दोस्तों आज के आर्टिकल में WHAT IS OPTION TRADING | ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है | ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाये के बारे में सभी जानकारी लेने वाले है वो भी हिंदी में ।
दोस्तों हमने ट्रेडिंग के बारे में बहुत जगह पढ़ा और सुना भी है और हमारे ब्लॉग के पिछले आर्टिकल What is trading में भी ट्रेडिंग की विस्तार से जानकारी हासिल की है यह ऑप्शन ट्रेडिंग भी ट्रेडिंग का ही एक प्रकार है तो आज के इस आर्टिकल में हम what is option trading यानि ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे की ऑप्शन ट्रेडिंग क्या होती है ? ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे और कहाँ से सीख सकते है ? ऑप्शन ट्रेडिंग कौन कर सकता है ? इसमें कितना लाभ और कितनी हानि हो सकती है , ऑप्शन ट्रेडिंग के वह कौनसे नियम है जिनको हमें फॉलो करना जरुरी है इन सारे सवालों के जवाब आज के इस आर्टिकल में मिल जायेंगे ।
अगर आप भी ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में जानना चाहते हो और ऑप्शन ट्रेडिंग से लाभ प्राप्त करना चाहते हो आज के इस आर्टिकल को पूरा रीड जरूर करे आपके सारे डाउट क्लियर हो जायेंगे और में आशा करता हूँ की आज के इस आर्टिकल को समझने के बाद आप यह जरूर समज लेंगे की ऑप्शन ट्रेडिंग करना हमारे लिए कितना फायदेमंद हो सकता है और कितना नुक्सान ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने में कितना समय लग सकता है ।
ऑप्शन ट्रेडिंग :-
WHAT IS OPTION TRADING ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है अब इसको समझते है ऑप्शन ट्रेडिंग एक तरह का कॉन्ट्रेक्ट होता है जिससे हम एक निश्चित समय और निश्चित मूल्य पर किया जाता है तथा इसी समयावधि और मूल्य पर किया गए किसी वस्तु के कॉन्ट्रेक्ट को हम बेच सकते है और खरीद कर अपने पास भी रख सकते है अगर इस कॉन्ट्रेक्ट को हम निश्चित समय पर नहीं खरीदते या बचते है तो कॉन्ट्रेक्ट के लिये दी गई राशि भी ऑर्नर अपने पास रख सकता है यही ऑप्शन ट्रेडिंग है ।
दोस्तों ऑप्शन ट्रेडिंग को और आसान भाषा में समझते है जैसे की कोई एक बिजनेस मेन है जो सेवाओं और वस्तुओ का आदान – प्रदान या क्रय विक्रय करता है उसे मार्केट और बिजनेस का अच्छा नॉलेज है वो किसी जमीन को देखता है और उसे खरीदने के बारे में सोचता है क्योंकि उसे पता है की इसी जमीन पर कुछ ही महीनों में मॉल बनने वाला है और आज जिस जमीन की कीमत लाखों में वो जमीन करोड़ों में बिकने वाली है लेकिन दूसरी और उसे यह भी डर है की अगर मॉल यहाँ नहीं बन कर किसी दूसरी जगह पर बन गया तो उस जमीन की मार्केट वैल्यू कम हो जायेगी ।
इस डर को दूर करने के लिये वो बिजनेस ऑप्शन ट्रेडिंग का यूज करता है यानि जमीन के मालिक से छः महीने के लिये कॉन्ट्रैक्ट करता है मतलब जमीन के मालिक को टोकन के रूप में एक लाख रूपए दे देता है और कहता है की छः महीने के अंदर वो जमीन खरीद लूँगा अब अगर जमीन का भाव ज्यादा भी हो जाता है तो भी जमीन को उसी मूल्य पर देना होगा जिस समय कॉन्ट्रेक्ट करते वक्त तय किये गये भाव में ही बिकेगी ।
अगर बिजनेस का जो डर था वही सही साबित हो जाये और उस जमीन पर मॉल नहीं बन कर किसी दूसरी जगह बन जाता है तो उस जमीन की कीमत और वैल्यू दोनों ही कम हो जायेगी इस परिस्थिति में कॉन्ट्रेक्टर के पास दो ऑप्शन रहते है या उस जमीन को खरीद कर लाखों का नुकसान करवा ले नहीं तो टोकन के रूप में दिये गये पैसों का नुकसान कर ले क्योंकि कॉन्ट्रैक्ट के रद होने पर उसके पैसे भी उस मालिक के पास ही रहता है जिसे टोकन के रूप में दिये गये थे ।
इसी प्रकार ऑप्शन ट्रेडिंग वर्क करता है जब हम स्टॉक मार्केट में किसी स्टॉक को खरीदते है तो हम एक विकल्प का चयन करते है और यह विकल्प एक निश्चित समयावधि में होता है जैसे एक सप्ताह से लेकर कुछ महीनो तक भी किया जा सकता है इसी अंतराल में हमें स्टॉक को खरीदना और बेचना होता है तभी लोग कहते है की ऑप्शन ट्रेडिंग में रिस्क ज्यादा होता है ।
ऑप्शन ट्रेडिंग के प्रकार :-
ऑप्शन ट्रेडिंग मुख्य रूप से दो प्रकार से कर सकते है जिन्हे हम कॉल ऑप्शन ( Call Option ) और पुट ऑप्शन ( Put Option ) के नाम जाना जाता है जिनके सहयोग से हम स्टॉक , इंडेक्स , सिक्यॉरिटी में ट्रेड कर सकते है ।
- Call Option :- कॉल ऑप्शन ट्रेडिंग का वह विकल्प है जिसमे हम स्टॉक को एक निश्चित समयावधि में और एक फिक्स मूल्य में खरीद सकते है कॉल ऑप्शन में हमें स्टॉक खरीदने का अधिकार तो मिलता है लेकिन यह हमें दायित्व नहीं देता मतलब मालिकाना हक़ नहीं मिलता है इसमें आखिरी तारीख स्टॉक की समाप्ति डेट होती है ।
कॉल ऑप्शन ट्रेडिंग को आसान भाषा में समझा जाय तो जब भी स्टॉक या इंडेक्स की प्राइज वैल्यू ऊपर जाती है तो हम कॉल ऑप्शन का प्रयोग करते है क्योंकि की हम सब को पता है की अगर हमें यह अनुमान है की किसी भी स्टॉक या इंडेक्स की प्राइज बढ़ने वाली है तभी हम खरीदने के विकल्प का चयन करते है ।
- Put Option :- पुट ऑप्शन ट्रेडिंग पूरी तरह से कॉल ऑप्शन के विपरीत कार्य करता है जैसे पुट ऑप्शन ट्रेडिंग का वह विकल्प है जिसमे हम स्टॉक को एक फिक्स समयावधि में और एक फिक्स मूल्य में बेच सकते है पुट ऑप्शन में हमें स्टॉक बेचने का अधिकार देता है ।
पुट ऑप्शन ट्रेडिंग को आसान भाषा में समझे पुट ऑप्शन का उपयोग हम तब करते है जब स्टॉक या इंडेक्स की प्राइज वैल्यू निचे जाने वाली होती है क्योंकि की हम सब को पता है की अगर हमें यह अनुमान है की किसी भी स्टॉक या इंडेक्स की प्राइज घटने वाली है तभी हम बचने के ऑप्शन का यूज करते है ।
इन दोनों ऑप्शनों में मुख्य अंतर यही है की कॉल ऑप्शन का प्रयोग बढ़ने पर करते है यानि स्टॉक की प्राइज वैल्यू ऊपर जाने पर कॉल ऑप्शन का यूज करते है और पुट ऑप्शन का प्रयोग हम घटने पर मतलब स्टॉक वैल्यू निचे जाने वाली होती है तब हम पुट ऑप्शन को प्रयोग में लेते है ।
ऑप्शन ट्रेडिंग कहाँ से और कैसे सीखे :-
WHAT IS OPTION TRADING और ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है को सीखने के लिये बहुत सारे प्लेटफॉर्म उपलब्ध है क्योंकि आज के इस इंटरनेट और ऑनलाइन के ज़माने में हर क्षेत्र में कंटेट की कोई कमी नहीं है किसी भी सोशल मिडिया के प्लेटफॉर्म देख लो सभी जगह आपको कंटेंट मिल जायेगा जैसे यूट्यूब पर , इंस्टाग्राम में , फेसबुक पेज में , ट्रेडिंग से रिलेटेड ब्लॉग और ऑनलाइन वेबसाइट कहने का मतलब यह की आपको ऑडियो , विडिओ , पॉडकास्ट , टेक्स्ट सभी संसाधन उपलब्ध है अब यह आपको तय करना है की आप कौनसी कैटेगरी में समझ सकते हो या सीख सकते हो ।
इसके अलावा ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने के लिए हम बिलकुल फ्री में भी सीख सकते है और पैसे देकर कोई ऑनलाइन या ऑफलाइन कोर्स भी कर सकते है आगे हम जानते है कुछ तरीको के बारे में जिसकी सहायता से हम ऑप्शन ट्रेडिंग सीख कर अपनी ट्रेडिंग की जरनी स्टार्ट कर सकते है ।
- ऑफलाइन क्लासेज या कोर्स :- ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने का सबसे बेहतरीन तरीका यही है की आप ऑफलाइन क्लासेज की सहायता से सीखने की कोशिश करे क्योकि यहाँ पर हमें एक – एक पॉइंट अच्छे से समझाया जायेगा और हमारे समझ में भी आयेगा मार्केट में बहुत सारी ऑफलाइन ट्रेडिंग कोचिंग संस्थान जिनकी हेल्प ले सकते हो लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात की आप पहले संस्थान की पूरी जाँच पड़ताल करने के बाद ही जॉइन करे ।
- सेमिनार और वर्कशॉप को ज्वाइन करे :- वर्कशॉप और सेमिनार में जाने का सबसे बड़ा फायदा यह है की यहाँ पर आपको अनुभवी ट्रेडर्स से मिलने और सीखने का मौका मिलता है तथा सेमिनार जॉइन करने से आपके ऑप्शन ट्रेडिंग का रोडमैप तैयार हो जायेगा मतलब आपकी बेसिक चीजें समझ में आ जायेगी ।
- बुक्स की सहायता से :- अगर अपने आप ऑप्शन ट्रेडिंग सीखना चाहते हो तो आप बुक्स का भी सहारा ले सकते हो यहाँ पर बुक्स में आपको चार्ट के साथ – साथ थ्योरी भी मिल जायेगी जिसे आप आसानी से रीड करके ऑप्शन ट्रेडिंग सीख सकते हो ।
- ऑनलाइन कोर्स :- दोस्तों अगर आप ऑफलाइन संस्थान जॉइन नहीं कर सकते तो ऑनलाइन कोर्स भी कर सकते हो इंटरनेट पर वेबसाइट के जरिये आपको ऑनलाइन कोर्स भी मिल जाएगा इसमें आपको कही जाने की जरुरत भी नहीं होगी क्योकि यह कोर्स आप घर बैठे भी कर सकते हो ।
- ब्लॉग की सहायता से :- इंटरनेट पर बहुत से ब्लॉग भी है जो केवल ऑप्शन ट्रेडिंग और ट्रेडिंग से सम्बंधित ही है जिसे आप ऑप्शन ट्रेडिंग सीख सकते हो जिसमे गहराई से बताया गया जिसका लाभ आप ले सकते हो वो भी बिलकुल फ्री
- यूट्यूब से सीखना :- ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने के लिए कही भी जाने की जरुरत नहीं आपको सारा कंटेंट यूट्यूब पर भी मिल जायेगा वो भी लाइव वीडियो और रिकॉर्डेड वीडियो दोनों में जिसमे आपको लाइव इंडेक्स , प्रॉफिट , चार्ट सब सिखाया और दिखाया जाता है तो फिर आप यूट्यूब की हेल्प से भी ऑप्शन ट्रेडिंग सीख सकते हो ।
- प्रेटिक्स करके सीखे :- ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने का सबसे अच्छा तरीका है की आप प्रेटिक्स करके सीखे इसमें आप पेपर ट्रेडिंग कर सकते हो पेपर ट्रेडिंग से मतलब है आप लाइव मार्केट को देख कर उसे एक कागज में कर सकते हो इसके अलावा मार्केट में बहुत सारे ऐप जो हमें प्रेटिक्स करने का मौका देते है यहाँ पर आपके ऐप में रजिस्टर करना है और डेमो ट्रेडिंग करना है इसमें आपको रियल पैसे नहीं लगाना है ऐप आपको फ्री कॉइन देगा जिसे आप मार्केट में लगा सकते हो और ट्रेडिंग को समझ सकते हो ।
ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करे :- ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए महत्वपूर्ण है आपका डीमैट अकाउंट होना इसीलिए सबसे पहले ऑनलाइन अपने मोबाइल में डीमैट अकाउंट खुलवाए खाता खोलने के बाद आप सीधे आप इंडेक्स और स्टॉक में ट्रेड कर सकते हो डीमैट खाता होता है जैसे हम बैंक में अपने पैसे जमा करने के लिए एक खाता खुलवाते है उसी प्रकार ट्रेडिंग में ट्रेड करने और पैसो का आदान – प्रदान करने के लिए डीमैट खाता होता है ।
ऑप्शन ट्रेडिंग करने के नियम :-
दोस्तों ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने के बाद हमें ट्रेडिंग की शुरुआत करने से पहले ऑप्शन ट्रेडिंग के कुछ नियम व कंडिशन है जिनका ध्यान रखना बहुत जरुरी है जैसे मार्केट में कब एंट्री लेना है , मार्केट से कब एग्जिट करना है , हमें स्टॉपलॉस का यूज़ कब करना चाहिए ऐसे कुछ नियम है जिनको फॉलो करके हम प्रॉफिटेबल ट्रेड कर सकते है और लॉस से बचकर हम मार्केट में लॉन्ग टाइम के लिए ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते है ।
मार्केट को समझने की कोशिश करे :-
सबसे पहले ऑप्शन ट्रेडिंग की शुरुआत करने से पहले मार्केट को अच्छी तरह से समझने की कोशिश जरूर करे जैसे मार्केट में स्टॉक के भाव कब ऊपर जाते है कब निचे आते है तथा मार्केट के बड़े – बड़े ट्रेडर्स को फॉलो करना इन बातों का ध्यान रखने से हमें ऑप्शन ट्रेडिंग करने काफी सहायता मिलेगी ।
ऑप्शन ट्रेडिंग में योजना बनाकर ट्रेड करे :-
दोस्तों ऑप्शन ट्रेडिंग में जाने से पहले ट्रेडिंग की एक पूरी रणनीति तैयार करे जैसे अपना बजट कितना है , कितने स्टॉक खरीदने है , कितने होल्ड पर रखने है , कब बेचना है , मार्केट में जाने और बाहर निकलने का समय कब है , स्टॉपलॉस का टारगेट कहाँ होना चाहिए इन सब बातों की एक योजना बना कर ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू करे ।
ट्रेडिंग में रिस्क को मैनेज करे :-
ऑप्शन ट्रेडिंग करते समय आपका ध्यान इस और भी होना चाहिए की आप रिस्क कहाँ तक ले सकते हो क्योंकि रिस्क और रिवार्ड दोनों एक ही सिक्के के दो पहलु है अगर हमें रिवार्ड अच्छा मिलता है तो हम रिस्क को भूल जाते है तो हमें भारी नुकसान भी हो सकता है अतः हमें रिस्क को मैनेज करना भी बेहद जरुरी है जैसे आपका बजट एक लाख का है तो आपका रिस्क केवल 2% ही होना चाहिए इसे ज्यादा नहीं ।
ऑप्शन ट्रेडिंग में स्टॉपलॉस का यूज़ करे :-
ऑप्शन ट्रेडिंग में स्टॉपलॉस का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है और इसका यूज़ करना भी उतना ही जरुरी है क्योंकि स्टॉपलॉस हमें ज्यादा नुकसान होने से बचाता है जैसे हमने मार्केट में ट्रेडिंग शुरू की और अचानक मार्केट में गिरावट आ जाती है और हमने स्टॉपलॉस का प्रयोग नहीं किया तो हमें बड़ा लॉस हो सकता है अगर हम स्टॉपलॉस का यूज करके ट्रेडिंग शुरू करते है और मार्केट गिर भी जाता है तो भी हमें लॉस तो होगा लेकिन ज्यादा नहीं होगा हमारे टारगेट के अनुसार ही होगा अतः जब ट्रेड करो स्टॉपलॉस का यूज़ जरूर करो ।
ऑप्शन ट्रेडिंग को अपना बिजनेस समझे :-
ऑप्शन ट्रेडिंग को केवल ट्रेडिंग सिस्टम न समझ कर इसे अपने बिजनेस की तरह देखे और हम सब को पता है की बिजनेस में कभी ज्यादा फ़ायदा होता है तो कभी नुकसान भी उठाना पड़ता है इसीलिए ऑप्शन ट्रेडिंग में मुनाफा होने पर ज्यादा खुश न होकर इसे और ज्यादा अच्छा करने की कोशिश करे और नुकसान होने पर निराश नहीं होना है अपनी गलती का विश्लेषण करके उसे सुधारने की कोशिश करे तथा हमेशा सीखने का ज्यादा प्रयास करे ।
इन सब नियमों को फॉलो करके आप ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू कर सकते हो वो अच्छे मुनाफा के साथ क्योंकि अगर आप नियमो को अच्छे से समझ लेते हो तो ऑप्शन ट्रेडिंग करना आसान हो जाता है ।
ऑप्शन ट्रेडिंग के टिप्स :-
- ऑप्शन ट्रेडिंग करते समय सबसे पहला ध्यान इस और होना चाहिए की आप ऑप्शन ट्रेडिंग की साइकोलॉजी को अच्छे से समझे अगर ट्रेडिंग साइकोलॉजी समझ में आ गई तो समझो की ऑप्शन ट्रेडिंग करना आपके लिए और भी आसान हो जायेगा ।
- ऑप्शन ट्रडिंग करते समय अपनी हद का ध्यान रखे अपनी पोजीशन के अनुसार ऑप्शन ट्रेडिंग करे ।
- ऑप्शन ट्रेडिंग करने से पहले पूरी तरह से अनालिसिस जरूर करे और अपने आप पर पूरा विश्वास होने के बाद ट्रेड शुरू करे ।
- एक दिन में अगर आपको प्रॉफिट हो रहा है फिर भी बार – बार ट्रेडिंग करने से बचे क्योंकि इससे आप भावनाओं में बह कर भारी नुकसान के शिकार हो सकते हो ।
- ऑप्शन ट्रेडिंग में स्टॉपलॉस और टारगेट दोनों को एक साथ लेकर ट्रेड शुरू करो दोनों में से जो भी पहले प्राप्त हो वही पर अपनी ट्रेड को पूरा करके मार्केट से एग्जिट ले लो ।
दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हमने WHAT IS OPTION TRADING ऑप्शन ट्रेंडिंग क्या है , ऑप्शन ट्रेंडिंग से पैसे कैसे कमाये की लगभग सारी इन्फॉर्मेशन प्राप्त की है ।
FAQ :-
सबसे आसान ट्रेडिंग कौनसी है ?
दोस्तों सबसे आसान ट्रेडिंग की बात करे तो इंट्राडे ट्रेडिंग और ऑप्शन ट्रेडिंग है जिन्हे आप सीख कर आसानी से ट्रेड कर सकते हो ।
ऑप्शन ट्रेडिंग जल्दी सीखने का तरीका कौनसा है ?
ऑप्शन ट्रेडिंग को सीखने के लिए पेपर ट्रेडिंग और डेमो ट्रेडिंग की सहायता से जल्दी सीखा जा सकता है ।
क्या ऑप्शन ट्रेडिंग करना रिस्की है ?
ऑप्शन ट्रेडिंग के दो पहलु है ट्रेड करना रिस्की भी और आसान भी है जैसे अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग को अच्छे से सीख लेते हो और सारे नियमों को फॉलो करते है तो इसमें रिस्क कम है अगर फॉलो नहीं करते हो तो बहुत ज्यादा रिस्की है ।
क्या हम ट्रेडिंग से प्रतिदिन कमा सकते है ?
जी हाँ बिलकुल सही बात है की हम ट्रेडिंग से रोज कमा सकते है लेकिन पूरी सावधानी से हमें ट्रेडिंग के सारे नियम फॉलो करने होंगे और एक योजना के साथ अगर हम ट्रेडिंग करे तो यह मुमकिन है ।
ऑप्शन ट्रेडिंग में नुकसान से कैसे बचे ?
ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए जैसे आप मार्केट में एंट्री लेते हो और अचानक मार्केट गिर जाता है तो आप हमेशा ट्रेड करने से पहले स्टॉपलॉस का प्रयोग करो इससे आप बड़े नुकसान से बच सकते हो ।
आज इस आर्टिकल में हमने क्या देखा :-
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की जैसे ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे कर सकते है ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीख सकते है ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए हमें कौन – कौनसे स्टेप फॉलो करना है ऑप्शन ट्रेडिंग से रेगुलर प्रॉफिट कैसे ले सकते है कहने का मतलब है की ऑप्शन ट्रेडिंग को जाना है ।
में आशा करता हूँ की आपको यह आर्टिकल ऑप्शन ट्रेडिंग को जानने में जरूर हेल्प करेगा और आपको पसंद भी आयेगा तथा ऑप्शन ट्रेडिंग से रिलेटेड अन्य कोई सवाल हो तो कमेंट में जरूर बताये ।
हमारे इस ब्लॉग में विजिट करने और आर्टिकल को पूरा रीड करने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद् !