दोस्तों हम ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सर्च करते रहते है और हमारे सामने बहुत सारे ऐसे तरीके भी आते है जिससे हम ऑनलाइन पैसे कमा सकते है इसी प्रकार आज के इस आर्टिकल में हम YouTube चैनल से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी हासिल करेंगे यूट्यूब से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मौजूद है जिस तरीको का इस्तेमाल करके हम यूट्यूब पर पैसा कमा सकते हैं आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम समझेंगे कि यूट्यूब चैनल की सहायता से पैसे कैसे कमाए वैसे देखा जाय तो यूट्यूब लोगों में काफी प्रचलित है , लोग यूट्यूब के बारे में जानते है फिर भी हम आज विस्तार से यूट्यूब के बारे में जानेगे , और यह भी देखेंगे की हम यूट्यूब से कमाई कैसे कर सकते है ।
दोस्तों वैसे तो हम सब लोग यूट्यूब के बारे में अच्छी तरह से जानते है फिर भी थोड़ी बहुत जानकारी ले लेते है की यूट्यूब क्या है कैसे काम करता है यूट्यूब की शुरुआत के समय यह केवल एक मनोरंजन के आधार पर डेवेलोप किया गया लेकिन जब यूट्यूब को गूगल ने 2006 में ख़रीदा उसके बाद तो यूट्यूब के सारे मतलब ही बदल दिए आज यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो सर्च प्लेटफॉर्म बन गया ।
यूट्यूब गूगल का एक ऐसा विडियो प्लेटफॉर्म है, जिसमे वीडियो से सम्बंधित जैसे न्यूज , फिल्म , सॉन्ग , कॉमेडी , शॉर्ट वीडियो ,एजुकेशन कंटेंट होता है । यूट्यूब पर काम करने वाले लोगो की अलग अलग कैटेगरी होती है जैसे वीडियो बनाने वाले को हम वीडियो क्रिएटर कहते है और जो लोग वीडियो देखते हैं या फिर केवल यूट्यूब पर देखने के लिए विजिट करते है उन्हें हम व्यूअर कहते है ।
यूट्यूब पर अपना चैनल कैसे बनाए
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे हमें यूट्यूब पर अपना चैनल बनाना कोई ज्यादा कठिन कार्य नहीं है बड़ी ही आसानी से यूट्यूब चैनल बना सकते हो सबसे पहले अपना एक जीमेल अकाउंट क्रिएट कर लेना है इसके बाद उसी जीमेल से यूट्यूब में लॉगिन कर लेना लॉगिन करने के बाद उसी जीमेल की सहायता से अपना यूट्यूब चैनल बना लेना है और अपने चैनल की कैटेगरी चुन लेना मतलब आप किस प्रकार के वीडियो बनाना चाहते हो उसी के अनुसार इस प्रकार अपना एक यूट्यूब चैनल बन कर तैयार हो जायेगा ।
कैटेगरी से मेरा मतलब है की आप कौन सी केटेगरी में काम करना पसंद करोगे या फिर आपकी रूचि कौनसी कैटेगरी में है क्योकि यूट्यूब पर बहुत सारे प्रकार के चैनल होते है जैसे एजुकेशन चैनल , मोटिवेशनल चैनल , व्लॉग चैनल , गेमिंग चैनल , मूवी चैनल , शॉर्ट वीडियो चैनल , फैंटसी चैनल , न्यूज चैनल , कार्टून चैनल , सॉन्ग चैनल , कॉमेडी चैनल , शॉप चैनल , रेसेपी चैनल , टेक्नीक चैनल इनके अलावा और भी बहुत सी कैटेगरी होती है लेकिन आपको जिस भी कैटेगरी में रूचि है उसी के अनुसार चैनल बना लीजिये ।
यूट्यूब कैसे काम करता है :-
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए इसके लिए हमें यूट्यूब की जानकारी होना भी जरुरी है यूट्यूब के वर्क करने का तरीका बिलकुल सामान्य है सबसे पहले यूट्यूब पर लॉगिन करने के लिए किसी एक जीमेल का उपयोग कर लेना है फिर वीडियो उपलोड करना है और जो हमारे वीडियो पर व्यू आते है उसी से हमारे यूट्यूब पर वॉच टाइम आएगा उसी के अनुसार यूट्यूब ऑफिसियल की और से हमारा यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जायगा और यूट्यूब के जरिये हमारी कमाई स्टार्ट हो जायेगी ।
उदाहरण से समझते है यूट्यूब के कार्य करने के तरीके को एक प्रोग्रामिंग भाषा के उदहारण से समझते है जैसे PHP की एक फ्रेमवर्क है लारावेल जो MVC पैटर्न पर काम करती है M का मतलब है मॉडल , V का मतलब है व्यू , और C का मतलब है कन्ट्रोलर अथार्त मॉडल व्यू कन्ट्रोलर तीनो मिलकर लारावेल फ्रेमवर्क पर कार्य करती है उसी प्रकार यूट्यूब काम करता है कमाई करने के लिए यूट्यूब के लिए यह तीन फॉर्मेट है क्रिएटर , व्यूअर और विज्ञापन यह तीनो फॉर्मेट मिलने से ही हम यूट्यूब से कमाई कर सकते है ।
यूट्यूब से कमाई करने के तरीके :-
इन तरीको का इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से यूट्यूब से पैसे कमा सकते है आज हम सब जानते है की यूट्यूब से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है फिर भी आपको कुछ तरीको के बारे में बताया गया है इनमे किसी भी एक तरीके पर काम कर सकते हो या फिर अगर आपको मल्टिपल तरीको पर भी काम करना है तो भी कर सकते हो यूट्यूब से बड़ी कमाई कर सकते हो ।
यूट्यूब की मदद से पैसे कैसे कमाए :-
दोस्तों यूट्यूब से कमाने के तरीको की बात की जाय बहुत से तरीके यह हमारे ऊपर निर्भर करता है की हमें कोनसा तरीका अच्छा लगता है जिस पर हम काम करके यूट्यूब में अपने कैरियर की शुरुआत कर सकते है हम चाहे तो एक तरीके से भी कमाई कर सकते और मल्टिपल तरीको पर भी लेकिन दोस्तों मेरा मानना यह है की शुरुआत में आप अपने चैनल को मोनेटाइज करके केवल एडसेंस पर ही फोकस करे जैसे – जैसे हमारा चैनल ग्रो करने लगे फिर दूसरे तरीको की और देखे जिससे हमें यूट्यूब की नॉलेज भी अच्छी तरह से हो जायगी और हम आसानी से मल्टिपल तरीको को यूज ले सकते है ।
ऐडसेंस के द्वारा :- सबसे पहले हम देखते ऐडसेंस के द्वारा कैसे पैसे कमा सकते है दोस्तों जैसे ही हम यूट्यूब पर अपना चैनल बना लेते है और रेगुलर वीडियो अपलोड करते रहते है तो धीरे – धीरे हमारे चैनल पर एक हजार सबस्क्राइब ओर चार घंटे का समय पूरा हो जाएगा तो हमे एडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा ओर हमारी यूट्यूब के जरिए हमारी कमाई स्टार्ट हो जाएगी एडसेंस से हमारे यूट्यूब चैनल पर विज्ञापन दिखाए जायेंगे जिससे हमें इनकम प्राप्त होगी ।
यूट्यूब चैनल को बेच कर :- यूट्यूब चैनल बचने से कैसे कमाई होगी इससे हम विस्तार से देखते है अगर दोस्तों आपको वीडियो बनाने में अधिक रूचि है तो यूट्यूब पर बहुत सारे चैनल बना कर उनको एडसेंस के द्वारा अप्रूवल होने के बाद उस चैनल को हम सेल करके अच्छी खासी इनकम कर सकते है ।
ब्रांड डील की सहायता से :- अगर हमारे चैनल पर अच्छे सब्सक्राइब और अच्छे व्यू आते है तो हम किसी भी कंपनी के साथ मिलकर किसी भी ब्रांड की डील कर सकते है जो कंपनी अपने ब्रांड या सेवा का प्रमोशन करवाना चाहते है उस कंपनी के साथ मिल कर हम उस कंपनी का या कंपनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन करके उस कंपनी से प्रमोशन के बदले पैसे ले सकते इससे भी हमें बहुत ही अच्छी इनकम प्राप्त होती है ।
शॉर्ट वीडियो चैनल की सहायता से :- दोस्तों यह भी तरीका बहुत अच्छा है यूट्यूब की सहायता से पैसे कमाने का जो लोग यूट्यूब पर बड़ा विडिओ नहीं बना सकते या फिर जिन लोगों को शॉर्ट विडिओ बनाना अच्छा लगता है उनके लिए यह अच्छा प्लान है इसमे शॉर्ट न्यूज का चैनल बना सकते है , कॉमेडी विडिओ बना सकते है ओर यूट्यूब के शॉर्ट वीडियो बनाकर हम अपनी ऑनलाइन पैसे कमाने की जरनी स्टार्ट कर सकते है ।
कॉर्स सेल करके :- हम अपने यूट्यूब की सहायता से किसी भी प्रोडक्ट को सेल कर सकते है जैसे अगर हमारा चैनल बड़ा है या फिर हमारे चैनल पर व्यू अच्छे आते है या हम कोई चैनल बना लेते है जो एजुकेशन से सम्बंधित हो जिससे हम सीधे ही यूजर को टारगेट कर अपना कोर्स सेल कर सकते है इस प्रकार के चैनल से हमें दुगुना लाभ होता है पहला तो हम यूट्यूब से एर्निंग करते है और दूसरा कोर्स से हमारी एर्निंग डबल हो जाती है ।
प्रमोशन के द्वारा :- दोस्तों यूट्यूब से कमाई करने के तरीको में यह तरीका भी सबसे बेस्ट है हम अपने यूट्यूब चैनल के जरिये किसी भी कंपनी या किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन करके भी बड़ी कमाई कर सकते है इस काम में हमें किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते है जिससे हमें वो कंपनी प्रमोशन करने का पैसे देगी ।
मेम्बरशिप की सेवा देकर :- अगर हमारे यूट्यूब चैनल में अच्छे खासे सब्सक्राइब हो जाते है तो यूट्यूब ऑफिसियल की और से हमारे चैनल पर मेम्बरशिप की सेवा स्टार्ट कर दी जाती है यह सेवा विशेष कर सब्सक्राइब के लिए होती है जिसका हम इस्तेमाल करके अपने सब्सक्राइब के लिए कुछ अलग कर सकते है जिसका फायदा हमें भी होता है और हमारे सब्सक्राइब को भी होता है इस सेवा से हमें सब्सक्राइब की और से भी इनकम होती है ।
सुपर चैट के द्वारा :- यूट्यूब में एक और शानदार फीचर होता है सुपर चैट का जिसमे हम अपने सब्सक्राइब को सुपर चैट का ऑप्शन देकर सुपर चैट के जरिये भी यूट्यूब से इनकम कर सकते है ।
एडसेंस क्या है यह किस प्रकार कार्य करता है :-
दोस्तो आपको बता दे की चाहे यूट्यूब से कमाई करनी हो या फिर ब्लॉग से इन दोनों तरीको में एडसेंस का एक बड़ा रोल होता क्योकि इन तरीको में एडसेंस से कमाई होती है जैसे ही हमारा चैनल मोनेटाइज होता है तो एडसेंस के द्वारा ही हमारे चैनल पर एड रन किये जाते है जिससे हमें कमाई होती है तो फिर थोड़ी बहुत जानकारी हम एडसेंस के बारे में भी हासिल कर लेते है ।
एडसेंस क्या है एडसेंस गूगल का एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी सहायता से हम बिना किसी इन्वेस्ट के इनकम प्राप्त करने का मौका दे रही है एडसेंस अपने विज्ञापन हमारे वेबसाइट , ब्लॉग और हमारे यूट्यूब के चैनल पर लगा कर पैसे कमाने का रास्ता देता है ।
