हैलो दोस्तों आज का आर्टिकल SEO के बारे में होने वाला है और इस पोस्ट में हम SEO के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे और जैसे हम सब ने ऑनलाइन या इंटरनेट पर SEO के बारे में तो जरूर देखा है क्योकि यह हमारी वेबसाइट के लिए सबसे महत्वपुर्ण टॉपिक है अगर इनके बारे में जिन लोगो को पता नहीं है उन लोगो के लिए इंटरनेट पर काम करना वेस्ट के सम्मान है या फिर यह कह सकते हो की SEO के बिना तो हमारी वेबसाइट एक कोरे कागज के सम्मान है क्योकि सर्च इंजन ऑप्टिमाइज के माध्यम से ही हम हमारी वेबसाइट को लोगो तक पंहुचा सकते है अगर हम बिलकुल सही SEO की स्ट्रेटेजी का उपयोग करते है तो हमारी वेबसाइट या फिर किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए हमें अच्छा इम्प्रेशन प्राप्त होता है और हमारी वेबसाइट को काफी बढ़ावा मिलता है तथा यूजर का रिस्पॉन्स भी अच्छा मिलता है ।
दोस्तों हमने बहुत सारे ऐसे तरीके देखे जिसे ऑनलाइन के माध्यम से पैसे कमा सकते है जिसमे एक तरीका ब्लॉगिंग का भी है हमने ब्लॉगिंग के बारे में भी देखा था ब्लॉगिंग की सहायता से कैसे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है पूरी विस्तार से जानकारी हासिल की थी पिछले ब्लॉग में लेकिन आज के ब्लॉग में हम जानेगे की हम चाहे किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कार्य करे जैसे यूट्यूब हो , ब्लॉग हो , गूगल हो इनमे अगर हमें अच्छी खासी कमाई करनी है तो हमारी पोस्ट गूगल सर्च के टॉप रैंक पर आना जरुरी है इसके लिए SEO सबसे ज्यादा जरुरी है ।
अगर हमारी पोस्ट टॉप रैंक पर आती है तो उसे ट्रैफिक भी ज्यादा आता है और जितना ट्रैफिक ज्यादा आएगा उतनी कमाई ज्यादा होगी और हमें काफी फायदा भी होगा चाहे फिर वो कोई भी टॉपिक हो उससे सम्बंधित अगर कोई गूगल सर्च करता है तो सबसे पहले हमारी वेबसाइट या चैनल आना चाहिए तब जाकर के हमारी पोस्ट की वैल्यू बढ़ेगी ।
आज का आर्टिकल इसी टॉपिक के संबंध में है SEO कैसे करे , SEO क्या होता है SEO कैसे काम करता है SEO करने से हमें कितना लाभ मिलेगा और आप एक SEO एक्सपर्ट कैसे बन सकते हो इन सारे सवालो के जवाब आज इस आर्टिकल में आपको आज मिलने वाले है तो आइये दोस्तों SEO के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करते है ।
SEO क्या है :-
SEO क्या होता है SEO एक ऐसी तकनीक है जो हमारी वेबसाइट या ब्लॉग पोस्ट को सबसे ऊपर दिखाने में हमारी हेल्प करता है SEO की फुल फॉर्म है ( search engine optimization ) सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन होता है जिसका उपयोग वेबसाइट को टॉप या सबसे ऊपर गूगल सर्च में लाने का कार्य करता है इस तकनीक से हमारी वेबसाइट यूजर तक पहुंचाने में हमें काफी मदद मिलती है ।
SEO भी बहुत सारे कीवर्ड के साथ मिलकर कार्य करता है अगर हमारी वेबसाइट को भी SEO की सहायता से पहले नम्बर पर लाना है तो हमें इन कीवर्ड पर विशेष ध्यान रखना है जो इस प्रकार है वेबसाइट डिजाइन , वेबसाइट इमेजेज , टाइटल , कीवर्ड , फीचर्ड इमेज , लिंक्स बनाना यह ऐसे टूल है जो SEO के साथ मिलकर हमारी वेबसाइट को और फ़ास्ट तथा टॉप रैंक में लाने के लिए हमारी हेल्प करते है और हम भी अपने टारगेट यूजर तक अपनी वेबसाइट को आसानी से पंहुचा सकते है ।
SEO के लिए कीवर्ड खोज प्रक्रिया :-
दोस्तों हमें अपनी वेबसाइट और ज्यादा सर्च में लाने के लिए सबसे पहले हमें कीवर्ड रिसर्च को समझना बहुत जरुरी है क्योकि कीवर्ड के माध्यम से ही हम यह समझ पायेंगे की यूजर किस तरह से गूगल सर्च करते है यूजर अपनी आवश्यकता के लिए किस प्रकार के शब्दों को सर्च करते है हमें कीवर्ड पर पूरा रिसर्च करने के लिए कुछ कीवर्ड टूल्स का उपयोग करना जरूरी है जो हमारी कीवर्ड रिसर्च करने में हमारी मदद कर सकते है ।
- कीवर्ड रिसर्च के लिए कीवर्ड टूल्स का उपयोग करना –
- कीवर्ड रिसर्च करते समय यूजर के द्वारा किये गए सर्च को ध्यान में रखना –
- कीवर्ड ज्यादा कठिन ना हो इसका भी विशेष ध्यान रखना जरुरी है –
- गूगल की हेल्प से शब्दों के खोज करने पर जोर देना –
- अपनी वेबसाइट के टाइटल के अनुसार शब्दों की खोज पर कीवर्ड तैयार करना –
वेबसाइट के महत्वपूर्ण तथ्य को समझना :-
दोस्तों हमें अपनी वेबसाइट को SEO की श्रेणी में लाने के लिए वेबसाइट का विश्लेषण करना भी बहुत महत्वपूर्ण है हमें इस बात का भी ध्यान रखना जरुरी है की हम किस प्रकार का कंटेंट यूज कर रहे है हमारी वेबसाइट में जैसे वेबसाइट की डिजाइन इस प्रकार से तैयार करे की यूजर को पसंद भी आये और वेबसाइट को ढूंढने में यूजर को हेल्प मिल सके यूजर हमारी वेबसाइट की और आकर्षित हो सके ।
- वेबसाइट के डिजाइन को अच्छे से सेटअप करना –
- वेबसाइट के लिए अच्छा थीम चुनना –
- वेबसाइट पर लोडिंग स्पीड को ध्यान में रखना –
- वेबसाइट पर एक अच्छा लोगो डिजाइन करना –
- वेबसाइट के लिए जरुरी पेज तैयार करना –
मेटा टैग्स को समझे :-
दोस्तों मेटा टैग्स का मतलब समझे तो मेटा टैग्स एक ऐसी तकनीक है जिसमे वेबसाइट के सारे वेब पेजेज के HTML कोड को एकत्रित करने का टैग होता है मेटा टैग्स सबसे बड़ा काम यह होता है यह गूगल और अन्य सारे सर्च इंजन को हमारी वेबसाइट में जो भी कंटेंट होता है उसके बारे में यूजर को बताते है ज्यादातर मेटा टैग्स वेबसाइट के टाइटल , कीवर्ड और कंटेंट का विस्तार के बारे में होता है ।
स्थानीय SEO का महत्व :-
स्थानीय SEO से मेरा मतलब है अपने आसपास का क्षेत्र या यह कह सकते है स्थानीय SEO इसमें हम अपने फ्रेंड सर्किल या अपने आसपास के क्षेत्र के लोगो को टारगेट कर सकते है यह SEO ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से हो सकता है ऑनलाइन के माध्यम से हम अपनी वेबसाइट को पुरे ऑनलाइन को टारगेट कर सकते है लेकिन हमें केवल स्थानीय क्षेत्र को ध्यान में रखकर ही SEO करना होता है तो हम लोकल SEO का इस्तेमाल कर सकते है लोकल SEO में कुछ साधनो का प्रयोग कर सकते है ।
स्थानीय SEO करने लिए गूगल की और से गूगल माय बिजनेस एक फ्री सेवा मौजूद है जिसकी सहायता से हम स्थानीय SEO आसानी से कर सकते है और यह तकनीक हमें अपने बिजनेस को अपने टारगेट ग्राहक तक पहुंचाने में हमारी मदद करता है इससे हमें हमारी रैंकिंग अच्छी होने में हेल्प मिलती है ।
वेबसाइट के लिए लिंक्स का महत्व :-
हमें अपनी वेबसाइट के लिए और अच्छे से SEO फ्रेंडली बनाने और ट्रैफिक लाने के लिए लिंक्स के बारे में भी समझना जरुरी है लिंक्स हमारी वेबसाइट के सारे पेजो को एक दूसरे पेज को जोड़ने का कार्य करता है और हमारे वेबसाइट जिस भी पेज पर ट्रैफिक काम आता है या फिर कोई भी पेज अगर सर्च बार में नहीं आने की समस्या को हल कर देता है तथा हम अपनी वेबसाइट पर अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से लिंक्स बना कर गूगल सर्च ला सकते है लेकिन हम लिंक्स भी दो तरीके से क्रिएट कर सकते है ।
बाहरी लिंक्स की मदद से हम अपनी वेबसाइट पर दूसरे वेबसाइट से लिंक्स प्राप्त करके वेबसाइट को और अधिक मजबूत बना सकते है और ट्रैफिक भी अधिक प्राप्त कर सकते है और लिंक्स को अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर बाहरी लिंक्स का इस्तेमाल कर सकते है ।
आंतरिक लिंक्स की सहायता से हम अपने वेबसाइट में पेजेज को और आर्टिकल्स को एक दूसरे आर्टिकल और पेज से लिंक कर सकते है इससे यूजर को भी आसानी हो जाती है अगर यूजर को एक आर्टिकल रीड करते समय दूसरे संबंधित आर्टिकल को भी रीड करना हो तो हम आंतरिक लिंक की मदद से दूसरे पेज को उसके साथ मिला सकते है जिससे यूजर उसी पोस्ट के माध्यम से दूसरी पोस्ट पर पहुंच सके तथा आंतरिक लिंक्स से हमारी वेबसाइट की सर्च स्पीड और ट्रैफिक दोनों में इजाफा होगा ।
ऑन पेज SEO की प्रक्रिया :-
इस प्रकार के SEO में हम अपने वेबसाइट पर किया जाने वाला SEO है ऑन पेज SEO के माध्यम से हम अपनी वेबसाइट के डिजाइन और वेबसाइट के टेम्पलेट के अन्दर आता है जिसकी सहायता से हमें अपनी वेबसाइट की टॉप रैंक मिलने में मदद मिलती है तथा इस प्रकार के SEO से गूगल हमारी वेबसाइट को क्रोल करने और सर्च में दिखाने में हमारी हेल्प करता है ।
ऑन पेज SEO में महत्वपूर्ण बात यह की आप अपनी वेबसाइट में जैसे ही आर्टिकल लिखते हो तो उस आर्टिकल से सम्बंधित कीवर्ड पर विशेष ध्यान देवे तथा ब्लॉग पोस्ट को जहाँ तक हो सके SEO फ्रेंडली रखने की कोशिश रखे ।
ऑन पेज SEO करने के कुछ तरीके जो इस प्रकार है :-
वेबसाइट डिजाइन सबसे पहले हमें SEO करते समय इस बात का ध्यान रखना है की हमारी वेबसाइट की डिजाइन इस प्रकार की जाय की यूजर के विजिट करने पर यूजर को वेबसाइट सरल लगे आर्टिकल पढ़ने में आसानी हो या फिर अगर आपकी वेबसाइट किसी बिजनेस के लिए हो तो प्रोडक्ट को सही क्रम में सेट करे ताकि यूजर को देखने में अच्छा लगे कहने का मतलब यह की वेबसाइट सुन्दर और आकर्षित करने वाली हो ।
अपनी वेबसाइट के रन होने की स्थिति पर भी ध्यान रखे क्योकि अगर हमारी वेबसाइट की स्पीड अच्छी नहीं होने पर विजिटर अन्य वेबसाइट पर मूव कर जायेंगे इससे भी हमारी वेबसाइट पर बुरा प्रभाव पड़ता है अत: अपनी वेबसाइट की स्पीड बढ़ाने के लिए इन पॉइंट पर का यूज करे जैसे कम प्लगइन का इस्तेमाल करे , साधारण व आकर्षित थीम चुने ,और वेबसाइट पर यूज की गई फोटो की साइज भी कम से कम रखे ।
ऑफ़ पेज SEO :-
दोस्तों ऑफ पेज SEO का मतलब होता है की हमारी वेबसाइट के बाहर से किया गया प्रमोशन ही ऑफ पेज SEO कहलाता है अथार्त अगर हम हमारी वेबसाइट पर और ज्यादा ट्रैफिक लाने के लिए हमें अपनी वेबसाइट को हर उस प्लेटफॉर्म पर जाकर प्रमोशन करना है जहाँ से हम ऑडियंस को टारगेट कर सके इसके लिए बहुत सारे प्लेटफॉर्म और तरीके मौजूद है जिन्हे हम अपना सकते है और अपनी वेबसाइट की और अच्छी रैंक में ला सकते है ।
सोशल मीडिया SEO की सहायता :-
सोशल मीडिया हम अपनी वेबसाइट के लिए सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बना कर अपनी वेबसाइट के बारे में बता सकते है जैसे इंस्टाग्राम पेज बना कर , फेसबुक पर अकाउंट बना कर , गूगल पर अपनी वेबसाइट का ऐड चला कर , किसी डिजिटल मार्केटर को हायर करके हम अपनी वेबसाइट का प्रमोशन सोशल मीडिया के द्वारा कर सकते है और सोशल मीडिया SEO का उपयोग कर सकते है ।
बैक लिंक्स बना कर SEO करे :-
बैक लिंक बना कर हम अपनी वेबसाइट के प्रमोशन मे एक तरीका यह भी अपना सकते है की किसी दूसरे की वेबसाइट पर उनके कमेन्ट मे अपनी वेबसाइट का लिंक दे सकते है तथा इसके अलावा किसी भी यूट्यूब चैनल या फिर अन्य किसी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर जाकर उनके कमेन्ट बॉक्स मे अपनी वेबसाइट का लिंक देकर अपनी वेबसाइट पर ट्राफिक ला सकते है ।
सभी सर्च प्लेटफॉर्म में वेबसाइट को सबमिट करना :-
सर्च इंजन मे सबमिट करना अपनी वेबसाइट को जिस प्रकार हम गूगल सर्च कंसोल मे सबमिट करते है उसी प्रकार ही हम इंटरनेट पर जीतने भी वेब ब्राउजर मोजूद है उन सब मे जाकर अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन मे सबमिट करना होगा जिससे भी हमे काफी फायदा हो सकता है ।
अन्य :-
इनके अलावा और कुछ महत्वपूर्ण बिंदु है जो हमारी वेबसाइट को ऑफ पेज SEO करने में हमारी हेल्प कर सकते है जैसे Guest Posting , Image , blog , article , bookmark website , Document इन सब का submission करना होता है जिससे हमारी वेबसाइट पर रियल ट्रैफिक आने की संभावना ज्यादा होती है ।
टेक्नीक SEO की प्रक्रिया :-
तकनीक SEO की मदद से हम अपने वेबसाइट पर सफल रणनीति तैयार कर सकते है और अपनी वेबसाइट के लिए खोज इंजनों को और बेहतर बना सकते है और इससे रेंकिग को सुधार सकते है इस प्रकार के SEO में हम अपनी वेबसाइट में मोबाइल विजिबलिटी पर ध्यान रखना , Crawling , इंडेक्स करना , लोडिंग स्पीड पर ध्यान रखना , सर्च इंजन में साइट मैप सबमिट करना यह कुछ टेक्निक SEO के तरीके है जिससे आप अपनी वेबसाइट को और अच्छे से दिखा सकते हो ।
आखिर SEO कैसे करते है :-
दोस्तों वैसे देखा SEO जाय करने की सारी प्रक्रिया हमने ऊपर के टॉपिक्स में लगभग कवर कर ली है लेकिन फिर भी हम शॉर्ट में जान लेते जिससे हमें अपनी वेबसाइट को और अच्छे से SEO कर सकते है ।
1 | हमें सबसे पहले अपने ब्लॉग के लिए बेस्ट क़्वालिटी की वेब होस्टिंग और अच्छा डोमेन नाम खरीदना होगा |
2 | एक अच्छा थीम चुनें जो दिखने में सरल हो और यूजर को आकर्षित करने वाली हो |
3 | जिस भी टॉपिक पर आर्टिकल लिखना हो उसके अनुसार पहले कीवर्ड रिसर्च जरूर करे |
4 | कीवर्ड रिसर्च के अनुसार अच्छा हैडिंग लिखे जिससे आर्टिकल का पूर्वानुमान हो जाये |
5 | आर्टिकल के लिए अच्छा टाइटल के साथ साथ अच्छा डिस्क्रेप्शन लिखे |
6 | हमें अपने ब्लॉग के आर्टिकल के लिए मेटा टैग का यूज जरूर करे |
7 | ब्लॉग की वेबसाइट की डिजाइन को सरल और यूजर को आकर्षित करने वाली रखे |
8 | वेबसाइट की स्पीड का भी ध्यान रखे कही ज्यादा लॉन्डिंग की वजह से कही स्पीड कम न हो जाये |
9 | ब्लॉग आर्टिकल के लिए फीचर्ड इमेज और अन्य इमेज जरूर लगाए और वो भी एसईओ फ्रेंडली हो |
10 | आर्टिकल के URL को SEO फ्रेंडली बनाने की कोशिश करे |
11 | ब्लॉग आर्टिकल के लिए मेटा टैग का भी यूज करे |
12 | अपनी ब्लॉग वेबसाइट को सभी सर्च प्लेटफॉर्म पर सबमिट जरूर करे |
13 | अपनी वेबसाइट को सभी सोशल मीडिया पर अच्छे से प्रमोशन करे |
14 | आर्टिकल के बैकलिंक बना कर भी प्रमोशन कर सकते है |
15 | ब्लॉग वेबसाइट के लिए Sitemap बनाने के साथ – साथ robots.txt फाइल भी बनाए |
16 | फिर सबसे बड़ी बात यह की ब्लॉग वेबसाइट पर रोजाना पोस्ट करते रहिये |
आज के आर्टिकल में हमने क्या सीखा :-
दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने अपने ब्लॉग वेबसाइट को और बेस्ट बनाने के लिए और टॉप रेंक पर लाने के लिए हमें SEO के बारे में पूरी तरह जानना जरुरी होता है इसलिए इस आर्टिकल SEO करने सारे तरीको के बारे में हम विस्तार से जानने की कोशिश की है ।
दोस्तों हमारे आर्टिकल पर विजिट करने के लिए और पूरा पढ़ने के लिए आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद !