ICC Cricket ODI World cup 2023 Venue, Schedule, our Time Table आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 जो इस बार इंडिया में होने वाला है जिसमे वर्ल्ड की दस टीमें भाग लेगी आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 23 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा यह आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का उत्सव जो चार साल में एक बार होता है वो इस बार भारत के अनेक अलग – अलग शहरों में खेला जायेगा ।
इंडियन टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ करेगी
इंडियन टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला जायेगा वही भारतीय टीम अपना वर्ल्ड कप लीग का आखरी मुकाबला लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड के साथ खेला जाएगा । इसके साथ ही भारतीय टीम अपने लीग मैच से पहले दो वार्मअप मैच भी खेलेगी वो इस प्रकार है इंडियन टीम अपना पहला वार्मअप मैच इंग्लैंड के साथ 30 सितम्बर को गुवाहाटी में है वही दूसरा मैच क्वालीफायर 1 के साथ खेलना है ।
Icc Cricket ODI World Cup 2023 की मेजबानी भारत करेगा
सबसे मजे की बात की भारत इतिहास में पहली बार पुरे टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है में यह नहीं बोल रहा हु इससे पहले भारत ने मेजबानी नहीं की पहले भी भारत को तीन बार मेजबानी मिल चुकी है 1987 वर्ल्ड कप , 1996 वर्ल्ड कप , और 2011 वर्ल्ड कप में कर चूका है ।
लेकिन वो मेजबानी ऐकले इंडिया नहीं की वो सह मेजबानी थी जिसमे 1987 में श्रीलंका के साथ , 1996 में पाकिस्तान के साथ और 2011 में बांग्लादेश के साथ लेकिन इस बार Icc Cricket ODI World Cup 2023 के पुरे टूर्नामेंट की मेजबानी इंडिया में होगा । भारत के अलग – अलग शहरों में होने वाला है ।
Icc Cricket ODI World Cup 2023 के स्थल
क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टूर्नामेंट Icc Cricket ODI World Cup 2023 जो भारत में खेला जाएगा जिसके लिए अलग – अलग देशो से भाग लेने वाली 10 टीमें जो इस ख़िताब को अपने नाम करने की पुर जोर कोशिश करने वाली है उसके लिए भारत में चयन किये गए स्थल इस प्रकार है अहमदाबाद , हैदराबाद , दिल्ली , धर्मशाला , पुणे , चेन्नई , लखनऊ , बेंगलोर , मुंबई और कोलकाता में पूरा टूर्नामेंट खेला जाएगा ।
इसके आलावा कुछ वार्मअप मैच भी खेले जायेंगे जिसके स्थल गुवाहाटी , हैदराबाद और तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा .
Icc Cricket ODI World Cup 2023 में भाग लेने वाली टीमें
भारत में खेले जाने वाले Icc Cricket ODI World Cup 2023 का में कुल दस टीमें अपनी दावेदारी पेश करेगी जिसमे आठ टीमों ने ICC रेंक के आधार पर सीधे ही क्वालीफाई कर गई है साथ ही बची दो टीमें वर्ल्ड कप में हिंस्सा लेने के अभी जिम्बाबे को मिली क्वालीफाई लीग मेजबानी में अपनी दावेदारी पेश कर रही है इस टूर्नामेंट में जो भी टीमें क्वालीफाई कर लेगी वह टीमें सीधे ही Icc Cricket ODI World Cup 2023 में हिंसा लेगी ।
क्वालीफाई लीग में हिस्सा ले रही टीमें इस प्रकार है जिम्बाबे , श्रीलंका , वेस्टइंडीज , नीदरलैंड , नेपाल , स्कॉटलैंड , ओमान , यूएई , आयरलैंड और अमेरिका इनमें दोनों ग्रुप में जो भी टीमें क्वालीफाई कर लेगी वह सीधे वर्ल्ड कप 2023 में शामिल हो जायेगी ।
ICC रेंक के आधार पर क्वालीफाई करने वाली टीमें भारत , ऑस्टेलिया , इंग्लैंड , न्यूजीलैंड , पाकिस्तान , दक्षिण अफ्रीका , बांग्लादेश और अफगानिस्तान इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है वो भी भारत में और भारत में क्रिकेट को एक खेल नहीं समज कर इसे उत्सव की तरह माना जाता है सभी को बेसब्री से इंतजार है वही भारत के लीग मैच के पांच मैच रविवार को है इस टूनामेंट का जितना प्रशंसकों को इंतजार है वैसे ही खिलाड़ियों को भी उतना ही उत्साह है सभी खिलाडी अपने खेल को बेहतर से बेहतर करने को उत्साहित है ।
इस टूर्नामेंट में कोई भी टीम कमजोर नहीं है प्रत्येक टीम अपना बेस्ट देने को चाहेगी पिछले टूर्नामेंट में बहुत सी टीमों को उलट फेर करते देखा गया है जैसे अभी क्वालीफाई लीग में देखा गया है दो बार की वर्ल्ड चैंपियनशिप टीम वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड टीम ने सुपर ओवर में हराया है इसी प्रकार सभी टीमें Icc Cricket ODI World Cup 2023 की ट्रॉफी लेने के लिए तैयार है ।
ICC Cricket ODI World Cup 2023 Schedule Our Venue
ICC Cricket ODI World cup 2023 जो 5 अक्टूबर से 19 नवम्बर के बीच खेला जायेगा जिसका पूरा शेड्यूल इस प्रकार है –
5 अक्टूबर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड ( स्थान – अहमदाबाद )
6 अक्टूबर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
पाकिस्तान बनाम क्वालीफाई 1 ( स्थान – हैदराबाद )
7 अक्टूबर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान ( स्थान – धर्मशाला )
दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालीफाई 2 ( स्थान – दिल्ली )
8 अक्टूबर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया ( स्थान – चेन्नई )
9 अक्टूबर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफाई 1 ( स्थान – हैदराबाद )
10 अक्टूबर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश ( स्थान – धर्मशाला )
11 अक्टूबर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
इंडिया बनाम अफगानिस्तान ( स्थान – दिल्ली )
12 अक्टूबर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
पाकिस्तान बनाम क्वालीफाई 2 ( स्थान – हैदराबाद )
13 अक्टूबर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका ( स्थान – लखनऊ )
14 अक्टूबर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश ( स्थान – चेन्नई )
इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान ( स्थान – दिल्ली )
15 अक्टूबर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
इंडिया बनाम पाकिस्तान ( स्थान – अहमदाबाद )
16 अक्टूबर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफाई 2 ( स्थान – लखनऊ )
17 अक्टूबर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालीफाई 1 ( स्थान – धर्मशाला )
18 अक्टूबर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान ( स्थान – चेन्नई )
19 अक्टूबर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
इंडिया बनाम बांग्लादेश ( स्थान – पुणे )
20 अक्टूबर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान ( स्थान – बंगलुरु )
21 अक्टूबर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
क्वालीफाई 1 बनाम क्वालीफाई 2 ( स्थान – लखनऊ )
इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका ( स्थान – मुंबई )
22 अक्टूबर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
इंडिया बनाम न्यूजीलैंड ( स्थान – धर्मशाला )
23 अक्टूबर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान ( स्थान – चेन्नई )
24 अक्टूबर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश ( स्थान – मुंबई )
25 अक्टूबर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफाई 1 ( स्थान – दिल्ली )
26 अक्टूबर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
इंग्लैंड बनाम क्वालीफाई 2 ( स्थान – बंगलुरु )
27 अक्टूबर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका ( स्थान – चेन्नई )
28 अक्टूबर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड ( स्थान – धर्मशाला )
क्वालीफाई 1 बनाम बांग्लादेश ( स्थान – कोलकाता )
29 अक्टूबर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
इंडिया बनाम इंग्लैंड ( स्थान – लखनऊ )
30 अक्टूबर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
अफगानिस्तान बनाम क्वालीफाई 2 ( स्थान – पुणे )
31 अक्टूबर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश ( स्थान – कोलकाता )
1 नवम्बर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका ( स्थान – पुणे )
2 नवम्बर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
इंडिया बनाम कवालिफ़ाइ 2 ( स्थान – मुंबई )
3 नवम्बर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
क्वालीफाई 1 बनाम अफगानिस्तान ( स्थान – लखनऊ )
4 नवम्बर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान ( स्थान – बंगलुरु )
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया ( स्थान – अहमदाबाद )
5 नवम्बर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका ( स्थान – कोलकाता )
6 नवम्बर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
बांग्लादेश बनाम क्वालीफाई 2 ( स्थान – दिल्ली )
7 नवम्बर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान ( स्थान – मुंबई )
8 नवम्बर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
इंग्लैंड बनाम क्वालीफाई 1 ( स्थान – पुणे )
9 नवम्बर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफाई 2 ( स्थान – बंगलुरु )
10 नवम्बर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान ( स्थान – अहमदाबाद )
11 नवम्बर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
इंडिया बनाम क्वालीफाई 1 ( स्थान – बंगलुरु )
12 नवम्बर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश ( स्थान – पुणे )
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान ( स्थान – कोलकाता )
15 नवम्बर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
TBC बनाम TBC ( स्थान – मुंबई )
16 नवम्बर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
TBC बनाम TBC ( स्थान – कोलकाता )
19 नवम्बर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
TBC बनाम TBC ( स्थान – अहमदाबाद )
ICC Cricket ODI World cup 2023 भारत के लिए महत्वपूर्ण
जैसा की आप सभी को पता चल ही गया है की इस बार आईसीसी वर्ल्ड कप का आयोजन इंडिया में होने जा रहा है इसका सबसे बड़ा फायदा इंडिया को होने वाला पहला तो यह की सारे मैच होम ग्राउण्ड पर होने वाले है वही दूसरी और इंडिया के सारे प्लेयर अभी आईपीएल चैम्पियनशिप में खेल कर आ रहे है इसका सबसे बड़ा एडवांटेज भारतीय खिलाड़ियों को मिलाने है वैसे देखा जाय तो वर्ल्ड के सारे खिलाडी आईपीएल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेते है ।
लेकिन 2011 में मेजबान भारत ने यह कारनामा महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम ने कर दिखाया 2011 का वर्ल्ड कप में प्रतिद्वंदी श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर 28 साल बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में यह कारनामा दूसरी बार किया गया इससे पहले 1983 में पहली बार कपिल देव के कप्तानी में जीता था ।
ICC Cricket ODI World cup 2023 के ट्रॉफी का सफर
ICC Cricket ODI World cup 2023 के ट्रॉफी का अनावरण 26 जून को हुआ और यह 27 जून से लेकर 27 जुलाई तक इंडिया में ही रहेगी इसके बाद यह ट्रॉफी अपने सफर पर रवाना होगी पाकिस्तान , न्यूजीलैंड , ऑस्ट्रेलिया , वेस्टइंडीज , इंग्लैंड से होते हुए लगभग 18 देशों का सफर तय करके फिर भारत आ जायेगी फिर फाइनल मुकाबले तक इंडिया में ही रहेगी इसके बाद जो भी टीम ICC Cricket ODI World cup 2023 का ख़िताब जीतेगा वो ही टीम इस ट्रॉफी का हक़दार होगा ।
हेलो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने ICC Cricket ODI World cup 2023 बारे में जानकारी दी है यदि आपको यह पोस्ट पसंद आये तो कमेंट में जरूर बताना और हमारी पोस्ट पर विजिट करने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद दोस्तों ।