एडसेंस से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले हमें एडसेंस का एक अकाउंट क्रिएट करना होता है गूगल का एडसेंस खाता बनाने के बाद एडसेंस तैयार है हमारे यूट्यूब पर एड दिखने के लिए फिर हम जिस प्रकार के एड चाहते है उसी प्रकार के एड रन हो जायेंगे हमारे यूट्यूब चैनल पर कितने एड होने चाहिए यह सब गूगल एडसेंस की सेटिंग पर निर्भर करता है ।
यूट्यूब से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदु :-
- यूट्यूब चैनल बनाते समय अपने यूट्यूब चैनल की कैटेगरी का विशेष ध्यान रखे –
- अपने यूट्यूब चैनल का एक प्रोफेशनल नाम दे जो यूट्यूब SEO के दृष्टि से उपयुक्त हो –
- यूट्यूब पर अपलोड की गई सामग्री किसी उद्श्यपूर्ण हो –
- यूट्यूब के एक प्रोफेशनल थमनेल बनाना जो व्यूअर को आकर्षित करे –
AI के साथ अपना चैनल शुरू करे :-
दोस्तों यूट्यूब से कमाई करने का सबसे आसान तरीका यह है जो लोग यूट्यूब से कमाई भी करना चाहते और उन लोगो को यूट्यूब के बारे कम जानकारी है और यूट्यूब पर अपलोड करने के लिए कंटेंट भी नहीं है तो उन लोगो के लिए सबसे आसान तरीका यह है की AI की मदद ले सकते है क्योकि आज समय में AI बहुत पावर फुल हो गया है हम AI की हेल्प से यूट्यूब के लिए कंटेंट ले सकते है AI जेनेरेट वीडियो क्रिएट कर सकते है यूट्यूब के लिए थमनेल बना सकते है इस प्रकार हम AI की मदद से हम एक प्रोफेशनल यूट्यूबर बन सकते है ।
FAQ ( Any question ) :-
यूट्यूब पर सबसे पहले सेलेरी कब आती है ?
हमारे यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे का वॉच टाइम के साथ मोनेटाइज होते ही यूट्यूब की और सैलरी स्टार्ट हो जाती है ।
क्या यूट्यूब चैनल को जल्दी ग्रो किया जा सकता है ?
हाँ कर सकते है इसके लिए हमें अपने चैनल पर बेस्ट कंटेंट अपलोड करना , सर्च में आने वाले वीडियो , आकर्षित थमनेल , रेगुलर वीडियो बनाना तथा टाइमिंग का विशेष ध्यान रखना पड़ेगा ।
क्या बिना फेस दिखाए यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते है ?
हाँ बिलकुल कर सकते है क्योकि वर्तमान में ऐसे बहुत से AI टूल्स मौजूद है जो हमें विडिओ , स्क्रिप्ट , थमनेल सब कुछ तैयार करके दे देते है जिनका हम यूज़ करके बिना फेस दिखाये चैनल शुरू सकते है ।
हमने इस आर्टिकल में क्या देखा :-
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने यूट्यूब से पैसे कैसे कमा सकते है के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हासिल की है और किस प्रकार हम यूट्यूब की सहायता से पैसे कमा सकते है वो भी बिना किसी इन्वेस्ट के अगर आप फ्री में ऑनलाइन कमाई करना चाहते हो तो यूट्यूब का प्लेटफॉर्म आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है बस हमें यूट्यूब के किसी एक निच को पकड़ कर उस पर बढ़िया मेहनत करके यूट्यूब से ऑनलाइन इनकम की जरनी स्टार्ट कर सकते है ।
दोस्तों में उम्मीद करता हूँ की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और ऐसे जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस ब्लॉग वेबसाइट पर विजिट करते रहिये और हमारे ब्लॉग पर विजिट करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !