दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल होने वाला है ऐप डेवलपमेंट के बारे में क्योंकि आज के समय को देखते हुए लगभग सारे बिजनेस डिजिटल के माध्यम से होने लगे है मतलब हर कार्य इंटरनेट के सहारे होने लगे है लोगो के बिजनेस करने के तरीके बदल रहे है ज्यादातर लोग ऑनलाइन माध्यम को अपना रहे है जिसके लिए उनको प्लेटफॉर्म की आवश्यकता पड़ती है वो प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया , वेबसाइट , एंड्रॉइड ऐप है तो अभी के मार्केट के जरुरत को देखते हुए इन लोगो की मांग बढ़ रही है जो लोग वेबसाइट डेवेलोप करते है , जो लोग डिजिटल मार्केटिंग करते है या फिर जो डेवलपर एप डेवलपमेंट करते है ।
ऐप डेवलपमेंट का कार्य क्षेत्र बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है क्योकि ऐप डेवलपमेंट की क्षेत्र की बात करे तो जितने भी एंड्रॉइड ऐप है वो सारे ऐप डेवलपर के द्वारा ही डेवेलोप किया जाता है इसी प्रकार मोबाइल गेम भी ऐप डेवलपमेंट के कार्य क्षेत्र में ही आते है इनको भी इसी तरह ही डेवेलप किया जाता है अत: कहना का मतलब यह है की इंटरनेट पर जितने भी एप बनाये जाते है जैसे बैंकिंग ऐप , गेमिंग ऐप , फेंटेसी ऐप , वेब ऐप , iOS ऐप इन सारे ऐप को तैयार करने के लिए और इनको अपडेट करने , मेन्टेन करने का सारा कार्य एक ऐप डेवलपर ही करता है ।
तो फिर आज के इस आर्टिकल की सहायता से हम इन सारे सवाल जैसे ऐप डेवलपमेंट क्या है , एक ऐप डेवलपर कैसे बन सकते है , ऐप डेवलपर बनने के लिए हमें कोनसी प्रोग्रामिंग भाषाएँ सीखनी पड़ेगी , ऐप डेवलपमेंट को सीखने के लिए कितना समय लग सकता है , इसके लिए कितनी एजुकेशन चाहिए इन सवालो के बारे में विस्तार से जानकारी लेंगे और इस ब्लॉग पोस्ट में ऐप डेवलपमेंट का सारा रोडमेप देखंगे तो फिर अगर आपकी रूचि कोडिंग में या ऐप डेवेलपर बनने में है तो इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा स्टडी करिये आपको सारा डेवलपमेंट समझ में आ जाएगा आप भी दो या तीन प्रोगरामिंग भाषा सीख कर एक प्रोफेसनल ऐप डेवेलपर बन सकते है ।
ऐप डेवलपमेंट क्या है :-
दोस्तों सबसे पहले समझते है की ऐप डेवलपमेंट क्या होता है जैसे की हम सब को पता है की अभी के समय लगभग सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है हमें अपने स्मार्टफोन में किसी ऐप की जरुरत होती है तो हम लोग प्ले स्टोर में जाकर के ऐप डाउनलोड करते है और उसे यूज करने लगते है जो आपने प्ले स्टोर में ऐप देखे उनको डेवेलप की प्रक्रिया ही ऐप डेवलपमेंट कहलाता है ।
ऐप डेवलपमेंट को हमारी भाषा में समझे तो यह समझ लो की एप्लिकेशन को बनाना और मोबाईल के लिए एप्लिकेशन तैयार करना तथा डेस्कटॉप के ऐप बनाना ही ऐप डेवलपमेंट कहलाता है ।
ऐप डेवलपमेंट कम्पनियाँ या फिर ऐप डेवलपर जो प्रोग्रामर भाषा सीख कर ऐप बनता है ऐप को डिजाइन करता है ऐप का स्टेक्चर तैयार करता है फिर उस को मेन्टेन करता है वो लोग ऐप डेवलपर कहलाते है ऐप डेवलपमेंट भी अलग – अलग प्रकार के होते है जैसे एंड्रॉयड ऐप डेवेलोप करना , IOS के लिए ऐप डेवेलप करना तथा वेबसाइट के द्वारा ऐप डेवेलप करना होता है ।
ऐप डेवलपर कौन होता है :-
दोस्तों पहले हमने ऐप डेवलपमेंट के बारे में जाना अब हम देखते है की एप डेवलपर कोन होता है ऐप डेवलपर वो लोग होते है जो यूजर के जरुरत के अनुसार एप्लीकेशन बनाते है , ऐप को डिजाइन करते है ऐप को मेन्टेन करते है , ऐप को अपडेट करते है वही ऐप डेवलपर होते है ।
एक उदहारण से और आसानी से समझते है जैसे हम लोग प्ले स्टोर पर जाकर किसी एक ऐप को डाउनलोड करते है जैसे मान लो हमने गूगल पे डाउनलोड किया और उसका यूज करके हम किसी भी बैंक अकाउंट को लिंक करके गूगल पे की सहायता से पैसे ट्रांसफरकर सकते है तो फिर यूजर के द्वारा यूज किया गया गूगल पे ऐप को डेवेलप करने वाला ही ऐप डेवलपर कहलाता है ।
ऐप डेवलपमेंट सीखने के लिए क्या करे :-
हम आपको बता दे की ऐप डेवलपमेंट सीखने के मार्केट में बहुत सारे साधन उपलब्ध है अब आपको तय करना है की आपको कोनसे तरीके से सीखना है और आपको जो भी फिल्ड अच्छा लगे उनसे ऐप डेवलपमेंट आप सीख सकते हो आगे कुछ तरीको के बारे में बताने जा रहा हु जो इस प्रकार है –
ऑफलाइन कोर्स करके :- | दोस्तों मार्केट में ऐप डेवलपमेंट सीखने के लिए ऑफलाइन तरीके भी है जिनके हेल्प से आप बड़ी आसानी से ऐप डेवलपमेंट का कोर्स कर सकते या फिर सीख सकते हो इन तरीको में आप ऐप डेवलपमेंट कराने वाली किसी भी कंपनी में जाकर आप सीख सकते हो अपनी सुविधा के अनुसार आप किसी भी कंपनी में आप ऐप डेवलपमेंट का कोर्स कर सकते हो इसके अलावा आप बड़े – बड़े सेमिनार ज्वाइन कर सकते हो वहाँ भी आपको ऐप डेवलपमेंट सीखने मौका मिलता है । |
पुस्तकों का अध्ययन करके :- | ऐप डेवलपमेंट सीखने के लिए आप पुस्तकों का भी सहारा ले सकते है अगर आपको सेल्फ स्टडी करना अच्छा लगता है तो आप पुस्तक के माध्यम से भी कर सकते हो लेकिन इसमें आपको एक समस्या आ सकती है क्योकि कोडिंग करने में हमें समझने और प्रेटिक्स करने की जरुरत पड़ती है वो कार्य पुस्तकों के माध्यम से थोड़ा मुश्किल हो सकता है । |
यूट्यूब की सहायता से :- | ऐप डेवलपमेंट सीखने के लिए आप पुस्तकों का भी सहारा ले सकते है अगर आपको सेल्फ स्टडी करना अच्छा लगता है तो आप पुस्तक के माध्यम से भी कर सकते हो लेकिन इसमें आपको एक समस्या आ सकती है क्योकि कोडिंग करने में हमें समझने और प्रेटिक्स करने की जरुरत पड़ती है वो कार्य पुस्तकों के माध्यम से थोड़ा मुश्किल हो सकता है । |
ऑनलाइन कोर्स करके :- | दोस्तों अगर आपको किसी कंपनी में जाकर कोर्स नहीं करना है तो फिर आप ऑनलाइन का रास्ता अपना सकते हो इससे आपको फायदा यह होगा की आप इस कोर्स को अपने घर से ही कर सकते हो ऑनलाइन कोर्स करने के लिए आप Great Learning , Coursera , Udemy , Learn Vern यह ऐसे प्लेटफॉर्म जो आपको ऑनलाइन कोर्स के साथ आपको कोर्स के संबन्धित सर्टिफिकेट भी देते है जिससे हमें जॉब मिलने में और आसानी हो जाती है । |
इन सारे कोर्स के अलावा ऐप डेवेलपमेंट के लिए शॉर्ट डिप्लोमा भी कर सकते है तथा और भी बहुत सारे प्लेटफॉर्म है जिसकी हेल्प हम ऐप डेवलपमेंट को सीख सकते है और अपना कैरियर ऐप डेवलपमेंट जैसे फिल्ड में बना सकते है ।
ऐप डेवलपमेंट सीखने के लिए हम डिग्री भी ले सकते जिसमे इन डिग्रियों को हम कर सकते है जैसे BCA ( Bachelor of Technology ) , MCA ( Master of Computer Application) , B.Tech ( Bachelor of Computer Application ) , M.Tech( Master of Technology ) इन डिग्रीयो के साथ आप ऐप डेवलपमेंट के साथ – साथ आप और भी फिल्ड में अपना कैरियर चुन सकते हो ।
ऐप डेवलपमेंट के लिए आवश्यक भाषाएँ :-
अगर यारो आपने ऐप डेवलपमेंट ही सीख कर इसी में ही अपना कैरियर बनाना चाहते हो तो हम जान लेते है की ऐप डेवलपमेंट के लिए हमें कौन – कौनसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने की जरुरत है जिसे हम एक ऐप डेवलपर बन सके तो फिर आइये दोस्तों जानते है ।
HTML , CSS , JAVASCRIPT यह तीनो भाषाएँ हमें सीखना जरुरी है वैसे देखा जाय तो यह लैंग्वेज वेब डेवलपर के लिए होती है लेकिन चाहे हम किसी भी कोडिंग फिल्ड में प्रवेश करे हमें सबसे पहले यह तीनो लैंग्वेज का थोड़ा बहुत जानकारी होना जरुरी है क्योकि इनसे हम ऐप डेवलपमेंट की डिजाइन और ऐप डेवलपमेंट का स्ट्रक्चर तैयार करने में सहायक होती है ।
JAVA यह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज डेवलपमेंट के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है क्योकि इसके बिना तो हम डेवलपमेंट कर ही नहीं सकते है इसीलिए JAVA लैंग्वेज एंड्रॉयड के लिए इम्पोर्टेन्ट भाषा है ।
C++ , C , Katlin यह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज डेवलपमेंट के लिए ही यूज होने वाली भाषाएँ है ।
Swift और Objective C यह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज डेवलपमेंट में iOS डेवलपमेंट में काम आने वाली लैंग्वेज हे इनकी सहायता से हम iOS यानि apple जैसे प्रोडक्ट के ऐप डेवलपमेंट करने के लिए इस्तेमाल करते है ।
ऐप डेवलपर कैसे बने :-
वैसे तो ऐप डेवलपर बनने के जो भी आवश्यक फिल्ड है उनके बारे में आपको बता दिया है हमे एक प्रोफेशनल ऐप डेवलपर बनने का सबसे अच्छा तरीका यही है की किसी भी तरीके से आप कोर्स करे जो फील्ड आपको पसन्द वही कर लो ओर अपने स्किल को ओर मजबूत करने के साथ साथ में प्रेटिक्स पर विशेष कर ध्यान जरूर देवे ।
जो ऊपर दिए गए कोर्स के बारे मे बताया गया है उनमे से कोई भी एक कोर्स करके आप ऐप डेवलपमेंट के फील्ड मे जॉब कर सकते हो मतलब आप ऐप डेवलपर बन सकते हो ।
ऐप डेवलपर बनने के लिए आपको कंप्युटर का नॉलेज होना चाहिए , कम से कम 12 वी तक की एजुकेशन होनी चाहिए , प्रॉब्लम को सरल करने की स्किल भी आपके पास हो , नए स्किल सीखने की क्षमता होनी चाहिए , टीम के साथ काम करने की एबिलिटी भी होनी चाहिए ओर थोड़ी प्रोग्रामिंग भाषा का भी नॉलेज रखना जरूरी है इस प्रकार की एजुकेशन आपके पास होगी तो आप बहुत जल्द एक ऐप डेवलपर बन सकते हो ओर ऐप डेवलपमेंट मे पैसे कमा सकते हो ।
ऐप डेवलपर मुख्यत: कितने प्रकार के होते है :-
वेसे दोस्तों देखा जाय तो ऐप डेवलपर अलग – अलग प्रकार के होते है फिर भी कुछ प्रकार बताने जा रहा हूँ जो भी आपको अच्छा लगे या फिर आपकी रुचि है उसमे अपना केरियर बना सकते हो ।
वेब ऐप डेवलपर :- सबसे पहले वेब ऐप डेवलपर के बारे मे देखते है वेब ऐप डेवलपर मुख्यत: वेबसाइट के लिय ऐप डिवेलप करते है वह कंपनी या लोग जो वेब ब्राउजर पर रन होने वाले ऐप बनाते है जेसे हम किसी वेबसाइट पर जाकर किसी ऐप को देखते या फिर इंस्टाल करते है वही वेब ऐप डेवलपर कहलाते है इसे हम थर्ड पार्टी ऐप भी कह सकते है हम देखते है की बहुत सारे इसे ऐप है जो या तो मोबाईल मे इंस्टाल होते है या फिर हम एसे ऐप जो सीधे वेब ब्राउजर पर ही लॉगिन करवा लेते है हालाँकि होते यह एंड्रॉइड ऐप की तरह इनको भी डेवेलोप करने की प्रक्रिया लगभग समान ही है ।
एंड्रॉयड ऐप डेवलपर :- इस प्रकार के ऐप डेवलपर एंड्रॉयड मोबाईल के लिए ऐप डेवलपमेंट का कार्य करते है यह लोग मोबाईल एप्लिकेशन को तैयार करने मे एक्सपर्ट होते है java जैसी भाषा का प्रयोग करके ऐप बनाते है एंड्रॉयड ऐप डेवलपर की मांग बढ़ रही है अभी समय मे क्योंकि बढ़ते टेक्नॉलजी के साथ एंड्रॉयड यूजर भी ज्यादा हो रहे है ।
iOS ऐप डेवलपर :- iOS ऐप डेवलपर मुख्यत: apple जैसे मोबाईल के लिए एप्लिकेशन तैयार करने मे एक्सपर्ट होते है यह लोग Swift ओर Objective के जैसी भाषाओ का प्रयोग करके ऐप डिवेलप करते है ।
गेम डेवलपर :- गेम डेवलपर वे लोग होते है जो गेम एप्लीकेशन को तैयार करने मे एक्सपर्ट होते है वही गेम डेवलपर कहलाते है गेम डेवलपर की प्रकार के गेम बनाते है java प्रोग्रामिंग भाषा का यूज करके गेम डिवेलप करते है ।
ऐप डेवलपर की सैलेरी :-
वैसे यारों देखा जाए तो ऐप डेवलपर के सैलेरी की बात करे तो कोई फिक्स सैलेरी नहीं होती है फिर भी आपको बात दे की ऐप डेवलपर की लगभग शुरुआत 15000 से लेकर 25000 के बीच मे होती है इसमे भी आपके अनुभव के आधार पर सैलेरी बढ़ती जाएगी ।
ऐप डेवलपर का कोर्स करने के बाद आपको पछताना नहीं पड़ेगा क्योंकि ऐप डेवलपर का कोर्स बहुत अच्छा है ओर इसमे आपके जॉब मिलने ओर अच्छी खासी मिलने के बहुत ही अच्छे चांस है तथा ऐप डेवलपर की समय के साथ मांग भी बहुत ज्यादा हो रही है
FAQ :-
ऐप डेवलपमेंट क्या है ?
ऐप डेवलपमेंट वह होता है जो मोबाईल के लिए एप्लिकेशन डिवेलप किया जाता है मतलब ऐप बनाना ही ऐप डेवलपमेंट कहलाता है
ऐप डेवलपर बनने का समय कितना हो सकता है ?
ऐप डेवलपर बनने में समय की बात करे तो यह आपके सीखने और चुने गए कोर्स के आधार पर तय होता है फिर भी आपको बता दे की कम से कम 6 माह से 1 वर्ष में हम ऐप डेवलपमेंट का बेसिक या बिगनर लेवल तक का सीख सकते है
क्या ऐप डेवलपर और वेब डेवलपर अलग अलग होते है ?
हाँ ऐप डेवलपर एंड्राइड एप्लीकेशन डेवेलोप करता है जबकि वेब डेवलपर वेबसाइट डेवेलोप करता है लेकिन दोनों ही प्रोग्रामिंग भाषाओ का ही इस्तेमाल करते है
दोस्तों आज हमने ऐप डेवलपमेंट के बारे में लगभग जानकारी प्राप्त की है जैसे इस एजुकेशन से हमें कितना लाभ हो सकता है अगर हम केवल बेसिक जानकारी या कोडिंग सीख कर भी ऐप डेवलपमेंट में एक इंटरशिप के आधार पर भी काम करते है तो भी हमें शुरूआती अच्छी इनकम मिल सकती है और हम धीरे धीरे एडवांस लेवल तक पहुंच जायेंगे
आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये और हमारी इस वेबसाइट पर विजिट करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !