दोस्तों आज हम कुछ मजेदार टॉपिक के बारे में बात करेंगे इस टॉपिक को सीखने में मजा आने वाला है आज का हमारा टॉपिक है ग्राफिक डिजाइनर या इसे आप फोटोग्राफर भी कह सकते हो आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया का उपयोग करता है जिसमे हम फोटो , वीडियो और रील्स बनाते है लेकिन इन प्लेटफॉर्मो में पहले से ही फ़िल्टर आते है तो हमें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है इन फ़िलटरो की मदद से फोटो ऑटो मैटिक आकर्षित बन जाती है ।
लेकिन दोस्तों यह सोचा की हम भी एक या दो टूल सीख कर आसानी से ग्राफिक डिजानर बन सकते है और महीने के हजारो रुपए की इनकम प्राप्त कर सकते है ।
अगर आपको अलग – अलग प्रकार की फोटो बनाने में रूचि है या फिर आपको फोटो एडिट करने में इंटररेस्ट है तो आप एक ग्राफिक बनाने की राह में खड़े हो यहाँ से आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं है बस आपको फोटो एडिट से सम्बंधित टूल सीखने या टूल्स की नॉलेज लेने की आवश्यकता है थोड़ी सी मेहनत से आप सीख जाओगे और एक ग्राफिक डिजानर बन जाओगे ।
क्योकि अभी के समय में ग्राफिक डिजानर की मांग बढ़ रही है लगभग सारी कम्पनिया और लोग अपने बिजनेज को ऑनलाइन के जरिये कर रहे है जिसकी सोशल मीडिया पर मार्केटिंग करना , अपने वेबसाइट के पेज के लिए फोटो क्रिएट करना , बर्नर बनाना , यूट्यूब के लिए थमनेल बनाना ऐसे बहुत सारे कार्य है जिसकी बहुत ज्यादा डिमांड हो रही है जिसका फायदा आप उठा सकते हो वो भी एक ग्राफिक डिजानर बन कर और आप भी हजारो रुपए की जॉब ले सकते हो ।
अगर आपने ग्राफिक डिजानर बनाने के बारे में सोच लिया है तो आपके मन ने बहुत सारे सवाल चल रहे होंगे की ग्राफिक डिजानर बनने के लिए कौन – कौन से टूल्स सीखने पड़ सकते है , डिजानर में कितना स्कोप है , ग्राफिक डिजानर की सैलेरी कितनी होती है , ग्राफिक डिजानर के लिए कोर्स कौन कौनसे है , इसमें कितनी एजुकेशन चाहिए , एक प्रोफेसनल डिजानर बनाने के लिए कौनसे स्किल डेवेलोप करने पड़ेंगे तो आप बने रहिये हमारे इस आर्टिकल के साथ आज आपको इन सारे सवालो के जवाब मिल जायेंगे ।
ग्राफिक डिजाइनर क्या होता है :-
ग्राफिक डिजाइनर को आसान भाषा में समझे तो एक चित्रकार होता है जो किसी फोटो , बर्नर , या अन्य कोई प्रारूप बनाना हो इनको अपनी चित्रकला की मदद से एक सुन्दर मॉडल तैयार करता है वही डिजाइनर होता है डिजाइनर मतलब किसी भी विषय या वस्तु को डिजाइन करना है यानि सुन्दर बनना है ।
ग्राफिक डिजाइन के लिए आवश्यक टूल्स Adobe Photoshop , Adobe XD , Canvas , Figma जैसे टूल का इस्तेमाल करके वेबसाइट , वेब पेज या अन्य किसी वस्तु को एक नया लुक प्रदान करना ही ग्राफिक डिजाइनर कहलाता है ।
ग्राफिक डिजाइनर कैसे बने :-
वैसे दोस्तों देखा जाय तो ग्राफिक डिजाइनर बनाने के लिए कोई हाई एजुकेशन की जरुरत नहीं है ग्राफिक डिजाइनर के लिए आप केवल 10+2 या फिर कम्प्यूटर की नॉलेज हो तो आप ग्राफिक डिजाइनर बन सकते हो ।
योग्यता :- आपको ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए 12 वीं पास होने के साथ आर्ट में भी अच्छी होनी चाहिए और कम्प्यूटर विषय का भी नॉलेज होना चाहिए ।
कोर्स :- ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए मार्केट में बहुत सारे कोर्स भी उपलब्ध है जैसे Adobe Photoshop , Adobe XD , Canvas , Figma इन कोर्स को करके भी ग्राफिक डिजाइनर बन सकते हो ।
इंटरशिप :- आज के समय में बहुत सारी कम्पनियाँ ऐसी भी जो हमें इंटरशिप के तौर पर जॉब पर रखती है तो हम कम्पनी में इंटरशिप के माध्यम से भी अपना ग्राफिक का कैसे कम्प्लीट करके भी ग्राफिक डिजाइनर बन सकते है ।
