दोस्तों आज के ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम यह जानने की कोशिश करेंगे की किस प्रकार हम आज के इस इंटरनेट की दुनिया में कैसे हम इन AI द्वारा निर्मित टूल को इस्तेमाल कर सकते है , किस प्रकार इनको सीख सकते है और यह टूल्स हमारे लिए कितने उपयोगी और इन AI द्वारा निर्मित टूल को हम किस प्रकार काम में ले सकते है और क्या यह टूल्स पैसे कमाने में हमारी हेल्प कर सकते है ।
तो फिर दोस्तों आपके मन में चल रहे इन सारे सवालो को जानते है आज के इस आर्टिकल में विशेष कर बात करेंगे चैट जीपीटी AI टूल जो की ओपन AI के द्वारा बनाया गया एक शक्तिशाली भाषा मॉडल है यह टूल्स हमारे हर सवाल के जवाब शब्दों में देने के लिए तत्पर रहता है क्योंकि इस चैट जीपीटी AI टूल में शब्दों का सग्रहण करके तैयार किया हुआ टूल्स है ।
ChatGPT / चैट जीपीटी :-
दोस्तों चैट जीपीटी की फुल फॉर्म है Chat Generation Pre – Trained Transformer यह एक शक्तिशाली AI टूल है यह टूल आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस के आधार पर बनाया गया है यह AI टूल हमारे हर सालो के जवाब देने के लिए तैयार रहता है यह भी गूगल सर्च की तरह ही कार्य करता है जिस प्रकार हम गूगल सर्च में जाकर कुछ सर्च करते है और हमारे सामने परिणाम आ जाता है उसी प्रकार यह टूल भी सवालो का सीधा जवाब दे देता या हमारे सवालो के जवाब मिल जाते है ।
चैट जीपीटी की सहायता से हमारे कोई भी सवाल का जवाब मिल जाता है चैट जीपीटी हमारे सवालो के जवाब शब्दों के रूप में दे देता और इस टूल में पब्लिक डेटा उपयोग में लिया गया है ।
चैट जीपीटी को ओपन AI के द्वारा बनाया गया है जो तारीख 30 नवम्बर 2022 को बनकर तैयार हुआ चैट जीपीटी AI टूल अपने शुरूआत होने के समय में केवल अंग्रेजी भाषा को ही समझता था लेकिन यह टूल समय के साथ अपटेड होता रहा और आज यह टूल लगभग 40 भाषाओ को समझने लगा है लगभग 40 भाषाओ में लोगो के सवालो के जवाब देने लगा है ।
चैट जीपीटी टूल को इस तरह से तैयार किया गया है की दुनिया के हर प्रकार के टेक्स्ट क्युरी को हल करने में तत्पर रहता है जिस प्रकार एक ह्यूमन सोच कर किसी सवाल का जवाब देता फिर भी ह्यूमन हर तरह के सवाल का जवाब नहीं दे सकता लेकिन यह AI टूल सबसे फ़ास्ट और मल्टिपल सवालो के जवाब दे देता है वो भी कुछ ही सेकण्ड में समस्या का हल कर देता है ।
Use For ChatGPT / चैट जीपीटी का उपयोग कैसे करे :-
पहले हमने चैट जीपीटी क्या है इसके बारे में देख लिया तो अब समझगें चैट जीपीटी का यूज कैसे करे किस प्रकार हम अपना कार्य चैट जीपीटी की सहायता से बड़ी ही आसानी करवा सकते है चैट जीपीटी को यूज करने के लिए सबसे पहले हमें गूगल सर्च ऑप्शन में जाकर हमें सर्च करना होगा OpenAI इसके बदले में चैट जीपीटी के आइकॉन के साथ चैट जीपीटी की वेबसाइट दिख जायगी फिर हमें Try का ऑप्शन मिलेगा जैसे ही हम tri के ऑप्शन को चुनेंगे फिर हमें चैट जीपीटी का डेशबोर्ड दिख जाएगा फिर आपको अपनी जीमेल की सहायता से लॉगिन कर लेना है मतलब अपना अकाउंट बना लेना है ।
इसके बाद आपके लिए चैट जीपीटी तैयार है इस्तेमाल करने के लिए फिर आप चैट जीपीटी से कोई समस्या का हल करवा सकते हो वो भी बिलकुल फ्री में जब एक आप चैट जीपीटी को सीख रहे हो तब तक आप फ्री वर्जन का ही उपयोग करे जैसे – जैसे आप मशीन लर्निंग में आपको एक्सपीरियंस आ जाये उसके बाद आप चैट जीपीटी के प्रो-वर्जन की और देख सकते हो फिर आप अपने अनुभव का प्रयोग करके अपने स्किल को और मजबूत कर सकते हो ।
Type of Earn Money For ChatGPT / चैट जीपीटी से पैसे कमाने के तरीके :-
हमने चैट जीपीटी को समझा की चैट जीपीटी क्या होता है और चैट जीपीटी का यूज कैसे किया जाता है अब हम देखेंगे की चैट जीपीटी की सहायता से पैसे कैसे कमाया जा सकता है मतलब चैट जीपीटी से ऑनलाइन एर्निंग की जरनी कैसे स्टार्ट कर सकते है दोस्तों चैट जीपीटी को केवल समझने से ही हम पैसे नहीं कमा सकते है इस AI टूल को समज कर इसके शानदार फीचर को यूज करके तथा इसके सही तरीके का यूज करके अलग – अलग प्लेटफॉर्म से पैसे कामना स्टार्ट कर सकते है ऐसे बहुत सारे प्लेटफॉर्म है जिनमे हम चैट जीपीटी की सहायता से पैसे कमा सकते है आगे देखते है की वो कौन कौनसे प्लेटफॉर्म है जिससे हम पैसे कमा सकते है ।
ब्लॉगिंग में चैट जीपीटी की सहायता से पैसे कमाना :-
दोस्तों सबसे पहले ब्लॉगिंग में चैट जीपीटी की सहायता से कैसे पैसे कमा सकते है इसको समझते है सबसे पीला आपको ब्लॉग के लिए एक वेबसाइट बनाना होगा या फिर आपको ब्लॉग स्टार्ट करना होगा ब्लॉग भी हम दो तरीके से बना सकते है पहला तरीका है फ्री का ब्लॉग बना कर ऑनलाइन पैसे कमा सकते है इसमें हम ब्लॉग की वेबसाइट जाकर एक फ्री का ब्लॉग बना सकते है दूसरा तरीका है की हम वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग की वेबसाइट बना कर ब्लॉग स्टार्ट कर सकते है वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए हमें पहले होस्टिंग और डोमेन खरीदना पड़ेगा फिर उसी डोमेन की सहायता से हम ब्लॉग वेब साइट बनाएंगे ।
जैसा की हमने ब्लॉग की वेब साइट बना ली अब हम चैट जीपीटी की सहायता लेंगे यहाँ से चैट जीपीटी का खेल शुरूहो जाता है अगर दोस्तों मन लो की आपको ब्लॉग बनाना नहीं आता है तो आप चैट जीपीटी से पूछ सकते हो और अपना ब्लॉग बनाने की प्रक्रिया भी चैट जीपीटी से आसानी से समझ सकते हे यह AI टूल आपकी हेल्प करेगा आपके हर सवाल का जवाब दे देगा ।
ब्लॉग वेबसाइट तैयार होने के बाद अब आप चैट जीपीटी के द्वारा ब्लॉग पोस्ट के लिए पूरा ब्लॉग पोस्ट लिखवा सकते हो अआप्को फिर से चैट जीपीटी के डेशबोर्ड में जाना है और जिस भी टॉपिक पर आपको आर्टिकल लिखना है वो टाइटल आप चैट जीपीटी के सर्च बॉक्स देंगे तो चैट जीपीटी आपके लिए उस टाइटल से सम्बंधित आर्टिकल लिख कर तैयार कर देगा फिर आपको उस आर्टिकल को चैट जीपीटी से कॉफी करके अपने ब्लॉग की वेबसाइट में अपलोड कर देना है इस प्रकार आपका ब्लॉग पोस्ट तैयार होगा ।
चैट जीपीटी AI टूल की सबसे बड़ी बात यह की यह टूल आपके लिए जो भी पोस्ट टाइप करेगा वो ब्लॉग पोस्ट पूरा SEO फ्रेंडली भी होगा पूरा आर्टिकल बिलकुल सही ढंग से लिखा होगा उसमे कोई गलती नहीं होगी बस आपको ध्यान यह रखना है चैट जीपीटी द्वारा लिखा गया आर्टिकल को एक बार पूरा पढ़ लेना है अगर कोई प्राग्राफ आपको गलत लगे तो वो ही कमांड फिर देना चैट जीपीटी को जो भी गलती होगी दुबारा सही से टाइप कर देगा और उस आर्टिकल को आप यूज़ ले सकते हो इस प्रकार आपके ब्लॉग में चैट जीपीटी आपकी हेल्प करेगा ।
अब आपको एक विशेष बात का ध्यान रखना है वैसे चैट जीपीटी द्वारा लिखा गया आर्टिकल कॉफी पेस्ट में नहीं आयेगा फिर भी दोस्तों अपनी सुरक्षा के लिए चैट जीपीटी द्वारा लिखा गया आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ कर उस आर्टिकल को हल्का सा चेंज कर देवे क्योकि चैट जीपीटी एक मशीनरी भाषा है जो थोड़ी सी कठिन हो सकती है तो आप अपनी भाषा में आसान बना कर यानि थोड़ा सा मॉडिफाई करके पोस्ट करे जिससे आपका फायदा यह होगा की एक तो आर्टिकल की भाषा सरल हो जाएगी और कॉफी राइट का भी डर भी ख़तम हो जायेगा ।
यहाँ तक आपका कार्य पूरा होने के बाद आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए थमनेल या इमेज लगाने के लिए भी आपकी AI टूल हेल्प कर देगा आर्टिकल के लिए फीचर्ड इमेज बनाने के लिए आपको एक और AI टूल का इस्तेमाल करना होगा वो AI टूल है thumbnail.ai इस टूल की मदद से आप आसानी से इमेज , थमनेल और बैनर तैयार कर सकते हो और अपनी ब्लॉग पोस्ट में यूज कर सकते हो ।
इस प्रकार दोस्तों आप चैट जीपीटी की सहायता से एक ब्लॉग बना कर तथा अपने ब्लॉग को एडसेंस से अप्रूवल करवा कर आप चैट जीपीटी की सहायता से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो ।
यूट्यूब में चैट जीपीटी का उपयोग करके पैसे कमाना :-
दोस्तों अभी के समय आपने यूट्यूब पर बहुत सारे ऐसे चैनल देखे होंगे की ऑटोमैटिक मोशन विडिओ बहुत ही ज्यादा देखने मिलते है मतलब AI टूल द्वारा जेनरेटेड कार्टून टाइप के वीडियो बना कर यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते है और लाखो के व्यू ले आते है जिससे कमाई भी शानदार होती है इस तरह आप भी कमी करना चाहते हो तो आप बना सकते हो वो भी चैट जीपीटी की सहायता लेकर आसानी से कमाई भी कर सकते हो ।
सबसे पहले आपको अपना एक यूट्यूब चैनल क्रियट करना होगा अपनी जीमेल की सहायता से यूट्यूब में लॉगिन कर लेना है और उसी जीमेल की सहायता से अपना एक यूट्यूब चैनल बना लेना है और अपने टूटूबे चैनल के लिए कोई एक केटेगरी बना लेनी जो भी आपको पसंद है जिस भी विषय पर आपको यूट्यूब के लिए वीडियो बनाना है फिर चैट जीपीटी के डेशबोर्ड में जाना है और चैट जीपीटी की सहायता से कंटेंट लिखवा लेना है यानि जिस भी टॉपिक पर आपको विडिओ बनाना हे उसे संबंधित आर्टिकल लिखवाना है फिर AI टूल की सहायता से ऑटोमैटिक मोशन के वीडियो में कन्वर्ट करना है फिर आपको उसी वीडियो को यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर देना है ।
इस प्रकार आपका यूट्यूब चैनल बनकर तैयार हो जायेगा आपको समय – समय पर वीडियो अपलोड करते रहना है जिस प्रकार आप इस टॉपिक पर जितनी म्हणत करोगे उतनी ही जल्दी आप ऑनलाइन पसा कमना स्टार्ट कर सकते हो यह आईडिया उन लोगो के लिए ज्यादा बेस्ट होगा जो लोग बिना अपना फेश दिखाए यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है और बिना अपनी आवाज दिए काम करना चाहते है ।
बाकि रही बात पैसे कमाने की तो आपको रेगुलर अपने यूट्यूब चैनल पर काम करते रहना है रोजाना वीडियो बना कर अपलोड करते रहोगे तो आपका चैनल मोनेटाइज भी जाएगा और वॉच टाइम भी कवर हो जाएगा फिर आप भी चैट जीपीटी की सहायता से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो वो भी बिलकुल फ्री के तरीके से बिना किसी इन्वेस्ट के तो दोस्तों सोचिये मत ऑनलाइन चैट जीपीटी का इस्तेमाल करके पैसे कमाने की जरनी स्टार्ट करिये ।
फ्रीलांसिंग में चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर पैसे कमाए :-
दोस्तों आप चैट जीपीटी के इस्तेमाल से फ्रीलांसिंग भी कर सकते है या फ्रीलांसिंग में पैसे कमा सकते हो फ्रीलांसिंग के लिए बहुत सारी कम्पनियाँ वर्क कर रही है जैसे Fiverr, Truelancer, Freelancer, PeoplePerHour, Upwork इनके अलावा और भी कम्पनिया है जो घर बैठे फ्रीलांसिंग की सर्विस दे रही है इन वेबसाइट पर आपको इस तरह का वर्क देखना है जिससे हम चैट जीपीटी की सहायता से आसानी से कर सकते है और हम चैट जीपीटी से पैसे कमा सकते है ।
इन वेबसाइट पर ऐसे बहुत सारे कार्य मौजूद है जिससे हम चैट जीपीटी की सहायता से कर सकते है जैसे कंटेंट राइटिंग करना , ब्लॉग लिखना , रिज्यूमे तैयार करना , स्क्रिप्ट लिखना , ट्रांसक्रिप्शन करना यह ऐसे कार्य है जिसको आप चैट जीपीटी की सहायता से बड़ी आसानी से कर सकते हो और फ्रीलांसिंग में चैट जीपीटी से पैसे कमा सकते है ।
हमें फ्रीलांसिंग करने के लिए सबसे पहले फ्रीलांसिंग करवाने वाली वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाना है मतलब अपनी प्रोफाइल इस तरह से डिजाइन करना है की लोग आपकी प्रोफाइल देख कर आपको फ्रीलांसिंग का वर्क आसानी दे सके जो कार्य करना पसंद है उस पर बिल्ड लगाना यानि उस कार्य को करने के आपको फ्रीलांसिंग के कार्य को करने लिए लेना है क्योकि हम फ्रीलांसिंग से भी बहुत सारा पैसा कमा सकते है वो भी चैट जीपीटी AI टूल का इस्तेमाल करके फ्रीलांसिंग से बड़ी रकम प्राप्त कर सकते हो ।
डिजिटल मार्केटिंग में चैट जीपीटी की सहायता से :-
दोस्तों आपने ऊपर देखा की हम कैसे फ्रीलांसिंग में मल्टिपल काम के लिए चैट जीपीटी की सहायता पैसे कमा सकते है उसी प्रकार हम चैट जीपीटी की सहायता से डिजिटल मार्केटिंग में पैसे कमा सकते है तो देखते है डिजिटल मार्केटिंग में चैट जीपीटी किस प्रकार हेल्प कर सकता है डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए हमें ग्राफिक सम्बंधित टूल सीखने पड़ते है और कंटेंट राइटिंग करना पड़ता है यह कार्य हम चैट जीपीटी की सहायता भी कर सकते है AI द्वारा जनरेटेड टूल ग्राफिक और कंटेंट राइटिंग का काम बड़ी ही आसानी से कर देते है जैसे हमें बैनर बनाना है , फोटो एडिट करना है , किसी विषय पर आर्टिकल लिखना है ऐसे बहुत सारे कार्य हम चैट जीपीटी से करवा कर डिजिटल मार्केटिंग कर सकते है ।
पुस्तके प्रकाशन में चैट जीपीटी की सहायता पैसे कमाए :-
दोस्तों चैट जीपीटी की सहायता से हम किसी भी टॉपिक पर पुस्तके लिखवा सकते हो और पैसे कमा सकते हो जैसे की हमें कोई भी विषय की किताबें चाहिए तो हम ऑनलाइन सर्च करते है और हमें मार्केट में बहुत सारी किताबे देखने को मिलती है तो आपने कभी सोचा की यह कार्य हम भी बड़ी आसानी से चैट जीपीटी की सहायता पूरी किताब लिख सकते है और ऑनलाइन सेल करके पैसे कमा सकते है ।
किताब लिखने के लिए सबसे पहले आपको चैट जीपीटी के डेशबोर्ड में जाना है और सर्च बॉक्स में आपको जिस टॉपिक पर किताब चाहिए उसके हिसाब से आप अपने टाइटल को सर्च करिये फिर टाइटल से संबन्धित सारे टोपिक पर विस्तार से आर्टिकल लिख कर पूरी पुस्तक को छाप सकते हो आप उस पुस्तक को सेलिंग वेबसाइट पर पब्लिस करके बड़ी रकम प्राप्त कर सकते हो ।
Benefits of ChatGPT / चैट जीपीटी और AI टूल्स के लाभ :-
दोस्तों वर्तमान समय को देखते हुए हमें इन AI टूल्स को सीखना बहुत जरुरी है क्योकि यह AI टूल्स हमारे हर कार्य को बहुत आसान बना देते है और जिस कार्य को करने में हमें घंटो लगते है उस कार्य को AI टूल्स कुछ सेकेण्ड में कर देते है तो देखते हे हम इन AI टूल्स का किस प्रकार लाभ उठा सकते है वो भी चैट जीपीटी से घर बैठे पैसे कमा सकते है ।
कोडिंग में AI टूल्स का इस्तेमाल – जिस प्रकार बिजनेस ऑनलाइन होते जा रहे है तो उनके के लिए कोडिंग और डेवेलपर का बहुत ज्यादा महत्व बढ़ गया है तो हम चैट जीपीटी की सहायता से एक प्रोफेसनल डेवलपर बन सकते है हम चैट जीपीटी के सहयोग से मल्टिपल लैंग्वेज सीख कर अपने कोडिंग के स्किल को मजबूत कर सकते है ।
फ्रीलांसिंग और डिजिटल मार्केटिंग – हम अपने स्किल को देखते हुए ऑनलाइन तरीके से होने जॉब के स्किल को मजबूत कर सकते है चैट जीपीटी की सहायता से फ्रीलांसिंग के मल्टिपल जॉब्स के लिए ायवेदन कर सकते है और इन जॉब्स को चैट जीपीटी से हल भी कर सकते है इसके अलावा डिजिटल मार्केटिंग , नेटवर्क मार्केटिंग , सोशल मीडिया मार्केटिंग जैसे कार्य के लिए भी चैट जीपीटी का सहयोग ले सकते है ।
एजुकेशन में – आज चैट जीपीटी मल्टिपल भाषा में उपलब्ध है हम चाहे किसी भी भाषा में अपनी समस्या का समाधान कर सकते है फिर वो चाहे कोई प्रेटिकल हो या फिर कोई सवाल जिसका जवाब हम आसानी से चैट जीपीटी की हेल्प से प्राप्त कर सकते है ।
भाषा और ट्रांसलेशन में चैट जीपीटी के सहयोग से हम आसानी किसी भी को सीख सकते है भाषा अनुवाद के सम्बन्धित जॉब्स पर चैट जीपीटी की सहायता से बड़ी ही आसानी से वर्क कर सकते है क्योकि अब चैट जीपीटी भी मल्टिपल भाषा को सपोर्ट भी करता है और भाषा का अनुवाद करने में भी चैट जीपीटी सक्षम है जिसका लाभ भी मिलता है ।
इसके अलावा और बहुत सारे ऐसे कार्य और क्यूरी है जो चैट जीपीटी की सहायता से हम कर सकते है जैसे चैट जीपीटी द्वारा आर्टिकल तैयार करवाना , मनोरंजन भी चैट जीपीटी से कर सकते है तथा लोग चैट जीपीटी का उपयोग मनोरंजन भी चैट जीपीटी के सहयोग करते है और सीधे चैट जीपीटी से कहानियाँ पढ़ना , जोक्स पढ़ना , किसी भी सब्जेक्ट पर नोट्स निकलना , प्री – पेपर प्राप्त करना , क्यूज खेलना , बिजनेस आइडिआ लेना इत्यादि ऐसे और भी कार्य है जिनमे चैट जीपीटी से हम लाभ ले सकते है ।
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने चैट जीपीटी की सहायता से बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते है वो भी मल्टिपल तरीको से के बारे में जानकारी दी है तो कमेंट जरूर बताये जानकारी कैसी लगी और ऐसी ही पोस्ट के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हो और हमारी इस ब्लॉग पोस्ट पर विजिट करने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद !