।
इस प्रकार आप अपना ब्लॉग बना सकते हो ।
वेबसाइट को डिजाइन करे :-
अब दोस्तों आपने ब्लॉग बना लिया उसके बाद वेबसाइट को डिजाइन करे वेबसाइट डिजाइन से मेरा मतलब है जो आपने वर्डप्रेस इनस्टॉल उसको अच्छे से डिजाइन करो क्योकि जो फ्री वाले तरीके से ब्लॉग बनाओगे तो उसमे तो इतने ऑप्शन नहीं मिलेंगे लेकिन पेड वाले में आपको सारे ऑप्शन मिलेंगे तो आप अपनी वेबसाइट बहुत अच्छी और गुड लुकिंग बना सकते हो
वर्डप्रेस आपको वेबसाइट डिजाइन करने में हेल्प भी करेगा क्योकि वर्डप्रेस में थीम , एलेमेंटर और पल्गइन देता जिसके सहायता से आप अपनी ब्लॉग वेबसाइट को बहुत ही अच्छी बना सकते हो वेबसाइट की डिजाइन ऐसी बनाओ की विजिटर बार – बार आपकी वेबसाइट पर आने मन करे इसे आपको फायदा यह होगा की आपकी वेबसाइट गूगल रैंक भी आएगी और आप एक सफल ब्लॉगर बनने की राह पर होंगे ।
टॉपिक चुने और आर्टिकल लिखे :-
दोस्तों Successful blogger kese bane इसके लिए आपको एक निश्चित टॉपिक चुने जिसके बारे में आपको पहले से नॉलेज हो । अगर आपका टॉपिक और Niche क्लियर हो तो आपको आर्टिकल लिखने ने आसानी होगी । इससे आपका कंटेंट यूनिक होगा और आपको किसी की कॉफी करने की जरुरत नहीं पड़ेगी इसी लिए ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले अपने टॉपिक को अच्छे से जान लो उसके बारे अच्छे से स्टडी कर लो और ब्लॉग कही से कॉफी करके भी मत लाना इससे आपके गूगल रेंक में और कॉफीराईटस की भी प्रोब्लम्ब आ सकती है ।
- अपने ब्लॉग पर डेली एक पोस्ट लिखने की कोशिश करो
- अपने आर्टिकल में हेंडिग लिखे
- अपने ब्लॉग का प्रमोशन जरूर करे
- अपने आर्टिकल की भाषा सरल रखे
- अपने आर्टिकल को क्लीन व साधारण रखे
- अपने ब्लॉग को SEO फ्रेंडली लिखे
- अपने आर्टिकल में आये कमेंट का जवाब जरूर दे
- अपने आर्टिकल इमेज लगाए
ब्लॉग पोस्ट को प्रोफेशनल और स्टाइलिश बनाये :-
जैसा की दोस्तों आप सभी जानते हो आज के समय ब्लॉगिंग में बहुत ज्यादा कम्पटीशन हो गया है बहुत लोग एक ही टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिख रहे है मेरे कहने का मतलब है जैसे Successful blogger kese bane इस टॉपिक पर बहुत सारे लोगो ने ब्लॉग आर्टिकल लिखा है और आपको भी इसी आर्टिकल पर पोस्ट लिखना है तो जितने आर्टिकल लिखे है तो इन आर्टिकल में जो टॉप में आ रहे है उन सभी आर्टिकल को एक बार जरूर पढ़े और समझे फिर आर्टिकल को अपनी साधारण भाषा में लिखे रीडर या विजिटर आपकी पोस्ट को बार – बार पढ़ने का मन करे ऐसा कुछ नया लिखने का प्रयास करे । सब मिलाकर एक बात अपने आर्टिकल को प्रोफेशनल बनाने की कोशिश करे ताकि विजिटर को कुछ नया सिखने को मिले आपकी ब्लॉग पोस्ट से ऐसा आर्टिकल लिखे ।
शॉर्टकट का प्रयोग न करे :-
दोस्तों शॉर्टकट का प्रयोग ना करे इससे मेंरा मतलब है ना तो कही से कॉफी करना और ना ही आर्टिकल की लेंथ कम रखना इससे आपका आर्टिकल का फिर SEO भी नहीं होगा और गूगल रेंक में भी नहीं आएगा आपका आर्टिकल बेकार हो जायेगा अत: आप अपने आर्टिकल को SEO फ्रेंडली करे और अपने आर्टिकल में कम से कम एक हजार वर्ड करने की कोशिश रखे जो एक अच्छा आर्टिकल माना जाता है और कॉफी किया हुआ आर्टिकल आपके जो Successful blogger kese banene के सपने को तोड़ देगा फिर आपकी सारी मेहनत बेकार चली जाएगी अत: एक बात का अपने ब्लॉग पोस्ट को अच्छा, सुंदर और अपने मन से अपनी भाषा में लिखने की कोशिश करे शॉर्टकट का तो उपयोग बिलकुल भी नहीं करना है ।
निरन्तरता के साथ नियमित काम करे :-
दोस्तों निरन्तरता से मेरा मतलब है की रोजाना अपनी पूरी लगन और मेहनत से अपने ब्लॉग पर काम करते रहे है ताकि आपको जल्दी सफलता मिल सके हो सकता दोस्तों आपको शुरुआत में आपको बोरिंग लगेगा लेकिन जैसे – जैसे आपके ब्लॉग में पोस्टो की संख्या बढ़ेगी और आपके पोस्ट पर व्यू आएंगे तो आपको अपने आप अच्छा लगाने लगेगा । अगर आपको ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करनी है तो नियमतता के साथ काम जरूर करे ऐसा नहीं हो की आप शुरुआत में तो आपने लगातार पोस्ट की फिर आपने कभी सप्ताह में एक बार की तो कही महीने में एक बार ऐसा नहीं होना चाहिए । अगर आपको एक सफल ब्लॉगर बनाना है और ब्लॉग्गिंग्स पैसे कमाना है तो अपने ब्लॉग पर नियमत रूप से काम करे।
नया सीखते रहे :-
अपने ब्लॉग के लिए हमेशा सीखते रहना जरुरी है आपने कुछ ब्लॉग पोस्ट पढ़कर और कुछ वीडियो देखकर आपने यह सोच लिया की हमें तो सब कुछ आता है यह गलत है हाँ यह बात सही है की आप कुछ दिनो तक ब्लॉग्गिंग कर लेंगे लेकिन फिर वही बात इसीलिए हमेशा कुछ नया सिखने की कोशिश करते रहे जिससे आपके स्किल भी बढ़ेंगे और नॉलेज भी इसे आप लम्बे समय तक पेस भी कमा सकेंगे और जो आने सपना देखा एक Successful blogger kese bane इसका भी सपना भी पूरा होगा
अपने ब्लॉग में FAQ जरूर लगाये :-
FAQ का मतलब है विजिटर द्वारा सबसे ज्यादा पूछे जाने Question (सवाल) यह टैग भी अपने ब्लॉग जरूर लगाए इससे आपके विजिटर को अपने सवालो के जवाब मिल जो अक्सर पूछे जाते है
FAQ :-
Q. क्या फ्री ब्लॉग शुरू कर सकते है ?
हाँ आप फ्री का ब्लॉग शुरू कर सकते हो इसके लिए मैंने इसी पोस्ट में ऊपर पूरी जानकारी दी है आप उसको पढ़कर एक फ्री का ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हो ।
Q. क्या Successful blogger बन सकते है ?
हाँ आप बिलकुल सही सोच रहे हो एक Successful blogger बन सकते हो मेहनत और लगन के इसी पर फोकस करोगे तो बन सकते हो ।
Q. क्या ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते है ?
हाँ सही बात है आप जब ब्लॉगिग को पेशन और जूनून बना लोगे तो आप ब्लॉगिंग से हजारों पैसे बना सकते हो ।
हैलो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट की सहायता से मैंने Successful blogger kese bane को पूरा समझाने की पूरी कोशिश की है मुझे लगता आपको काफी पसंद भी आया होगा और समझ में आया होगा और ऐसी जानकारी के प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते है और कमेंट भी जरूर करे ।
हमारे ब्लॉग में आने के लिए आप सभी दोस्तों का बहुत – बहुत धन्यवाद ।