हैलो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में आज हम जानेंगे की एक वेब डेवलपर कैसे बने आज के इस इंटरनेट युग में ऑनलाइन करियर बनाने के बहुत से साधन या विकल्प उपलब्ध है समय के साथ के बढ़ती जरुरतों हिसाब से कंपनियां अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाना चाहती है इसके लिए वेबसाइट बनाने के लिये टेक्नीक कंपनियां विशेष इस फिल्ड ध्यान दे रही है अगर आपकी रूचि कंप्यूटर और इंटरनेट जैसी टेक्नोलॉजी में है तो आप अपना ऑनलाइन फिल्ड में कैरियर बना सकते हो ।
इसमें सबसे फिल्ड बन सकता वेब डेवलपर का तो अब आपके मन में ये सवाल उठे होंगे की वेब डेवलपर बनने के क्या करना होगा ? वेब डेवलपर की सैलरी कितनी होती है ? कौन -कौनसी लैंग्वेज सीखना होगा तो आइये दोस्तों आपके सारे सवालों के जवाब और पूरा वेब डेवलपर का रोडमेंप बताने जा हूँ तो हमारी ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़िए आपके सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे ।
वेब डेवेलोपमेंट क्या है
वेब डेवलपर कैसे बने इसमें सबसे पहले यह समझते है की वेब डेवेलोपमेंट क्या होता है आज के समय में टेक्नोलॉजी के युग में बहुत सी कंपनियां डेवेलोपमेंट पर काम कर रही है वेब डेवेलोपमेंट का मतलब है वेबसाइट का निर्माण करना और वेबसाइट को मेनटेन करना साधारण भाषा में समजे तो कोडिंग और प्रोग्रामिंग भाषा द्वारा जो वेब एप्लीकेशन और वेबसाइट बनाई जाती है उसी को ही वेब डेवेलोपमेंट कहते है ।
वेब डेवेलोपमेंट वह प्रक्रिया है जिसमे वेबसाइट और वेब एप्लीकेशन का निर्माण व विकसित किया जाता है जिसमे वेबसाइट के पेज की सरंचना करना , उसका लेआउट तैयार करना उसके डिजाइन को तैयार करना जिसके सहायता से वेबसाइट को सुंदर बनाया जा सके ।
वेब डेवेलोपमेंट दो प्रकार के होते है जिसमे पहला फ्रंट-एंड-डेवेलोपमेंट और दूसरा बैक-एंड-डेवेलोपमेंट इसमें फ्रंट-एंड-डेवेलोपमेंट में फ्रंट-एंड-डेवलपर होते है जो वेबसाइट को डिजाइन का काम करते है अथार्त वह वेबसाइट जो हमें दिखाई देती है ।
जैसे हम गूगल का उदाहरण ले जैसे ही हम गूगल को ओपन करते है और जो हमें पहला पेज देखता है वही वेबसाइट का फ्रंट-एंड है वही दूसरी और बैक-एंड-डेवेलोपमेंट में वह डेवलपर होते है जो वेबसाइट का बैक-एंड का काम करते है जैसे वेबसाइट का डाटा बेस मैनेज करना । वेबसाइट का निर्माण करना ही वेब डेवेलोपमेंट कहलाता है ।
वेब डेवलपर कौन होता है
वेब डेवलपर वह होता है जो वेबसाइट और वेब एप्लिकेशन बनाता है अपने कौशल और प्रोग्रामिंग भाषाओ जैसे HTML , CSS , JAVASCRIPT और अन्य प्रोग्रामिंग टूल्स का उपयोग करके वेबसाइट का स्ट्रेक्चर तैयार करना उसकी डिजाइन बनाना और उसमे अच्छे फीचर लगाना । वेब डेवलपर मुख्यत: तीन प्रकार के होते है वो इस प्रकार है –
- फ्रंट-एंड-वेब डेवलपर
- बैक-एंड-वेब डेवलपर
- फुल स्टैक वेब डेवलपर
फ्रंट-एंड-वेब डेवलपर ( Front-end web developer )
फ्रंट-एंड-वेब डेवलपर को वेब डिजाइनर भी कहा जाता है क्योकि यह वेबसाइट में HTML , CSS , JAVASCRIPT जैसी प्रोग्रामिंग भाषाओं का उपयोग करके वेबसाइट का स्ट्रेक्चर और डिजाइन तैयार करते है ।
फ्रंट-एंड-वेब डेवलपर की यह जिम्मेदारी होती है की वेबसाइट को इस तरह डिजाइन करना होता है की वेबसाइट में इंटर करने वाले विजिटर को वेबसाइट का लुक अच्छा लगे और वेब आसान लगे । अथार्त फ्रंट-एंड-वेब डेवलपर एक क्लाइंट साइड डेवलपर होता है ।
बैक-एंड-वेब डेवलपर ( Back-end web developer )
बैक-एंड-वेब डेवलपर वो होते है जो वेबसाइट का बैक-एंड तैयार करते है मतलब वेबसाइट की वह कोडिंग जो यूजर को दिखाई नहीं देती है लेकिन वेबसाईट का एक पेज से दूसरे पेज पर जाना , क्लिक होने पर फॉर्म सबमिट होना , डाटाबेस में डाटा सेव करवाना यह सभी काम बैक-एंड-वेब डेवलपर का होता है ।
बैक-एंड-वेब डेवलपर द्वारा उसे लेने प्रोग्रामिंग भाषा इस प्रकार है PHP , JAVA , PYTHON , MYSQL , APACHE , .NET etc. इन भाषाओं का उपयोग कर सर्वर पर रन करता है ।
फुल स्टैक वेब डेवलपर ( Full Stack web developer )
फुल स्टैक वेब डेवलपर वह डेवलपर होते है जो फ्रंट-एंड-वेब डेवलपर और बैक-एंड-वेब दोनों में ही एक साथ काम करता है जैसे वेबसाइट में HTML , CSS , JAVASCRIPT जैसी प्रोग्रामिंग भाषाओं का उपयोग करके वेबसाइट का स्ट्रेक्चर और डिजाइन तैयार के साथ – साथ बैक-एंड-वेब डेवलपर द्वारा उसे लेने वाली प्रोग्रामिंग भाषा इस प्रकार है PHP , JAVA , PYTHON , MYSQL , APACHE , .NET etc. इन भाषाओं का उपयोग भी करता है ।
फुल स्टैक वेब डेवलपर मुख्य रूप से वेब पेजो की सरंचना , यूजर के इंटरफेस में सुधार , डेटाबेस कनेक्शन , वेब पेज की सेक्युरिटी तथा वेबसाइट में आवश्यकता अनुसार कस्टमाइज करने का काम करता है ।
वेब डेवलपर के लिए प्रोग्रामिंग भाषा
वेब डेवलपर कैसे बने के लिए यूज़ होने भाषाएँ –
- HTML ( Hypertext Markup Language )
- CSS ( Cascading Style Sheets )
- JS ( JavaScript)
- PHP ( Hypertext Preprocesser )
- PYTHON
- JAVA
- C
- C++
- Bootstrap( Frameworks )
- Foundation
- Laravel ( PHP Frameworks )
- CodeIgniter ( PHP Frameworks )
- React ( JavaScript Frameworks )
- VueJs ( JavaScript Frameworks )
- Angular ( JavaScript Frameworks )
- Node ( JavaScript Frameworks )
- Python ( Python Frameworks )
- Django ( Python Frameworks )
- TurboGears ( Python Frameworks )
वेब डेवलपर के लिये शिक्षा और संस्थाए
दोस्तों वैसे देखा जाए तो वेब डेवलपर के लिए विशेष कोई एजुक्शन की आवश्यकता नहीं है अगर आप चाहो तो 10+2 के बाद ही वेब डेवलपर बन सकते हो और भी अगर आपकी सीखने एबिलिटी ज्यादा है तो इससे पहले नहीं शुरुआत कर सकते हो लेकिन आपकी सैलेरी कम होगी फिर वो आपके एक्सपीरियंस के साथ – साथ बढ़ेगी अगर आपके पास कंप्यूटर साइंस में आपके पास कोई डिप्लोमा है या फिर आपने BCA , बी.कॉम जैसी डिग्री है तो आपको अच्छी कंपनी या संस्था में जॉब जायेगी आपकी सैलेरी भी हाई लेवल की होगी ।
इसके अलावा अगर आप घर पर ही वेब डेवेलोपमेंट सीखना चाहते हो तो इसके लिए बहुत सी ऑनलाइन संस्थाऐ है जिनके कोर्स बिलकुल फ्री भी उनको ज्वाइन कर सकते हो और भी ऑनलाइन संशाधन उपलब्ध है जैसे यूट्यूब , वेबसाइट , ब्लॉग पोस्ट जिससे आप अपने स्किल को बढाकर एक वेब डेवलपर बन सकते हो ।
वेब डेवेलोपमेंट की मुख्यत: संस्थाऐ
- कोडिंग निन्जा , दिल्ली
- एडीएमईसी मल्टीमीडिया इंस्टीट्यूट , दिल्ली
- बेस्ट वेबमास्टरर्स , तमिलनाडु
- टेकस्टेक एकेडमी , दिल्ली
- एरिना एनीमेशन , मुंबई , दिल्ली , विशाखापटनम
- फ्रेमबॉक्स एनीमेशन , मुंबई
- इंटरनेट अकादमी , बंगलौर इन सस्थाओं के अलावा भी बहुत सारी संस्थाऐ उपलब्ध है जहाँ आप कोर्स कर सकते हो ।
एक वेब डेवलपर की सैलरी कितनी है
एक वेब डेवलपर के सैलरी की बात करे तो पांच हजार से लेकर के दो से तीन लाख भी हो सकती है वैसे देखा जाय तो आपकी सैलरी आपके कौशल और अनुभव के आधार फिक्स होती है अगर आपने कही से कोर्स और प्रमाण पत्र नहीं लिया है और एक इंटरशिप के आधार पर किसी कंपनी को जॉइन किया तो आपकी सैलेरी 5 से 10 हजार के बीच रहने वाली है ।
अगर आपके पास डिग्री और अनुभव है तो आपकी सैलेरी 15 हजार से ऊपर ही रहेगी इसके अलावा अगर आपने किसी संस्था में जॉइन हुए हो तो आपका सालाना का पैकेज भी हो सकता है ।
एक वेब डेवलपर कैसे बने महत्वपूर्ण बिंदु
अपने कौशलों का विकास करें एक वेब डेवलपर बनने के लिए अपने कौशलो का विकास करे जैसे HTML , CSS , JAVASCRIPT जैसी प्रोग्रामिंग भाषाओं को गहराई से सीखे और इनके मास्टर बनाने की कोशिश करे इसके साथ – साथ इनके फ्रेमवर्क का अनुभव भी प्राप्त करते रहे इसीलिए अपने तकनिकी कौशल को विकसित करने में विशेष रूप जोर दे ।
प्रेटिक्स करते रहे एक वेब डेवलपर बनने का सबसे बड़ा उदाहरण यही है की अपने सीखे हुए कौशलों का निरन्तर प्रयास करते रहना चाहिए इसके आप ऑनलाइन प्रोजेक्ट के सोर्स कोड को देखकर उनका प्रयास करते रहे है इसके अलावा आप चाहे तो यूट्यूब का भी सहारा ले सकते हो आज के इंटरनेट के युग में बहुत सारे ऑनलाइन सोर्स उपलब्ध मार्केट में आप चाहे किसी भी प्लेटफॉर्म का उपयोग ले सकते हो लेकिन एक वेब डेवलपर बनने निरन्तर प्रेटिक्स करते है ।
दोस्तों आज इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने वेब डेवलपर कैसे बने की सारी जानकारी देने की कोशिश की है और मुझे उम्मीद है की वेब डेवलपर कैसे बने के सम्बन्ध में सारे सवालो के जवाब मिल गए होंगे अगर हमारी पोस्ट पसंद आये तो कमेंट जरूर करें ।
हमारी ब्लॉग पोस्ट पर विजिट करने के लिए आप सभी दोस्तों बहुत – बहुत धन्यवाद .