हैलो दोस्तों आज की पोस्ट में एक और घर बैठकर पैसे कमाने की ट्रिक लेकर आया हूँ जिसका नाम है how to make money for data entry इस वर्क का तो नाम आपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत सुना होगा जैसे ब्लॉग में, यूट्यूब पर , इंस्टाग्राम पर डेटा एंट्री से पैसे कमाये लेकिन आपने कभी सोचा या आपके मन में यह सवाल आया की डेटा एंट्री से भी पैसे कमा सकते है जी हाँ आपने सही सोचा डेटा एंट्री से पैसे बनाये जा सकते लेकिन कितना कमा सकते है यह आपकी मेहनत पर निर्भर करता है की आप पार्ट – टाइम वर्क करते हो या फुल – टाइम या फिर आप मल्टीपल वर्क करते हो ।
data entry जॉब या वर्क के लिए ज्यादा हाई एजुकेशन की आवश्यकता नहीं है अगर आपको नार्मल कंप्यूटर का नॉलेज है तो आप डाटा एंट्री का काम कर सकते हो अगर आप चाहो तो मोबाइल से भी कर सकते हो लेकिन मोबाइल से थोड़ा कठिन होगा data entry में बहुत से काम है टाइपिंग , सर्वे भरना , कैप्चा फिल्ड करना , ट्रांस्लेशन करना , ऑडियो तो टेक्स्ट और बहुत सारे वर्क उपलब्ध है ।
आएये दोस्तों जानते पूरी जानकारी की data entry से कितना कमा सकते है ? data entry में कौन – कौन से वर्क है ? एजुकेशन कितनी होनी चाहिए ? data entry का वर्क कहाँ से मिलेगा ?तो अंत तक बने रहिये हमारी पोस्ट के साथ सारे सवालो के जवाब मिलेंगे ।
डेटा एंट्री क्या है :-
दोस्तों डेटा एंट्री से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले जान लेते है डेटा एंट्री क्या होता है आपने डेटा एंट्री का नाम बहुत सुना है लेकिन आखिर यह डेटा एंट्री होता क्या है इसको समझते है डेटा एंट्री एक ऐसा जॉब या वर्क है जिसमें कंप्यूटर के वह डेटा जो कंप्यूटर में डाइरेक्ट सेव नहीं होता है उसके लिए एक कंप्यूटर ऑपरेटर की जरुरत होती है जो डेटा एंट्री का काम करता है ।
डेटा एंट्री के लिए बहुत सारे सॉफ्टवेयर उपलब्ध जिसकी सहायता से हम अपने स्किल के अनुसार जैसे MS Office , MS Excel , कंटेंट राइटिंग , कैप्चा टाइप , सर्वे जैसे काम को कंप्यूटर या लेपटॉप की सहायता से ऑनलाइन ही डेटा फिल्ड करना ही डेटा एंट्री होती है ।
ऑनलाइन बहुत सारी ईकॉमर्स वेबसाइट उपलब्ध है जो ऑनलाइन सर्वे करवाती है कंपनी के लिए फीडबैक करना , यूजर का एक्सपीरियंस जानना और रेटिंग दिलवाला आदि ऐसे वर्क से कंपनी अपने प्रोडक्ट को और अच्छा बना सके ऐसे ऑनलाइन वर्क को डेटा एंट्री का नाम दिया गया है ।
डेटा एंट्री के कार्य कौन – कौनसे है :-
दोस्तों आपने यह तो समझ लिया की डेटा एंट्री क्या होता है अब यह सोच रहे होंगे की डेटा एंट्री में कौन – कौनसे कार्य होते है तो आइये जानते है जिस तरह बहुत सारी कम्पनियाँ अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जा रही है वैसे – वैसे कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब भी बढ़ती जा रही है । आज समय बहुत से लोग अलग – अलग ऑनलाइन डेटा एंट्री का जॉब करके महीने हजारो रुपये कमा रहे है ।
डेटा एंट्री के प्रकार :-
- कंटेंट राइटिंग करना
- कैप्चा टाइपिंग करना
- सर्वेक्षण करना
- फॉर्म भरना
- ऑडियो से वर्ड ट्रांसफर करना
- कॉफी पेस्ट का कार्य करना
- डेटा को फॉर्मेट करना
- एडिटिंग करना
- फोटो से वर्ड में कन्वर्ट करना
- डेटाबेस इंटर करना
- पेरोल सम्बन्धी डेटा एंट्री
- ईमेल मार्केटिंग करना
- रेफरल का काम करना
- भाषा कन्वर्ट करना
- लिस्ट तैयार करना
- ग्राफिक का काम
- वीडियो से टेक्स्ट तैयार करना
इन डेटा एंट्री जॉब में जिसमे आपका स्किल अच्छा है या फिर जिसमे भी आपकी रूचि हो वो डेटा एंट्री का काम कर सकते हो इसमें बहुत सारे कार्य ऐसे भी जिसमे आपको ज्यादा नॉलेज की आवश्यकता नहीं है जैसे भाषा कन्वर्ट में आप गूगल की हेल्प से यह काम आसानी से कर सकते हो और पार्ट – टाइम इनकम या फुल टाइम कार्य करके डेटा एंट्री से पैसे कमा सकते हो ।
डेटा एंट्री जॉब के लिए योग्यता और उपकरण :-
दोस्तों वैसे डेटा एंट्री जॉब के लिए योग्यता की बात करे तो ज्यादा कुछ खास योग्यता की आवश्यकता तो नहीं है फिर भी कुछ स्किल और साधन जरुरी है इसमें आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिये लगभग 40 से 70 वर्ड की स्पीड इसके अलावा आपके पास आवश्यक उपकरण भी होने चाहिए लेपटॉप या कंप्यूटर दोनों में से एक होना चाहिए इसके साथ – साथ आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए अगर आपके पास कंप्यूटर या लेपटॉप नहीं है तो आप मोबाइल की सहायता से भी डेटा एंट्री जॉब लेकिन उसमे थोड़ा मुश्किल होगा ।
इसके अलावा आपको हल्का इंग्लिश का भी नॉलेज होना चाहिए डेटा मैनजमेंट करना , एक्सेल शीट बनाना , टीम मैनजमेंट करने की क्षमता , शहनशीलता या वर्क करने की क्षमता , कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज , इंटरनेट का अच्छा ज्ञान , प्रेशर झेलना या सिमित समय में कार्य करने की क्षमता यह कुछ आवश्यक योग्यता और महत्वपूर्ण कौशल है जिसको ध्यान में रख कर आप अच्छा एक डेटा एंट्री जॉब कर सकते हो और डेटा एंट्री में अच्छा प्रदर्शन कर अपने कैरियर की शुरुआत कर सकते हो और डेटा एंट्री से पैसे कमा सकते हो ।
डेटा एंट्री का काम कहाँ से मिलेगा :-
डेटा एंट्री का काम लिये बहुत सारे सोर्स उपलब्ध है आज के इस इंटरनेट की दुनिया में बहुत सी कम्पनियाँ ऑनलाइन वर्क करवाती है जिससे हम लोग बोलते work from home घर बैठे काम करना तो आपको ऑनलाइन वेबसाइट से पता चल जायेगा ऑनलाइन वेबसाइट में indeed , job alert , naukri , Upwork ऐसी बहुत वेबसाइट है जिसके माध्यम से आपको डेटा एंट्री का वर्क मिल सकता है ।
लेकिन दोस्तों इसमें भी बहुत लोग डेटा एंट्री के नाम पर ठगी भी करते है तो अब आपको ठगी से सावधान रहना होगा सावधान कैसे रहना है अगर कोई भी कंपनी या एजेंट आपसे डेटा एंट्री के नाम पर या कोर्स के नाम पर पैसे मांगता है तो समझ लेना वह फ्रॉड है काम के बदले पैसे नहीं मिलने पर आपको वो काम नहीं करना है इस प्रकार आप ऑनलाइन ठगी से सावधान रह कर ही काम करना है ।
आपको डेटा एंट्री का वर्क दो तरीके से कर सकते हो पहला तरीका ऑनलाइन है जिसमे अभी मैंने ऊपर आपको बहुत सी वेबसाइट के बारे में बताया इसके अलावा सबसे प्रसिद्ध वेबसाइट फ्रीलांसिंग के माध्यम भी कर सकते हो अब देखते है दूसरा तरीका जिसमे आप ऑफ़लाइन तरीके से काम कर सकते हो ऑफ़लाइन तरीके मे आपको कंपनी मे जाकर कंपनी में ही वर्क करना है ।
डेटा एंट्री से कितना कमा सकते है :-
how to make money for data entry डेटा एंट्री से कितना कमा सकते है वैसे देखा जाय तो दोस्तों डेटा एंट्री की कोई फिक्स सैलेरी नहीं होती है डेटा एंट्री से आपके स्किल और योग्यता के आधार पर मिलती है डेटा एंट्री का कार्य निजी कंपनियों के साथ – साथ सरकारी क्षेत्र में होता है यह आप पर निर्भर करता है की आप कोनसे क्षेत्र में काम करते हो उसी के हिसाब से सैलेरी फिक्स होती है इसके अलावा आपके कार्य करने की समता पर निर्भर रहती है ।
आपके अनुमानित सैलेरी की बात करे तो अगर आप प्राइवेट क्षेत्र की बात करे तो आप डेटा एंट्री से महीने के 5000 हजार से लेकर के 40000 तक भी कमा सकते हो और अगर आप सरकारी जॉब की बात करे तो आपकी सैलेरी 18000 होती है अब आप डिसाइड करो की आपको कोनसे सेक्टर में काम करना है और कार्य पार्ट – टाइम करना है या फुल – टाइम करना है अगर आप पार्ट – टाइम काम भी करते हो तो महीने के 5000 से 10000 तक आराम से कमा सकते हो ।
क्या डेटा एंट्री का कोर्स होता है :-
जी हाँ आपने सही सुना है डेटा एंट्री का कोर्स भी होता है अगर आपको डेटा एंट्री फिल्ड में जल्दी सेक्सेज होना है या फिर मोटा पैसा कमाना है तो आप डेटा एंट्री का कोर्स भी कर सकते हो । डेटा एंट्री कोर्स में आप कम्प्यूटर का बेसिक कोर्स कर सकते हो , माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट , माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल , माइक्रोसॉफ्ट वर्ड , प्रोग्रामिंग लैंग्वेज , सॉफ्टवेयर इसके अलावा टेली जैसे कोर्स करके डेटा एंट्री के क्षेत्र में अपना अच्छा कैरियर बना सकते हो डेटा एंट्री से पैसे कमा सकते हो ।
FAQ
Q. क्या डेटा एंट्री जॉब होता है ?
जी हाँ दोस्तों डेटा एंट्री जॉब होता है और यह जॉब ऑनलाइन व ऑफ़लाइन दोनों तरीको से कर सकते है ।
Q. क्या डेटा एंट्री पैसे कमा सकते है ?
डेटा एंट्री करके अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते है पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों तरीको से महीने के हजारो कमा सकते है ।
Q. डेटा एंट्री क्या होती है ?
डेटा एंट्री वह है जो कंप्यूटर के वह ऑनलाइन डेटा जो सीधे सेव न होकर किसी कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा सॉफ्टवेयर की मदद से डेटा को ऑनलाइन फिल्ड करना ।
सारांश :-
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको how to make money to data entry के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है मुझे उम्मीद है की यह ब्लॉग पोस्ट आपकी डेटा एंट्री जॉब करने में काफी हेल्प होगी और आप डेटा एंट्री से अच्छा पैसे कमा सकते हो दोस्तों ऐसे ही ऑनलाइन एर्निंग के तरीको के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिये हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये आपको शानदार प्राप्त होगी ।
हमारी इस ब्लॉग वेबसाइट पर विजिट करने के लिए आप सभी दोस्तों का बहुत – बहुत धन्यवाद !