दोस्तों आज के इस इंटरनेट और ऑनलाइन के इस दुनिया में सब कुछ मुमकिन है वर्तमान समय में हम हजारो लाखो रुपए ऑनलाइन के माध्यम से कमा सकते है वो भी अपने घर पर आराम से बैठ कर भी इनके साथ – साथ इस इंटरनेट की दुनिया ने हर कार्य आसान भी कर दिया है हम चाहे जहाँ भी हो ऑनलाइन लोन ले सकते है , ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है , ऑनलाइन जॉब कर सकते है , ऑनलाइन कोर्स करके कोई भी डिग्री ले सकते है ।
मेरे कहने का मतलब इंटरनेट की दुनिया ने हमारी जिंदगी आसान कर दी हम कही भी मौजूद हो हमारा काम ऑनलाइन के मदद से निकल जाता है चाहे वो कोई भी प्रक्रिया हो जैसे हमें अचानक पैसो की जरुरत होने पर भी तुरंत लोन भी मिल जाता है और हम खुश हो जाते है की हमें लोन मिल गया और हमारा काम हो गया ।
लेकिन दोस्तों कभी आपने यह सोचा की कोई भी व्यक्ति बिना जान पहचान के बिना कोई डॉक्यूमेंट के बिना कोई कागजी कार्यवाही के और बिना कोई केवाईसी के कोई हमें लोन क्यों देगा अगर हम बैंक से लोन लेते है तो बैंक हमारे से कितने प्रूफ लेती है तब जाकर हमारा लोन पास होता है ।
बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया :-
बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया को अगर जाने तो अगर हमें बैंक से लोन लेना है बैंक सारे प्रूफ दिखाने के बाद ही बैंक लोन देती है जैसे आधार कार्ड , पेन कार्ड , बैंक डायरी , गवाह के डॉक्यूमेंट , गारंटर , रजिस्टर किये हुए डॉक्यूमेंट जमीनी डॉक्यूमेंट , मकान के डॉक्यूमेंट और गाड़ी के आरसी इतने सारे डॉक्यूमेंट लेने के बाद जाके बैंक हमें लोन प्रोवाइड कराती है ।
लेकिन दूसरी और यह ऑनलाइन लोन एप्लिकेशन जो बिना किसी केवाईसी और दस्तावेज सत्यापन के लोन दे देते है ऐसा क्यों होता है कभी आपने सोचा सोशल मीडिया पर बहुत सारे ऐसे लोन देने वाले एप्लिकेशन है जो थर्ड पार्टी वेबसाइट के द्वारा डाउनलोड करवा दिए जाते है और आसानी से लोन दे देते है ।
ऑनलाइन लोन की प्रक्रिया :-
ऑनलाइन लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है सोशल मीडिया पर बताये गए लोन एप्लिकेशन को डाउनलोड करके बिना किसी करवाई के और बिना किसी केवाईसी के आसानी से लोन की राशि हमारे खाते में जमा हो जाती वो भी कुछ ही समय के अंदर इस तरह के लोन ऐप की ज्यादातर जरूरतमंद लोग को होती है जो यह समझते है की यह लोन प्रक्रिया ठीक है आसानी से घर बैठे लोन मिल जाता है ।
लोन देने वाले एप्लिकेशन का खेल :-
यह लोन एप्लिकेशन बिना किसी करवाई के और बिना किसी केवाईसी के लोन देने का वादा करते है तो लोग पर आसानी से इन एप्लिकेशन भरोसा कर लेते है इस तरह के लोन एप्लिकेशन के झांसे में ज्यादातर वो लोग आते है जिनकी या तो सैलेरी कम होती या फिर अचानक आई मुसीबत से निकलने के लिए इस तरह के ऐप पर विश्वास कर लेते है फिर एक बार इनके चंगुल में फसने के बाद ही इनका खेल शुरू हो जाता है और यह ऐप प्रताड़ित करना शुरू कर देते है ।
ऐसे शिकार होते इन एप्लिकेशन से :-
इस तरह के लोन एप्लिकेशन के चगुंल में वो लोग आते जिनको पैसों की बहुत ज्यादा जरुरत होती है यह एप्लिकेशन बिना किसी केवाईसी के और बिना किसी कागजी करवाई के लोन देते हे तो लोग इन पर भरोसा भी बहुत ज्यादा कर लेते है और इन एप्लिकेशन की यह चालाकी होती है की यह समय पर और फ़ास्ट प्रोसेस के नाम पर जल्दी – जल्दी में यह एप्लिकेशन यूजर से कॉन्टेक्ट डिटेल और गैलेरी की स्वीकृति भी ले लेते है ।
यूजर भी लोन के लालच में इन सब की परमिशन भी दे देते है फिर क्या फिर तो सारा कंट्रोल इन एप्लिकेशन के हाथ में आ जाती है सारी डिटेल लेने के बाद यूजर को प्रताड़ित करना शुरू कर देते हे और फिर यह लोग यूजर को ब्लेकमेल करके दुगुना चार गुना लोन चुकाने को मजबूर कर देते है ।
लोन के नाम पर फ्रॉड :-
यह एप्लिकेशन जरूरतमंद और मजबूर लोगो को लोन के नाम पर फ्रॉड करते है पहले लोगो को सस्ते ब्याज पर लोन दे दिया जाता है फिर पैसों की वसूली करना चालू कर देते है अगर यूजर पैसे नहीं चुकाने की स्थिति में यूजर को परेशान करना शुरू कर देते है फिर यह लोन एप्लिकेशन यूजर को लोन चुकाने को बोलते है वो भी लोन की राशि से दुगुना , चौगुना वसूली करते है और यूजर के नहीं चुकाने की स्थिति में यूजर को फिर ब्लैकमेल करना शुरू कर देते है।
यह लोन एप्लिकेशन हजारो लाखों रुपए का लोन दिखा कर कुछ पैसे कहते में डाल कर फिर वसूली के समय लाखो रुपए की वसूली कर लेते है इस तरह लोन के नाम पर फ्रॉड करते है ।
ब्लैकमेल करने के तरीके :-
यह लोन एप्लिकेशन यूजर से एप्लिकेशन डाउनलोड करवाते समय ही स्मार्टफोन से सारे एक्सेस ले लेते है और यूजर को पता ही नहीं होता है क्योकि यूजर को तो लोन चाहिए फिर यूजर को लोन चुकाने धमकी दी जाती है अगर यूजर मन करता है तो यूजर की गैलेरी के परमिशन से यूजर की फोटो निकाल कर उस फोटो अश्लील बना कर यूजर के दोस्तों और रिस्तेदारो में भेज देते है और यूजर के साथ -साथ यूजर के जो कॉन्टेक्ट लिस्ट में होते है उन्हें भी परेशान करना शुरू कर देते है ।
समाज में कलंक का डर :-
इन लोन एप्लिकेशन के इन ब्लैकमेल करने के तरीको से परेशान और समाज के कलंक के डर से यूजर के पास सुसाइड जैसे कदम उठाने के अलावा और कोई रास्ता ही नहीं बचता है क्योकि न ही यूजर के पास इतने पैसे होते है की वो लोन चूका पाए क्योंकी लोन को इतना बड़ा देते हे की यूजर चुकाने में असमर्थ हो जाता है दूसरी इज्जत के साथ खिलवाड़ फिर यूजर आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हो जाता है ।
हाथों हाथ लोन देने वाले एप्लिकेशन से बचें :-
में यह नहीं बोल रहा हूँ की सभी लोन एप्लिकेशन फ्रॉड और ब्लेकमेलर है बहुत सारे ऐसे भी ऐप्लिकिसान जो सही में लोन प्रोवाइड करते है जो सरकार के द्वारा प्रमाणित होते है या फिर बैंक के द्वारा प्रमाणित होते है ऐसे लोन एप्लिकेशन जिन पर हम भरोसा कर सकते है ।
ऐसे लोन एप्लिकेशन जो बिना डॉक्यूमेंट के लोन देने का वादा करते है ऐसे ऐप आपके फ़ोन का एक्सेस ले लेते है ऐसे में यह ऐप काफी खतरनाक साबित हो सकते है इस तरह के लोन एप्लिकेशन से लोन लेने से बचे हाथो – हाथ लोन देने वाले एप्लिकेशन के लालच में नहीं आये और इन के इस्तेमाल करने से बचे ये ऐप आपकी पर्सनल जानकारी के साथ – साथ आपकी बैंक डिटेल भी चुरा लेते है ।
कभी भी ऐसे मोबाइल एप्लिकेशन से बचे जो आपको थर्ड पार्टी वेबसाइट या ऐप से डाउनलोड करवाता है ।
बिना किसी शर्त और बिना डॉक्यूमेंट के हाथो -हाथ लोन देने वाली कंपनियों और एप्लिकेशन पर बिलकुल भी भरोसा नहीं करे ।
किसी भी ऐसे ऐप को अपने फ़ोन में इंस्टाल करने से पहले उसकी पूरी जांच करके उसके बाद ही इंस्टाल करे अन्यथा ऐसे एप्लिकेशन को डाउनलोड करने से बचे ।
ऐसे लोन देने वाले ऐप को प्लेस्टोर से पूरी सुरक्षा के सारे पैरामीटर को ध्यान से पढ़कर ही इन एप्लिकेशन को इनस्टॉल करे और इन एप्लिकेशन को कभी भी गैलेरी स्टोरेज कॉन्टेक्ट एक्सेस देने से बचे ।
लोन एप्लिकेशन ने कई लोगो की ली जाने :-
यही हुआ है मध्यप्रदेश के भूपेंद्र के साथ भूपेंद्र समय पर लोन की क़िस्त नहीं चूका पाया और उसके साथ भूपेंद्र के सोशल मीडिया से उसकी फोटो निकल कर उन फोटो को अश्लीलता में कन्वर्ट करके उनके सभी रिश्तेदारों दोस्तों और जहा भूपेंद्र काम करता था सभी जगह उन फोटो को शेयर कर दिया इन सब से परेशान होकर भूपेंद्र अपने परिवार सहित आत्महत्या कर ली ।
एक और घटना मध्यप्रदेश के इंदौर की है जिसमे एक ही परिवार के चार सदस्यों ने आत्महत्या कर ली युवा दम्पंती ने अपने दो मासूम बच्चो को जहर देकर दोनों पति पत्नी फांसी के फंदे से लटक गए कर्ज के कारण लोन लिया और लोन ने ही कर्ज में डुबो दिया जिससे परेशान होकर यह कदम उठाने को मजबूर हुए ।
बंगलौर के एक बैंक कर्मचारी ने भी इसी मामले ही आत्महत्या की है ।
एक और घटना मुंबई की है इस घटना में लड़की के जॉब छूटने के कारण लोन के लिए अप्लाई किया और 5000 का लोन तुरंत खाते में जमा भी हो गए जमा होते ही तुरंत लोन चुकाने को बोला गया लोन की राशि 7000 थी इसके बाद इनका खेल शुरू हुआ बिना जरुरत खाते में लोन की राशि डाल देते और फिर दुगुना वसूली करते थे इस प्रकार रिपोर्ट के अनुसार लड़की ने लोन की राशि लगभग सवा लाख रुपए जमा किये जिससे परेशान होकर लड़की ने आत्महत्या कर ली ।
इस प्रकार लोगो की जाने ले रहे यह ऑनलाइन लोन एप्लिकेशन यह तो कुछ घटनाये है इनके अलावा भी दर्जनों लोगो ने अपनी जान गवाई है ।
पहले यह लोन एप्लिकेशन सस्ते ब्याज और आसान किस्तों के नाम पर लोन दे देते है और फिर लोन वसूली के समय दुगुनी चौगुनी लोन की राशि वसूल करते है और वसूली के अलावा भी लोगो के इज्जत के खिलवाड़ करते है समाज में कलंकित कर देते है जिससे से परेशान होकर जान देने के अलावा यूजर के पास और कोई रास्ता भी नहीं छोड़ते है ।
इस तरह यह एप्लिकेशन पहले तो बिना किसी सर्त के लोन देने का वादा करते है और जैसे ही कोई इनके जाल में फस जाता है फिर उससे निकलना मुश्किल कर देते है ।
यह एप्लिकेशन लोगो की समस्या का समाधान नहीं करते लोगो के लिए समस्या पैदा कर देते है समस्या भी इस हद तक करते है की यूजर को अपनी हँसती खेलती जिंदगी को बर्बाद कर देते है ।
दोस्तों आज का आर्टिकल सोशल मीडिया पर चल रही धोखाधड़ी से संबंधित है कोई भी ऐसे लिंक से बचे जो आपको आपकी समस्या सुलझाने के बजाय आपको समस्या में उलझा दे ऐसे लिंक को क्लिक न करे जो आपको तुरंत लाखो रुपए का लोन देने का वादा करते है वो बिना डॉक्यूमेंट के ऐसी धोखाधड़ी से सावधान रहे ।
हमारी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए दोस्तों आपका बहुत – बहुत धन्यवाद !