दोस्तों आज के इस ऑनलाइन के युग में कम्प्यूटर और इंटरनेट ने लोगो का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है और आज लोग इनकी सहायता से ऑनलाइन के क्षेत्र में अपना करियर बना रहे है और इसी ऑनलाइन के क्षेत्र में अपने रूचि के अनुसार जॉब भी ढूढ़ रहे है तो फिर यह आर्टिकल आपके अच्छा साबित होने वाला है क्योकि आज हम इस पोस्ट में फ्रंट-एंड डेवलपमेंट के बारे में जानकारी हासिल करने वाले है फ्रंट-एंड डेवलपमेंट की सहायता से आप अपनी रुचि के अनुसार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से जॉब कर सकते हो और इसमें आप अच्छी सैलरी भी प्राप्त कर सकते हो फ्रंट-एंड डेवलपमेंट आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है ।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको यह बताना चाहते है कि फ्रंट-एंड डेवलपर बनने के लिए आपको कौन-कौन से टूल्स और कौशल की आवश्यकता होती है। हम इस आर्टिकल में फ्रंट-एंड डेवलपमेंट के लिए आवश्यक भाषाएँ , क्लासेस , सर्टिफिकेट और डिप्लोमा के बारे में भी बात करेंगे फ्रंट-एंड डेवलपमेंट क्या है ? फ्रंट-एंड डेवलपमेंट कैसे सीख सकते है ? फ्रंट-एंड डेवलपमेंट कहाँ से सीख सकते है ? और अपने करियर को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं ? और फ्रंट-एंड डेवलपमेंट में आपको कौन-कौन से रोजगार के अवसर मिल सकते हैं साथ ही, हम फ्रंट-एंड डेवलपर बनने के सारे सवालो का जवाब जानेंगे ।
फ्रंट-एंड डेवलपमेंट क्या है :-
दोस्तों फ्रंट-एंड डेवलपमेंट का मतलब होता है वेबसाइट बनाना एक फ्रंट-एंड डेवलपर वेबसाइट का इंटरफेस तैयार करता है वेबसाइट को डिजाइन करता है जब हम किसी भी सर्च इंजन में जो भी वेबसाइट देखते हैं, तो हम उसकी इंटरफ़ेस के साथ साथ उसका यूज भी करते तो उस वेबसाइट की डिजाइन और फ्रंट-एंड डेवलपमेंट इस इंटरफ़ेस को डिज़ाइन करने और बनाने का काम करता है यह डेवलपमेंट प्रक्रिया में ( HTML ) , ( CSS ) और ( JAVASCRIPT ) का प्रयोग करके वेबसाइट मेकिंग का काम होता है ।
फ्रंट-एंड डेवलपर के लिए आवश्यक कौशल :-
फ्रंट-एंड डेवलपमेंट के लिए भाषाएँ :-
फ्रंट-एंड डेवलपमेंट में मुख्यत: तीन भाषाएं हैं :- HTML, CSS, और JavaScript और इसी के साथ ही HTML कोडिंग की शुरआत की सबसे पहली भाषा है जिसकी सहायता से हम वेबसाइट का स्ट्रेक्चर तैयार कर सकते है और उसी स्ट्रेक्चर को CSS की सहायता से वेबसाइट को अच्छे से सजाने के लिए CSS का उपयोग होता है और JavaScript वेबसाइट के सभी पेज को गति प्रदान करने और अच्छे रूप से करवाने के लिए उपयोग होता है ।
HTML हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज :- फ्रंट-एंड डेवलपमेंट सीखने के लिए सबसे पहले हमें HTML भाषा से शुरुआत करनी होती है क्योकि वेब डेवलपमेंट और ऐप डेवलपमेंट HTML की सबसे बड़ी भूमिका होती है यह भाषा यूजर को वेबसाइट के स्टेक्चर को समझने में आसानी होती है अच्छे से मार्कअप भाषा का ज्ञान हों हम वेब पेजों को सही तरीके से सेट कर सकते है और यूजर को हम बेहतर इंटरफेस प्रदान कर सकते है ।
CSS कैस्केडिंग स्टाइलशीट :- फ्रंट-एंड डेवलपमेंट में हम HTML के साथ – साथ हमें अच्छा CSS का भी ज्ञान होना जरुरी है क्योकि हम HTML के जरिये वेबसाइट का स्टैक्चर या ढांचा तो तैयार कर लेते है लेकिन उसी वेबसाइट को और आकर्षित बनाने के लिए हमें CSS भाषा की जरुरत होती है CSS की मदद से हम वेबसाइट के अंदर यूज़ होने वाले सेक्शन को डिजाइन करने में CSS का इस्तेमाल होता है और वेबसाइट का लेआउट , स्टाइल तथा रंगो को अच्छे से नियंत्रण करके वेबसाइट को अच्छा लुक दे सकते है ।
JAVASCRIPT जावास्क्रिप्ट :- एक अच्छे फ्रंट-एंड डेवलपर होने से का मतलब है की आप अपने ज्ञान की क्षमता से JavaScript का उपयोग करके वेबसाइट को अच्छे से विकसित कर सकते है JavaScript की मदद से हम वेबसाइट में अलग पेज से लिंक कर सकते वो भी बिना लोडिंग के और नये विकल्प ऐड करके अपनी वेबसाइट को और खूबसूरत बना सकते हैं ।
फ्रंट-एंड डेवलपर के लिए अन्य कौशल :-
BOOTSTRAP :- दोस्तों यह HTML , CSS और JAVASCRIPT इन भाषाओं पर आधारित एक फ्री और ओपन सोर्स फ्रेमवर्क है जिसका उपयोग करके डेवलपर वेबसाइट का फ्रंट-एंड इंटरफेस तैयार करने के लिए यूज करते है और इस फ्रेमवर्क में पहले से ही टेम्प्लेट और क्लासेज़ का बड़ा संग्रह तैयार होता है जिसके प्रयोग से डेवलपर बड़ी आसानी से वेबसाइट क्रिएट कर सकते है ।
डिजाइन कौशल :- एक अच्छे फ्रंट-एंड डेवलपर के लिए हमें डिजाइन का भी अच्छा ज्ञान होना जरुरी है इसकी सहायता से हम अपनी वेबसाइट या ऐप को यूजर के अनुसार अच्छा आकर्षित लुक दे सकते हैं इससे हमारी वेबसाइट को दूसरों से अलग बनाने में मदद करेगा यह समज लो की डिजाइन फ्रंट-एंड डेवलपर का अहम् हिस्सा है ।
React.js :- यह भी जावास्क्रिप्ट की ओपन सोर्स लाईब्रेरी है जो एक लोकप्रिय होने के साथ – साथ सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाली लाईब्रेरी है जिसका हम किसी भी वेब ऐप और ऐप डेवेलोपमेंट के लिए यूज किया जाता है ।
jQuery :- jQuery बहुत पहले से यूज की जाने वाली एक पुरानी लाईब्रेरी है जिसका उपयोग DOM , पेज को ऊपर निचे करने , माउस क्लिक में होने वाली समस्याओं को सही करने के लिए इस लाईब्रेरी उपयोग किया जाता है इसके अलावा इसमें AJAX भी शामिल होता है जिसके यूज से ऐप को डेवलोपमेन्ट में सभी समस्याओ का समाधान किया जा सकता है ।
Angular.js :- Angular.js यह एक जावास्क्रिप्ट की ओपन सोर्स फ्रेमवर्क है जो हमें सिंगल पेज एप्लिकेशन विकसित करने में सहायता मिलती है जो MVC ( Model-View-Controller ) मोडल पर आधारित है जो हमारे कोड को एक दूसरे मॉडलो को व्यवस्थित करके एप्लिकेशन डेवलपमेंट में ज्यादा हेल्प मिलती है ।
Node.js :- Node.js दोस्तों यह कोई जावास्क्रिप्ट की ना ही तो फ्रेमवर्क है और न ही कोई लाईब्रेरी है यह एक जावास्क्रिप्ट का ओपन सोर्स क्रॉस प्लेटफॉर्म है Node.js हमें जावास्क्रिप्ट को सर्वर साइड स्क्रिप्टिंग की अनुमति प्रदान करता है ।
दोस्तों हमें एक अच्छा डेवेलपर बनने के लिए इन प्रोग्रामिंग भाषाओं की जरुरत होती है वैसे तो एक फ्रंट-एंड डेवेलपर बनने के लिए हमें HTML , CSS और JAVASCRIPT को सीखने की ही जरुरत है लेकिन हमें एक प्रोफेशनल फ्रंट-एंड डेवेलपर बनने के लिए HTML , CSS और JAVASCRIPT इन भाषाओ के साथ – साथ हमें इन सभी भाषाओं की लाईब्रेरी और फ्रेमवर्क भी सीखने की जरुरत भी है ।
फ्रंट-एंड डेवलपमेंट के लिए शिक्षा :-
दोस्तों वैसे देखा जाय तो हमें फ्रंट-एंड डेवलपर बनने के लिए कोई खास शिक्षा व डिग्री की जरुरत नहीं है अगर आप 12th पास हो या फिर किसी भी डिग्री जैसे BA , B.sc या कोई अन्य डिग्री उसे कोई फर्क नहीं पड़ता अगर हमें कोडिंग का अच्छा ज्ञान है और कोडिंग व डेवलपर बनने की चाहत हो तो हम आसानी से ऑनलाइन व ऑफलाइन डेवलपमेंट का कोर्स करके अपने फ्रंट-एंड डेवलपर बनने के सपने को साकार कर सकते है ।
आपको अच्छी शिक्षा संस्थानों की खोज करना चाहिए जो हमें इस क्षेत्र में नवीनतम और अच्छी तकनीक सीखने में हमारी मदद कर सके यह संस्थाये हमें HTML, CSS, जावास्क्रिप्ट के साथ – साथ अन्य विशेषताओं का भी विशेष ज्ञान प्रदान करें जो हमें वेब डेवलपमेंट के लिए तैयार करेगी। इसके अलावा, आपको सर्टिफिकेशन प्राप्त करने का अवसर भी मिलेगा जो आपके करियर को आगे बढ़ाने में मदद करेगा ।
फ्रंट-एंड डेवलपमेंट सीखने के लिए प्लेटफॉर्म :-
दोस्तों फ्रंट-एंड डेवेलपर बनने के लिए हमें कोडिंग सीखना जरुरी है उसके लिए बहुत सारे प्लेटफॉर्म मौजूद है आप ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी तरीके से सीख सकते है या फिर किसी भी यूनिवर्सिटी से विशेष डिग्री भी ले सकते हो ।
आईटी शिक्षण संस्थानों में अध्ययन करना :- आईआईटी ( इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी) और आईएनआईटी (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंफ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) इन शिक्षण संस्थान में फ्रंट-एंड डेवलपमेंट का कोर्स करना हमारे लिए अच्छा होगा यह क्षेत्र हमें उच्चतम पाठ्यक्रम के साथ साथ उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षक और आधुनिक शिक्षण शैली प्रदान करते हैं जिससे हमें काफी हेल्प मिलती है और हम इन संस्थानों की सहायता से एक अच्छा फ्रंट-एंड डेवलपमेंट का कोर्स का कोर्स करके हमारे कोडिंग के सपने को साकार कर सकते है ।
वेबिनार में भाग लेना :- जैसे की दोस्तों आपको पता है की बहुत सारे शिक्षण संस्थान और कंपनियों द्वारा समय – समय पर वेबिनार का आयोजित किया जाता है जिसमे सभी कोर्स के बारे में सारी जानकारी दी जाती है मतलब अलग – अलग कोर्स का रोड मैप बताया जाता है जिससे हमें काफी सहायता मिलती है ताकि हम एक कोर्स चुन कर अपना कैरियर बना सके ।
अन्य प्लेटफॉर्म :- दोस्तों अन्य प्लेटफॉर्म की बात करे ब्लॉगिंग और यूट्यूब और ऑनलाइन वेबसाइट इन प्लेटफॉर्म का प्रयोग करके हम आसानी से फ्रंट-एंड डेवेलपर का कोर्स कर सकते है और इनके अलावा इन प्लेटफॉर्मो की सहायता से हम बिलकुल फ्री में सीख सकते है जैसे की ऑनलाइन भी बहुत सारी वेबसाइट उब्लब्ध है जो हमें ऑनलाइन के साथ – साथ हमें यह वेबसाइट फ्री कोर्स भी प्रदान करते है जिसकी सहायता हम आसानी से फ्रंट-एंड डेवेलपर का कोर्स करके अपने कैरियर बना सकते है ।
फ्रंट-एंड डेवलपमेंट में जॉब या स्कोप :-
दोस्तों वैसे देखा जाय तो फ्रंट-एंड डेवलपमेंट में भी जॉब के लिए बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध है और फ्रंट-एंड डेवलपमेंट सीखने के बाद आसानी से जॉब मिल जाती है क्योकि की आज के इस ऑनलाइन की दुनिया में फ्रंट-एंड डेवलपमेंट का स्कोप और भी ज्यादा बडा है हां यह बात सही है की अभी का समय AI का है और फ्रंट-एंड डेवलपमेंट का लगभग सारे वर्क AI के सहारे डेवेलप कर सकते है फिर भी बहुत सारी ऐसी कम्पनियाँ है जो आज भी फ्रेश और एम्प्लॉई के कंटेंट पर अपने बिजनेस को आगे बडा रहे है इसीलिए फ्रंट-एंड डेवलपमेंट का स्कोप अच्छा है ।
फ्रंट-एंड डेवलपमेंट के जॉब सर्च प्लेटफॉर्म :-
दोस्तों हमें फ्रंट-एंड डेवलपमेंट का पूरा कोर्स करने के बाद या फिर तैयारी को और मजबूत करने के लिए हमें हमें जॉब या इंटरशिप वेबसाइट की और भी ध्यान रखना की आवश्यकता होती है जो हमें वर्तमान में चल रही जॉब्स या नौकरी के बारे में जानकारी उपलब्ध करा सके इसके लिए कुछ वेबसाइट जो हमें जॉब्स दिला सके वो टूल्स व प्लेटफॉर्म जो इस प्रकार है :-
LinkedIn :- LinkedIn के प्लटफॉर्म का भी काफी बड़ा नेटवर्क है जहां पर वेब और टेक्नोलॉजी के फिल्ड में जॉब्स सर्च का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है यहाँ पर हम अपनी प्रोफाइल बना सकते है और हम अपने कौशल को सार्वजनिक कर सकते है और अपना नेटवर्क बढ़ाने के लिए अनुभवी लोगो के साथ जुड़ सकते है तथा उनसे विचार – विमर्श करके अपनी कुशलता को बढ़ा सकते है यहाँ पर हमारे द्वारा बनाये गए प्रोजेक्ट को जोड़ सकते है अपने कार्य को लोगो व अन्य कंपनियों के साथ शेयर कर सकते है ।
Indeed :- यह प्लेटफॉर्म भी LinkedIn की तरह ही काम करता है यहाँ पर भी अपनी प्रोफाइल बना कर अपने रिज्यूमे को एड कर सकते है इस पर भी अपनी योग्यता के अनुसार जॉब सर्च कर सकते है जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है ।
इसी प्रकार बहुत सारे ऐसे प्लेटफॉर्म है जहाँ पर हम अपनी योग्यता और रूचि के अनुसार जॉब ढूढ़ सकते है वहाँ पर अपनी प्रोफाइल बनाकर लोगो के साथ जुड़कर अपनी प्रोफाइल को और बेहत्तर कर सकते है और अपने कार्य के प्रति सलाह ले सकते है कुछ प्लेटफॉर्म इस प्रकार है :- Naukri.com , Glassdoor , Time jobs , Upwork , Hired , apna , freshersworld.com यहाँ आप विजिट कर बेस्ट जॉब्स प्राप्त कर सकते हो ।
Intern Shala :- यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहाँ पर हम फ्रंट-एंड डेवलपमेंट की बेसिक जानकारी हासिल करके इंटरशाला पर अपनी योग्यता के अनुसार प्रोफाइल बना कर कोई भी कम्पनी जो ऐसे एम्प्लॉय हायर करती हो जो फ्रेशर हो और अपना कैरियर फ्रंट-एंड डेवलपमेंट के क्षेत्र में बनाना चाहता हो ऐसे कैंडिडेट को इंटरशाला इंटरशिप ऑफर करती है कहने का मतलब यह की कुछ सैलेरी के साथ -साथ सिखाने का भी कार्य होता है जिसे हमें काफी लाभ मिलता है ।
फ्रंट-एंड डेवलपमेंट की सैलरी :-
दोस्तों फ्रंट-एंड डेवलपमेंट के फिल्ड में जाने से पहले या सीखने के बाद में सबसे ज्यादा अपने मन में चलने वाला सवाल यही होता है की फ्रंट-एंड डेवलपमेंट में हमारी सैलरी क्या होगी इस सवाल का जवाब यही है की फ्रंट-एंड डेवलपमेंट की सेलरी कोई फिक्स नहीं है जितना अच्छा नॉलेज होगा उतनी ही ज्यादा सेलरी होगी कहने का मतलब यह की अगर आप इंटरशिप के आधार पर किसी कम्पनी में काम करते हो तो आपकी सेलरी 5 – 10 हजार के बीच होगी और अगर आपको नॉलेज अच्छा है तो आपकी सैलरी 15 हजार से 25 हजार तक होगी इसके अलावा अगर आपको 4 से 5 साल का एक्सपीरियंस है तो आपकी 50 हजार से ज्यादा होगी इस प्रकार सैलरी रहेगी ।
सारांश
हमने आज इस ब्लॉग में देखा की फ्रंट-एंड डेवलपर क्या होता है इसके लिए कौन कौनसे जरुरी टूल्स होते है कितनी भाषाओं की आवश्यकता होती है डिग्री कौनसी चाहिए तथा यह जाना की फ्रंट-एंड डेवलपमेंट का कोर्स कहाँ से और कैसे कर सकते है इनके अलावा हमने जॉब्स प्लेटफॉर्म भी देखे जहाँ हम मन पसंद जॉब या इंटरशिप कर सकते है इसीलिए दोस्तों फ्रंट-एंड डेवलपमेंट बनना एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है आपके लिये जहाँ पर आप वेबसाइट और वेब ऐप्स डेवेलप कर सकते हो व इनको डिज़ाइन और विकसित कर सकते हैं ।
दोस्तों इस आर्टिकल पर विजिट करने के लिए और पूरा पढ़ने के लिए आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो और अन्य कोई सवाल हो तो कंमेंट में जरूर बताये !