संस्थाएं :- मार्केट में बहुत सारी ऐसी संस्थाएं भी मौजूद है जो हमें सामान्य सी फीस लेकर हमें ग्राफिक डिजाइनर का कोर्स भी करवाती है तो हम संस्थाओ में भी एडमिशन लेकर के भी ग्राफिक डिजाइनर बन सकते है ।
प्रैक्टिस करके :- आज के इस इंटरनेट की दुनिया में हर एजुकेशन ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते है यूट्यूब और गूगल जैसे प्लेटफॉर्म की हेल्प लेकर के प्रैक्टिस कर सकते और अपने स्किल को मजबूत करके भी ग्राफिक डिजाइनर सीख सकते है ।
ग्राफिक डिजाइन के लिए टूल्स :-
Adobe Photoshop :- ग्राफिक डिजाइन में सबसे ज्यादा यूज होने वाला टूल है या यह भी कह सकते है की यह टूल फोटो एडिटिंग में सबसे शक्तिशाली टूल है इनका प्रयोग कई प्रकार की फोटो एडिटिंग या ग्राफिक डिजाइन में होता है ।
Adobe XD :- इस टूल का प्रयोग वह लोग करते है जो वेब डेवलपर या फलेटर डेवलपर होते है क्योकि इस टूल का उपयोग वेब डिजाइन और मोबाइल ऐप की डिजाइन करने में ज्यादा यूज होता है ।
Figma :- इस टूल का प्रयोग भी वेब डिजाइन और मोबाइल ऐप की डिजाइन करने में ही होता है लेकिन कई लोग इसका उपयोग कम्पनी के लिए बैनर बनाने और यूट्यूब या अन्य प्लेटफॉर्म के लिए थमनेल बनाने में भी यूज लेते है ।
Inkscape :- इस टूल का उपयोग ज्यादातर लोगो बनाने में और आइकॉन बनाने में यूज लिया जाता है यह टूल एक फ्री टूल है ।
Adobe Indesign :- इस टूल का उपयोग किसी पेज का लेआउट तैयार करने में किया जाता है जैसे समाचार पत्रिका , पेपर बनाने में , पुस्तके की डिजाइन करने में या फिर अन्य किसी भी प्रकाशन के लिए इस टूल का प्रयोग किया जाता है ।
Canva :- इस टूल का प्रयोग भी वेब डिजाइन में ही किया जाता है यह टूल सबसे आसान टूल है इसका उप्तोग करना सरल है क्योकि इस टूल से हम बिना किसी अनुभव के भी डिजाइन कर सकते है ।
इनके अलावा और भी टूल मार्केट में उपलब्ध है जिसका आप अपनों सुविधा अनुसार कर सकते हो तथा इन टूल्स के अलावा कुछ उपकरण भी है जिनका आपको नॉलेज होना चाहिए या आपके पास रहने चाहिए जैसे एक कम्प्यूटर सिस्टम या लेपटॉप वो भी बेस्ट क़्वालिटी के , एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन आपके पास होने चाहिए ।
ग्राफिक डिजाइन के लिए कोर्स :-
डिप्लोमा ऑफ़ ग्राफिक डिजाइन :- ग्राफिक डिजाइन के लिए ग्राफिक डिजाइन डिप्लोमा इससे करने पर हमें ग्राफिक डिजाइन का बेसिक समज में आ जाता है जैसे लेआउट तैयार करने में यह डिप्लोमा हमारी हेल्प करेगा इसके साथ – साथ रंग सिध्दांत और टाइपोग्राफी जैसे सिद्धांतों को सीखता है ।
बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन ग्राफिक डिजाइन :- इस कोर्स में हमें ग्राफिक डिजाइन को विस्तार रूप में सिखाता है तथा इसकी सहायता से हम ग्राफिक डिजाइन को एडवांस लेवल को सीखते है , डिजिटल डिजाइन ,और वेब डिजाइन जैसे ग्राफिक डिजाइन बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन ग्राफिक डिजाइन हमें सिखाता है ।
मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन ग्राफिक डिजाइन :- यह एक कोर्स न होकर डिग्री है जिसमे हम ग्राफिक डिजाइन मे मास्टर बन जाते है मतलब एक प्रोफेसनल ग्राफिक डिजाइनर बन जाते है यह हमें वेब डिजाइन के साथ – साथ लोगो मेकर डिजाइन , बैनर डिजाइन , पोस्टर डिजाइन जैसे फिल्ड को एडवांस लेवल को सिखाता है ।
सर्टिफिकेट इन ग्राफिक डिजाइन :- ग्राफिक डिजाइन सीखने के लिए हमें बहुत सारे ऑनलाइन सर्टिफिकेट और ऑफलाइन सर्टिफिकेट मिलते जो हमें ग्राफिक डिजाइनर बनाने में हेल्प करते है इसके अलावा ग्राफिक डिजाइन सम्बंधित कम्पनिया और संस्थाए भी मौजूद है जो हमें ग्राफिक डिजाइन के सर्टिफिकेट उपलब्ध कराते है ।
ग्राफिक डिजाइन के कोर्स की फीस :-
वैसे दोस्तों ग्राफिक डिजाइन के कोर्स की फीस की बात करे तो ग्राफिक डिजाइन की लगभग दस हजार से पचास हजार के बीच होती है इस फीस में हम आसानी से ग्राफिक डिजाइन सीख सकते है यह एक अनुमानित फीस है क्योकि कॉलेजों में अलग – अलग हो सकती है जैसे कही प्राइवेट कॉलेज में फीस हाई होगी तो सरकारी कॉलेज में फीस कम होगी ।
वही दूसरी और देखा जाय तो बहुत सारी प्राइवेट कम्पनियाँ भी ग्राफिक डिजाइन का कोर्स करवाती है और रिपलेस जॉब ऑफर भी करती है इसके अलावा इंटरशिप के साथ सर्टिफिकेट भी मिलता है कई कम्पनियाँ इंटरशिप करवाती है और इंटरशिप सर्टिफिकेट भी देती जिससे हमें जल्दी जॉब ऑफर मिल सके सबसे अच्छी बात यह है की हम हमारी इच्छा के अनुसार ग्राफिक डिजाइन सीख सकते है ।
ग्राफिक डिजाइनर की सैलेरी :-
अगर दोस्तों आपने यह सोच लिया की में ग्राफिक डिजाइनर ही बनूँगा लेकिन आपके मन में यह सवाल चल रहा है की ग्राफिक डिजाइनर का कोर्स तो कर सकता हूँ परन्तु ग्राफिक डिजाइनर की सैलेरी कितनी होती है या फिर ग्राफिक डिजाइनर का आगे कोई भविष्य है या नहीं तो आपको बता दे की ग्राफिक डिजाइनर एक सेफ जॉब है और इसकी सैलेरी भी बहुत अच्छी है ग्रफिक डिजाइनर की सैलेरी पांच हजार से लेकर के साठ हजार या एक लाख तक भी हो सकती है ।
वैसे देखा जाय तो ग्राफिक डिजाइनर की सैलेरी कोई फिक्स नहीं होती है और ग्राफ़िक डिजाइनर की सैलेरी आपके सीखने और आपके क्षेत्र पर निर्भर रहेगी ।
- अगर आप फ्रेशर हो और आप ने इंटरशिप के आधार पर ड्राफिक डिजाइन का काम कर रहे हो तो आपकी सैलेरी 5 हजार से लेकर 10 हजार तक रहेगी ।
- आपने ग्राफिक डिजाइनर का कोर्स किया और आपके पास थोड़ा अनुभव और सर्टिफिकेट है तो आपकी सैलेरी 15 हजार से लेकर 40 हजर तक भी हो सकती है ।
- अगर आपके पास 3 साल से लेकर 5 साल तक का अनुभव है और आप एक प्रोफेसनल ग्राफिक डिजाइनर हो तो आपकी सैलेरी 30 हजार से लेकर के साठ हजार तक भी हो सकती है ।
- इनके अलावा अगर आप ग्राफिक डिजाइनर में ग्राफिक्स का मल्टीपल कार्य करते हो जैसे लोगो मेकर का काम , कवर पेज बनाना , बैनर बनाना तथा थमनेल बनाना , वेब डिजाइन करना जैसे कार्य करते हो तो आपि सैलेरी लगभग एक लाख तक भी जा सकती है ।
FAQ ( ज्यादातर लोगो के सवाल )
1 . ग्राफिक डिजाइन का मतलब क्या होता है ?
ग्राफिक डिजाइन एक तरह से आर्ट्स है यानि कला है जिससे हम चित्रकला भी कह सकते है ।
2 . ग्राफिक डिजाइन क्या होता है ?
ग्राफिक डिजाइन किसी भी विषय वस्तु को सुन्दर दिखने की प्रक्रिया है फोटो ,आकृति और शब्दों को प्रभावी तरीके सर से आकर्षित बनाना ही ग्राफिक डिजाइन कहलाता है ।
3 . ग्राफिक डिजाइनर कौन बन सकता है ?
ग्राफिक डिजाइनर कोई भी व्यक्ति जो 10+2 पास किया हुआ है ग्राफिक टूल्स को सीखने की क्षमता रखता हो वो ग्राफिक डिजाइनर बन सकता है ।
4 . ग्राफिक डिजाइन से कितना कमा सकते है ?
ग्राफिक डिजाइन करके हम लगभग 30 से 40 हजार की सैलेरी प्राप्त कर सकते है ।
5 . ग्राफिक डिजाइनर में कितना कितना समय लग सकता है ?
वैसे तो ग्राफिक डिजाइनर बनाने में लगभग एक वर्ष का समय लग सकता है लेकिन बहुत सी कम्पनिया आपको लगभग छह:महीने में सीखा सकती है ।
दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल ग्राफिक डिजाइन के बारे में है में आशा करता हूँ की आपको यह आर्टिकल पसन्द आया होगा और आपको एक ग्राफिक डिजाइनर बनाने में काफी हेल्प मिलेगी और इस ब्लॉग पर विजिट करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !