हैल्लो दोस्तों हम जानेंगे how to make money online ऑनलाइन पैसा कैसे कमाया जाए सुनने में कितना अच्छा लगता ऑनलाइन पैसा कमाए यह रीयल है । सच में ऑनलाइन पैसा बनाया जा सकता और हम आपको बहुत सारे ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके भी बतायेंगे । आज के दौर में बहुत सारे लोग ऑनलाइन सर्च करते रहते है की ऑनलाइन पैसा कैसे कमाये, घर बैठे पैसा कैसे कमाये और इनका तरीका भी मिल जाता है लेकिन सच में लोगो को बहुत जल्दी पैसा चाहिए होता है और वो इन प्रोसेस को देख फिर सोचते हे ऐसा कुछ नहीं होता हे लेकिन कुछ लोगो को लगता हे ऐसे ही ऑनलाइन सर्च करने से पैसा मिल जायेगा लेकिन ऐसा नहीं होता है ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए धैर्य के साथ – साथ मेहनत भी करनी पड़ती । बहुत सारे लोग अपनी मेहनत और क़ाबलियत के दम पर हजारो लाखो रुपए कमाते है । तो इसी को ध्यान रखते हुए हम आपको ऑनलाइन पैसा बनाने का आसान व सरल तरीका बतायेंगे । अत: ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढे और समजकर अपनी ऑनलाइन अर्निंग की जरनी को स्टार्ट करे ।
ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए के महत्वपूर्ण बिंदु जिस पर अपनी ऑनलाइन अर्निंग की जरनी को स्टार्ट कर सकते हो वो इस प्रकार है :-
how to make money online :-
- ब्लॉगिंग
- यूट्यूब
- फेसबुक
- इंस्टाग्राम
- डाटा एंट्री
- डाटा मैनजमेंट
- डाटा अनलिस्टिक्स
- डिजिटल मार्केटिंग
- ड्रापशिपिंग
- ग्राफिक डिजाइनिग
- वेब डेवलपमेन्ट
- गेम डेवलोपमेन्ट
- वीडियो एडिटिंग
- फोटो ग्राफर
- ट्रांसलेटर
- कंटेंट मैनजमेंट
- कंटेंट राइटिंग
- कोडिंग
- सोशलमीडिया मार्केटिंग
- फ्रीलांसिंग करके
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाये :-
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाये सबसे पहले हम बताने जा रहे ब्लॉगिंग करके कैसे पैसे कमा सकते है इस भाग में हम आपको बताएँगे की आप ब्लॉगिंग करके पैसे कमा सकते हो तो आइये दोस्तों देखते है|
ब्लॉग से पैसे कमाने के दो तरीके है पहला आप बिना इन्वेस्ट के अपनी प्रोफाइल यानी ब्लॉग की वेबसाइट बना कर अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हो जिसमे आपको डेली एक या दो जैसे आपको समय मिलता उसी के हिसाब से ब्लॉग लिख कर पोस्ट कर सकते हो जैसे – जैसे आपके ब्लॉग पोस्ट की संख्या बढ़ेगी वैसे – वैसे आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिलने चांस ज्यादा इंक्रीज होंगे एक बार आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल जायेगा तो आपकी ऑनलाइन इनकम स्टार्ट हो जाएगी गूगल एडसेंस का अप्रूवल आप अपने ब्लॉग पेज एड लगा कर उसे कमाई कर सकते है और अगर आपके ब्लॉग वेबसाइट पर किसी भी कंपनी के साथ मिल कर कंपनी की इस्पोंसरशिप लेके भी आप पैसा बना सकते हो अभी आप सोच हो अभी तक दूसरे तरीके के बारे में नहीं बताया तो चलिए दोस्तों दूसरे तरीके के बारे में जान लेते है तो दूसरा तरीका यह की आप थोड़ी सी इन्वेस्ट करके वर्डप्रेस पर अपनी एक शानदार वेबसाइट बना कर ब्लॉग वेबसाइट बना सकते और वर्डप्रेस की खास बात वर्डप्रेस हमें बहुत ही और गुड लॉकिंग वेबसाइट बनाने में भी हेल्प करेगा इससे हमें गूगल एडसेंस का अप्रूवल जल्दी मिलाने का मौका मिलेगा । अत: इस प्रकार हम एक ब्लॉगिंग से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है ।
YUOUTUBE से पैसे कैसे कमाये :-
YouTube भी एक शानदार तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाये का YouTube दुनिया का दूसरा प्लेटफॉर्म है जिसको सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला और YouTube यह भी सच है की YouTube से भी पैसा बनाया जा सकता है आइये जानते है कैसे । how to make money online का यूट्यूब एक शानदार उदाहरण तो आइये समझते है ।
YouTube दुनिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो विडिओ इनकम का सबसे बड़ा सोर्स बना है ऐसा नहीं है की विडिओ इनकम का एकमात्र प्लेटफॉर्म है और भी बहुत सारे विडिओ इनकम प्लेटफॉर्म है जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, और भी बहुत सारे शार्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है लेकिन YouTube पॉपुलर के साथ – साथ एक अच्छा पैसे कमाने का तरीका है तो जानते है YouTube से पैसे कमाने की पूरी प्रोसेस अब आपको अपनी एक जीमेल बनानी है और उसी जीमेल से YouTube पर अकाउंट बनाना है और अपना एक YouTube चैनल बना लेना है और जिस भी कंटेंट पर आपकी रूचि है जिस कॉमेडी , न्यूज़ , शानदार फेक्ट या अन्य कोई टॉपिक उसी पर वीडियो बनाइये और YouTube पर अपलोड कर दीजिये जितना ज्यादा अच्छा कंटेंट होगा उतना ही ट्रैफिक आएगा और जितना ज्यादा लोग आपके वीडियो को पंसद करेंगे उतना ही आपको फायदा होगा अब सोच रहे होंगे इनकम कैसे होगी इनकम के लिए आपके YouTube चैनल पर एक हजार सब्सक्राइब होंगे और इसके साथ ही चार हजार घंटे का वॉच टाइम पूरा होगा आपका YouTube चैनल मोनेटाइज हो जायेगा और आपके चैनल पर एड्स आने शुरू हो जायेंगे उन्ही एड्स से आपकी इनकम स्टार्ट हो जाएगी ।
यह तो हुई YouTube चैनल शुरू करने की प्रक्रिया और पैसे कमाने का तरीका अब जानते है अगर आपको बिना चेहरा दिखाए और बिना अपनी आवाज दिये कैसे YouTube चैनल शुरू करे इंटनेट पर ऐसे बहु सारे टूल उपलब्ध है जिसकी सहायता से हम जैसे चाहे वैसे वॉइस और विडिओ बना सकते जिनकी हेल्प से हम अपना कंटेंट तैयार कर सकते जैसे chatGPT की सहायता से हम जिस टॉपिक पर कंटेंट बना सकते है और उसी कंटेंट को AI की बहुत सारी ऑनलाइन टूल है जिसकी सहायता कंटेंट को वॉइस में ट्रांसफर कर सकते है वौइस् में ट्रांसफर कर AI टूल की हेल्प से वीडियो बना सकते है और उसी वीडियो को YouTube चैनल में अपलोड कर एक सफल YouTube चैनल की शुरुआत कर सकते है । अत: इस प्रकार YouTube की सहायता से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाये :-
how to make money online में मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाये का रोल है अब हम जानते है डिजिटल मार्कटिंग करके पैसे कमाने का तरीका इसमें दो तरीके होते है पहला तरीका एफिलिएट मार्केटिंग इसमें भी बहुत सारे तरीको से आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो यूट्यूब , फेसबुक , इंस्टाग्राम , टेलीग्राम ऐसे बहुत सारे सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म है जहा पर अपना अकाउंट बना कर आप बड़ी – बड़ी कम्पनियो जैसे अमेजॉन , मीसो , फ्लिपकार्ट बहुत सी कम्पनियो से प्रोडक्ट खरीदकर या डायरेक्ट प्रोडक्ट लिंक को कॉफी करके अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर लगा उस प्रोडक्ट को बेच अच्छा खासा कमिसन ले सकते हो ऑनलाइन पैसे कमाने और घर बैठे पैसे कमाने का आनंद ले सकते हो . दूसरा तरीका है डिजिटल मार्केटिंग आज बहुत साड़ी कम्पनिया अपने बिजनेस को ऑनलाइन कर रही है और बहुत ऐसे भी लोग है जो अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जाना चाहते है यह होता है डिजिटल मार्केटिंग से तो अगर आपको वेब डिजाइंग , कंटेंट मार्केटिंग और SEO करना आता है तो आप डिजिटल मार्केटिंग और मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हो ।
गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाये :-
गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए यह टॉपिक how to make money online में हमारी किस प्रकार हेल्प करेगा तो पुरे विस्तार से जानते है गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के तरीके के बारे में पहले ही जान लिया है आपको याद है तो जब ब्लॉग पोस्ट के बारे पढ़ रहे उसी के अनुसार ब्लॉग वेबसाइट में तीस से पेंतीस के बीच ब्लॉग पोस्ट होनी चहिये और इसके साथ अपने ब्लॉग आर्टिकल में शब्दों की लेंथ लगभग एक हजार से ज्यादा ऐसा होने से आपके गूगल एडसेंस अप्रूवल जल्दी मिल जाएगा यह सारी प्रक्रिया पूरी हो जाने के आपको गूगल एडसेंस अप्रूवल मिल जायेगा और इसी गूगल एडसेंस अप्रूवल से आप ऑनलाइन पैसे कमाने के सपने को हकीकत में बदल सकते हो गूगल एडसेंस अप्रूवल से आप गूगल एड लगा सकते हो वो भी कही पर भी ब्लॉग पेज पर , स्क्रिप्ट पर , या अपनी कोई वेबसाइट बनाकर उस पर । ऑनलाइन अर्निंग की जरनी को स्टार्ट हो जाएगी ।
इन सारे तरीको का इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो लेकिन यारो एक बात है की बहुत से लोग यह सोचते होंगे की हम तो आराम से घर बैठकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते है लेकिन ऐसा नहीं है हालाँकि में यह नहीं बोल रहा हु की ऑनलाइन पैसा बनाया नहीं बनाया जा सकता बनाया जा सकता लेकिन उसके लिए आपको पेसेंस के साथ – साथ मेहनत भी करनी पड़ेगी । और अपनी क़ाबलियत और मेहनत के दम पर आप इन बताये गए टोपिको को ध्यान में रखकर आप अच्छा एर्निंग कर लेंगे ।
हैलो दोस्तों आपको हमारा आर्टिकल पसंद आये तो कमेंट करे और अपना सपोर्ट बनाये रखे । हमारे ब्लॉग पर आने के लिए बहुत – बहुत धन्यवाद आपका |