दोस्तों आज के समय में ट्रेडिंग , स्टॉक मार्केट , बैंक निफ्टी और शेयर बाजार जैसे शब्द सोशल मीडिया बहुत ही ज्यादा प्रचलन में चल रहे है और ट्रेडिंग का उपयोग करके लोग हजारो लाखो रुपए कमा रहे है ऐसे हम भी यह सोचते है की क्यों न हम भी ट्रेडिंग के माध्यम से कुछ एक्स्ट्रा इनकम भी हो तो अच्छा होता है क्योकि ट्रेडिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अपने मोबाइल या लेपटॉप की सहायता से घर बैठे ही अतिरिक्त कमाई कर सकते है । ट्रेडिंग जैसे – जैसे हम सीख लेंगे तो महीने लाखो रुपए भी कमा सकते है । ट्रेडिंग से एक्स्ट्रा आय कमाने का सबसे अच्छा और कम टाइम में कैसे हासिल कर सकते है आइये दोस्तों ट्रेडिंग को विस्तार से पूरा समझते है ।
जैसे की दोस्तों आज में आपको ट्रेडिंग के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ क्योकि ट्रेडिंग ही एक ऐसा माध्यम है जिसकी हेल्प से आप बहुत ही कम समय में एक्स्ट्रा आय बना सकते हो तो आपके मन में यह सवाल आते होंगे की ट्रेडिंग क्या होता है ? , ट्रेडिंग कैसे सीखे ? , ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाये ? , ट्रेडिंग कहाँ से सीखे ? , ट्रेडिंग से कितने पैसे कमा सकते ? आपके बहुत सारे सवालो के आज जवाब मिलने वाले है ऑनलाइन पैसे कमाने में और साइड इनकम सोर्स उपलब्ध कराने में ट्रेडिंग का बहुत बड़ा रोल है ।
महत्वपूर्ण बिंदु :-
- ट्रेडिंग क्या है ?
- ट्रेडिंग कैसे सीखे ?
- ट्रेडिंग कहाँ से सीखे ?
- ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाये ?
ट्रेडिंग क्या है :-
वर्तमान समय में किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपने ट्रेडिंग का नाम तो सुना होगा और यह भी सोचा होगा की यह ट्रेडिंग क्या है इसको कैसे जाने तो दोस्तों आज हम ट्रेडिंग क्या है को समझते है ट्रेडिंग को हम अपनी भाषा में समझे तो यह समझ लो ट्रेडिंग एक व्यापार ही है अथार्त वस्तुओं या सेवाओं का क्रय या विक्रय करके लाभ प्राप्त करना ट्रेडिंग कहलाता है ।
जैसा की स्टॉक मार्केट भी ट्रेडिंग की श्रेणी में ही आता है जैसे हम लोग स्टॉक मार्केट में वस्तु के स्थान पर शेयर ख़रीदा व बेचा जाता है ट्रेडिंग करना काफी जोखिम भरा काम भी है क्योकि इस कार्य में हमें यह नहीं पता होता है की शेयर के भाव में कब तेजी आ जाय और कब भाव कम हो जाता है ।
अत: हमें ट्रेडिंग शुरू करने से पहले ट्रेडिंग के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए और ट्रेडिंग में समय के साथ – साथ उचित ज्ञान और धैर्य की भी जरुरी है इसके लिए मार्केट में ऐसे बहुत सारे संसाधन उपलब्ध है जैसे ब्रोकरेज फ्रेम , वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन है जो हमें ट्रेडिंग के बारे में जानकारी देते है यह संसाधन हमें शेयर बाजार व मार्केट की वैल्यू , मूल्य ,समय सारणी , चार्ट्स और बाजार के उतार चढ़ाव के बारे में जानकारी देते है । जिससे हमें ट्रेडिंग करने में आसानी होती है ।
ट्रेडिंग के प्रकार की होती है :-
what is trading को जानने के बाद अब हम इनके प्रकारो को पहचानते है ट्रेडिंग में भी अलग – अलग ऑप्शन व प्रकार है यहाँ लोग अपनी आय व क्षमता के अनुसार ट्रेडिंग के प्रकार को चुनकर आराम से घर बैठकर हजारो लाखो रुपए कमाते है आप भी इन ऑप्शन का उपयोग करके आप भी पैसे कमा सकते हो ।
1.स्केल्पिंग ट्रेडिंग :- इसमें ट्रेडर्स शेयर बाजार खुलने से लेकर शेयर बाजार बंद होने के बीच की जाने वाली स्केल्पिंग ट्रेडिंग कहलाती है यह ट्रेडिंग पुरे दिन नहीं की जाती है इस ट्रेडिंग में लिमिटेड टाइम होता है जैसे समज लो कुछ समय के लिए जैसे कुछ मिनट के लिए कुछ घंटे के लिए की जाने वाली ट्रेडिंग है ।
उदाहरण के लिए जैसे हमने किसी कंपनी के शेयर को 9 बजकर 15 पर शेयर ख़रीदा और हमें लग रहा है की अच्छा प्रॉफिट हो रहा है तो हम उसी शेयर को 10 बजे के आसपास वापिस बेच देते है यही प्रक्रिया स्केल्पिंग ट्रेडिंग की श्रेणी में आती है ।
2. इंट्राडे ट्रेडिंग :- इस ट्रेडिंग में भी वही प्रक्रिया होती जो स्केल्पिंग ट्रेडिंग में होती हे अंतर बस इतना ही है की इंट्राडे ट्रेडिंग में एक दिन की जाने ट्रेडिंग की श्रेणी में आता है जैसे स्टॉक मार्केट खुलने से लेकर के बंद होने तक की जाने वाली ट्रेडिंग इंट्राडे ट्रेडिंग कहलाती है मतलब एक ही दिन में की जाने वाली ट्रेडिंग इंट्राडे ट्रेडिंग है।
उदहारण से समझते है शेयर बाजार खुलने का समय है 9 बजकर 15 मिनट से लेकर बंद होने का समय 3 बजकर 30 मिनट इस समय में जो ट्रेडर्स ट्रेडिंग से मुनाफा कमाता है वही इंट्राडे ट्रेडर्स है ।
3. स्विंग ट्रेडिंग :- यह ट्रेडिंग स्केल्पिंग ट्रेडिंग और इंट्राडे ट्रेडिंग दोनों ट्रेडिंग से काफी अलग है इसमें ट्रेडिंग कुछ दिनों व हफ्तों के लिए की जाती है बाकि ट्रेडिंग करना तो एक सम्मान ही है इसमें भी शेयर मार्केट के खुलने और बंद होने के बीच ही की जाती है ।
स्विंग ट्रेडिंग यह ट्रेडिंग जो पार्ट टाइम ट्रेडिंग करना चाहते है उन लोगों के लिए काफी अच्छा होता है क्योकि इसमें बार – बार चार्ट को देखकर शेयर के भाव नहीं देखने पड़ते है इसमें जिस भी कंपनी के शेयर कम वैल्यू या रेट पर होते है उन्हें खरीदकर होल्ड कर लिया जाता है और जैसे ही शेयर का अच्छा मूल्य मिलता है या लाभ प्राप्त होता है उसे बेच दिया जाता है ।
4. पोजिशनल ट्रेडिंग :- पोजिशनल ट्रेडिंग में ट्रेडर्स वस्तुओ या सेवाओं को लम्बे समय के लिये ख़रीदा या बेचा जाता है यह ट्रेडिंग कुछ महीनो के लिये होती है इसमें ट्रेडर्स के रोजाना शेयर बाजार के ऊपर या नीचे होने का ज्यादा असर नहीं पड़ता है इसमें ट्रेडर्स शेयर को कम मूल्य पर खरीद कर कुछ महीने होल्ड पर रखता है और शेयर का मार्केट में अच्छा मूल्य होने पर उसे अच्छा मुनाफा पाकर विक्रय कर देता है पोजिशनल ट्रेडिंग में रिस्क कम होता है ।
यह ट्रेडिंग के प्रकार है इनके अलावा और भी ट्रेडिंग के प्रकार मार्केट में उपलब्ध है जिनका उपयोग करके ट्रेडर्स या निवेशक हजारों लाखो रुपए का मुनाफा प्राप्त करते है ।
ट्रेडिंग कहाँ से और कैसे सीखे :-
दोस्तों जैसे हम किसी जॉब की तैयारी के लिए दिन रात मेहनत करते तब जाकर हमें एक अच्छी इनकम वाली जॉब प्राप्त होती है उसी प्रकार ट्रेडिंग में भी हम बिना तैयारी के सफल नहीं हो सकते है क्योकि ट्रेडिंग में भी अगर हम बिना तैयारी के हजारो लाखो रुपए के जो सपने देखते वो हमें प्राप्त नहीं हो सकते है इसीलिए ट्रेडिंग या शेयर बाजार से हमें अपने सपने पुरे करने के लिए पहले ट्रेडिंग को अच्छे से सीखना और समझना जरुरी है नहीं तो जो मार्केट में ट्रेडिंग के प्रति जो गलत धारणा चल रही है उसी में ही उलझ जायेंगे की ट्रेडिंग से नुकसान होता है वही बात हमारे ऊपर लागु हो जाएगी अत: एक सफल ट्रेडर्स या निवेशक बनने के लिए ट्रेडिग की स्टडी करना बहुत ज्यादा जरुरी है तो हम ट्रेडिंग के कुछ तरीको को समझते है जिनकी सहायता से हम भी ट्रेडिंग से पैसे कमाने के सपने को पुरे कर सकते है ।
यूट्यूब की सहायता से :- वर्तमान समय में यूट्यूब पर जाकर हम दुनिया कोई भी ज्ञान प्राप्त कर सकते है यूट्यूब पर बहुत सारे चैनल ऐसे है जिसमे ट्रेडिंग व शेयर बाजार से कंटेंट भरा पड़ा है जरुरत है हमें वहां से सीखने की वो भी बिलकुल फ्री में तो आप यूट्यूब की मदद से ट्रेडिंग को आराम से सीख सकते हो ।
गूगल या ब्लॉगिंग की सहायता से :- दोस्तों जिस प्रकार यूट्यूब पर कंटेंट की कमी नहीं है उसी प्रकार ब्लॉगिंग में भी ट्रेडिंग को अच्छी तरह से समझाया गया है आप आराम से अपने घर बैठे ऑनलाइन ब्लॉग की हेल्प से ट्रेडिंग फ्री में सीख सकते हो और ट्रेडिंग की दुनिया में अपनी पैसे कमाने की जरनी स्टार्ट कर सकते हो।
ट्रेडिंग व निवेशक की पुस्तकों की सहायता से :- दोस्तों आपको अगर किताबें पढ़ने में रूचि है तो अपने ट्रेडिंग के स्किल को बढ़ाने के ट्रेडिंग की पुस्तकों का भी सहारा ले सकते हो यह किताबें आपको गूगल या अमेजन जैसी साइट पर उपलब्ध है वहां से आप खरीद सकते हो या फिर गूगल पर भी बहुत ऐसी साइटे है जहाँ से आपको यह पुस्तके फ्री में भी मिल जायेगी इन पुस्तकों को पढ़ कर आप भी ट्रेडिंग के मास्टर बन सकते हो फिर ट्रेडिंग से पैसे कामना शुरू कर सकते हो ।
शेयर बाजार की जानकारी के द्वारा :- आज इंटरनेट पर हर कार्य संभव है उसी प्रकार शेयर बाजार का भी इंटरनेट पर बहुत सारा डाटा उपलब्ध है मार्केट में ऐसी बहुत सारी एप्लिकेशन और साइट मौजूद है जिनकी सहायता से हम लोग शेयर बाजार का शार्ट टर्म या लॉन्ग टर्म का डाटा निकल सकते है और आवश्यकता के अनुसार उनको उपयोग में ला सकते है कहने मतलब यह किसी कंपनी के शेयर में की मार्केट वैल्यू ,मार्केट मूल्य या इन शेयर में आने वाले समय में वैल्यू बढ़ेगी या गिरेगी इन सब का डाटा हमें शेयर बाजार से प्राप्त हो जाता है उनकी निगरानी या विश्लेषण करके ट्रेडिंग में अपने स्किल व ज्ञान को बढ़ा कर अच्छा मूवमेंट प्राप्त कर सकते है ।
सफल निवेशकों की सहायता से :- हमें एक सफल या सेक्सेज व्यक्तित्व प्राप्त करने के लिए अपने से बड़ो से हमेशा सीखते रहना जरुरी है उसी प्रकार ट्रेडिंग में भी सफल निवेशकों से सीखना व उनकी सफल होने की प्रक्रिया को जानना जरुरी है उनकी शेयर बाजार में निवेश करना , शेयर बाजार के प्रति उनकी रूचि , उनकी दैनिक क्रिया के बारे में अध्यन करते रहना चाहिए इन सब बातो से हमें काफी फायदा होगा ।
ऑनलाइन ऐप की मदद से :- दोस्तो अगर आप ऑनलाइन ट्रेडिंग सीखना चाहते तो मार्केट में बहुत सारे ऑनलाइन ऐप की मौजूद है जिनकी सहायता से आप ऑनलाइन ट्रेडिंग की स्टडी कर सकते हो और ट्रेडिंग सिख सकते हो हालाँकि बाजार कुछ एप्लिकेशन ऐसे भी है जो गलत इनफार्मेशन देते है और कुछ एप्लिकेशन की भाषा भी कठिन होती जिसको समझने में हमें कठिनाई होती है लेकिन दोस्तों में आपको एक एप्लिकेशन के बारे में बताता हूँ जिससे आप आसानी से समज जाओगे उस एप्लिकेशन का नाम है स्टॉकपाठसाला ऐप तह प्लेटफॉर्म आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाला है स्टॉकपाठसाला ऐप आपको बिगिनर लेवल से लेकर एडवांस लेवल तक आपको जानकारी मिल जाएगी इसप्रकार आप ऑनलाइन ऐप की मदद से ट्रेडिग सिख सकते हो ।
दोस्तों मेने कुछ ट्रेडिंग के प्रकार बताये है जिनकी सहायता से आप आसानी से ट्रेडिंग को सिख सकते हो भी फ्री में और अगर आप और भी तेजी से ट्रेडिंग सीखना चाहते हो तो में आपको बता दू की आप थोड़ी बहुत इन्वेस्ट करके आप एक ब्रोकर को हायर कर सकते हो या फिर किसी कंपनी से आप कोर्स कर सकते हो और भी आसानी से सीखना चाहते हो किसी ऑफ़लाइन कोर्स के माध्यम से सिख सकते हो और ट्रेडिंग में अच्छा नॉलेज लेकर ट्रेडिंग की जरनी स्टार्ट कर सकते हो और बहुत सारा मुनाफा प्राप्त कर सकते हो ।
ट्रेडिंग से कितने पैसे कमा सकते है :-
ट्रेडिंग क्या है , ट्रेडिंग से कितने पैसे कमा सकते है इसका सबसे आसान जवाब है की आप शेयर मार्केट में जाकर ट्रेडिंग करिये और पैसा कमा लीजिये लेकिन दोस्तों जितना आसान जवाब दिखता है उतना आसान नहीं है ट्रेडिंग से पैसा कमाना क्योकि ट्रेडिंग से पैसे कमाने के हमें सबसे पहले ट्रेडिंग की पूरी नॉलेज और ट्रेडिंग को सीखना बहुत ज्यादा जरुरी है अगर हम बिना सीखे ट्रेडिंग शुरू करते है तो पैसे कमाने की बजाय पैसा गवां कर आएंगे इसीलिए अगर आपको भी ट्रेडिंग के माध्यम से पैसा बनाना है तो दोस्तों छोटी शुरुआत करके धीरे – धीरे बड़े मुनाफे की और कदम रखे और अपने स्किल को पहले अच्छे से इम्प्रूव करे जब आप सब चीजों के बारे जान जाओगे तो आप ट्रेडिंग हजारो नहीं लाखो में पैसे कमाओगे ।
इन सब से हट कर एक और जानकारी है जो सबसे ज्यादा जरुरी है जिसके बिना ट्रेडिंग नहीं कर सकते है ट्रेडिंग शुरू करने से पहले हमारे पास एक डिमेंट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट होना बहुत जरुरी है तो पहले आप अपना एक डिमेंट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट बना लीजिये वैसे देखा जाय दोनों अकाउंट में ज्यादा फर्क नहीं है डिमेंट अकाउंट में हम अपने शेयर या बॉन्ड रखते है और ट्रेडिंग अकाउंट में हम अपने पैसो का आदान प्रदान करते है ।
दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल what is trading आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताइये और अगर हमारा आर्टिकल आपको पसंद आये तो आप अपना स्पोर्ट ऐसे ही बनाये रखे और हमारे ब्लॉग पर विजिट करने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद !