इण्डिया और वेस्ट इंडीज दौरे के लिये टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट टीम का किया गया ऐलान :-
संजू , राहणे और सैनी की वापसी तो यशस्वी और ऋतुराज की एंट्री :-
India vs west indies series 2023 :-
क्रिकेट फेन्स के खुशखबरी इंडियन टीम जल्द ही वेस्ट इंडीज के लिए उड़ान भरने वाली है क्योकि भारत और वेस्ट इंडीज के बीच होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है जिसमे भारतीय टीम तीनो फॉर्मेंट की सीरीज खेलेगी टेस्ट वनडे और टी-ट्वेंटी जिसमे वनडे और टेस्ट दोनों टीमों का ऐलान हो गया है हाल ही में टीम इंडिया WTC फाइनल खेल खेल कर आई जिसमे टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा जिसको ध्यान में रखते हुए BCCI ने टीम इंडिया को और मजबूत और विजयी टीम बनाने के लिए टेस्ट और वनडे टीम में कुछ नये खिलाड़ियों को मौका दिया ।
अंजिक्य राहणे को टेस्ट में हार्दिक पांड्या को वनडे में उपकप्तान :-
टीम इंडिया और वेस्ट इंडीज टीम के बीच जुलाई – अगस्त में होने वाली सीरीज टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूपों की कप्तानी रोहित शर्मा संभालने वाले वही टेस्ट में अंजिक्य राहणे को उपकप्तान बनाया गया और वनडे में उपकप्तानी का जिम्मा हार्दिक पांड्या को दिया गया है ।
टीम इंडिया WTC फाइनल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं के कारण सीनियर प्लेयर चेतेश्वर पुजारा को रेस्ट दिया और स्पिन अटैक और मिडिल ऑर्डर को मजबूती को देखते रविचंद्र अश्विन को टीम में शामिल किया गया ।
India vs west indies series 2023 :-
इंडिया और वेस्ट इंडीज टेस्ट सीरीज :-
भारतीय टीम और वेस्ट इंडीज टीम के बीच होने वाले दो टेस्ट की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 12 से 16 जुलाई तक विंडसर पार्क डोमिनिका में खेलेगी वही दुसरा टेस्ट 20 से 24 जुलाई तक क्विन्स पार्क ओवल त्रिनिदाद में खेलेगी।
टीम इंडिया WTC फाइनल खेलकर आई टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया वेस्ट इंडीज के टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज मोहम्मद समी को रेस्ट दिया गया वही दूसरी और आई पी एल चैम्पयनशिप के शानदार परफॉर्मेस का फायदा अंजिक्य राहणे को मिला शानदार परफॉर्मेस को ध्यान में रखते हुए अंजिक्य राहणे का सलेक्शन किया गया आई पी एल चैम्पयनशिप में सीएसके टीम के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल गया वही दूसरी और आई पी एल चैम्पयनशिप के राजस्थान रॉयल्स टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को टीम इंडिया में शामिल किया गया ।
भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार :-
रोहित शर्मा (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, केएस भरत (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेट कीपर), रविचन्द्र अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी ।
S. NO. | MATCH | DATE | VANUE |
1 | 1st TEST | 12 – 16 JULY | DOMINICA |
2 | 2nd TEST | 20 -24 JULY | TRINIDAD |
India vs west indies series 2023 :-
इंडिया और वेस्ट इंडीज वनडे सीरीज :-
वनडे मैचों की सीरीज 27 जुलाई से 1 अगस्त तक चलेगी वनडे सीरीज का पहला वनडे मैच पहला वनडे मैच बारबडोस में खेला जायगा, दूसरा वनडे मैच 29 जुलाई को बारबडोस और तीसरा वनडे मैच 1 अगस्त को त्रिनिदाद में खेला जाएगा ।
वनडे सीरीज में उप कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया वेस्ट इंडीज के वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज मोहम्मद समी को नहीं दिखेंगे वही दूसरी और संजू सैमसन का वनडे मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं के बावजूद भी संजू सैमसन पर एक बार फिर बोर्ड ने भरोसा किया संजू सैमसन के आलावा ऋतुराज गायकवाड़, उमरान मलिक, मुकेश कुमार को टीम में शामिल गया वही दूसरी और टीम इंडिया की गेंदबाजी का जिम्मा जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक के हाथ में होगी । वनडे सीरीज में स्पिन अटैक युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को टीम इंडिया में शामिल किया गया ।
भारतीय वनडे टीम इस प्रकार :-
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सूर्य कुमार यादव, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेट कीपर), रविचन्द्र अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ।
S. NO. | MATCH | DATE | VANUE |
1 | 1st ODI | 27 JULY | BARBADOS |
2 | 2nd ODI | 29 JULY | BARBADOS |
3 | 3rd ODI | 1 AUGUST | TRINIDAD |
India vs west indies series 2023 :-
इंडिया और वेस्ट इंडीज टी-ट्वेंटी सीरीज :-
भारतीय टीम के बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने टेस्ट टीम और वनडे टीम का किया लेकिन अभी टी-ट्वेंटी टीम का ऐलान नहीं किया गया है । चयनकर्ताओ का कहना है की टी-ट्वेंटी इंडियन टीम का ऐलान बाद में किया जायेगा ।
टी-ट्वेंटी सीरीज का आगाज 3 अगस्त से होगा जिसमे इंडिया और वेस्ट इंडीज अपना पहला टी-ट्वेंटी मैच 3 अगस्त को त्रिनिदाद में खेलेगी, दूसरा टी-ट्वेंटी मैच 6 अगस्त को गयाना में, तीसरा टी-ट्वेंटी मैच 8 अगस्त को गयाना में चौथा टी-ट्वेंटी मैच 12 अगस्त को फ्लोरिडा में और पांचवा टी-ट्वेंटी मैच 13 अगस्त को फ्लोरिडा में खेला जायेगा ।
India vs west indies series 2023 :-
भारत और वेस्ट इंडीज दौरे की कुछ खास बिंदु जो इस प्रकार है :-
- चेतेश्वर पुजारा और उमेश :- टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर चेतेश्वर पुजारा का WTC फाइनल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं होने के कारण चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया और इसीप्रकार तेज गेंदबाज उमेश की भी WTC फाइनल में जमकर रनों की बारिश हुई । WTC फाइनल में उमेश का कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा जिसके चलते हुये उमेश को भी बाहर बैठना पड़ा ।
- संजू सैमसन और उमरान मलिक :- आई पी एल चैम्पयनशिप के शानदार परफॉर्मेस का फायदा संजू सैमसन को मिला शानदार परफॉर्मेस के चलते संजू सैमसन को वनडे टीम में जगह मिली वही दूसरी और उमरान मलिक का आई पी एल चैम्पयनशिप में कुछ खास खास प्रदर्शन नहीं होने के बावजूद भी भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया ।
- नवदीप सैनी और मुकेश कुमार :- नवदीप सैनी की टीम इंडिया में काफी लम्बे समय बाद वापसी हुई नवदीप सैनी को इंडियन टेस्ट टीम में शामिल किया गया इसके साथ ही आई पी एल चैम्पयनशिप के शानदार प्रदर्शन के साथ इंडियन वनडे टीम में शामिल किया गया ।
- ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल :- आई पी एल चैम्पयनशिप में सीएसके टीम के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल गया वही दूसरी और आई पी एल चैम्पयनशिप के राजस्थान रॉयल्स टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को टीम इंडिया में शामिल किया गया दोनों बल्लेबाजों ने आई पी एल चैम्पयनशिप में खासा प्रभावित किया यशस्वी जयसवाल ने आई पी एल में 625 रन बनाये वैसे ही ऋतुराज गायकवाड़ ने सीएसके टीम को पांचवी बार चैम्पियन बनाने में अपनी भूमिका निभाई ।
- अंजिक्य राहणे :- आई पी एल चैम्पयनशिप के शानदार प्रदर्शन का फायदा अंजिक्य राहणे को मिला । अंजिक्य राहणे को इंडियन टीम में शामिल करने के साथ इंडियन टेस्ट टीम के उपकप्तान बनाने में वापसी हुई ।
हैलो दोस्तों आपको हमारा आर्टिकल पसंद आये तो कमेंट करे और अपना सपोर्ट बनाये रखे । हमारे ब्लॉग पर आने के लिए बहुत – बहुत धन्यवाद आपका |